बड़गांव । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला स्थित महला जंगल में गुरुवार को बीएसएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ स्थल के आसपास 27 बम बरामद किए गए।
बड़गांव । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला स्थित महला जंगल में गुरुवार को बीएसएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ स्थल के आसपास 27 बम बरामद किए गए।
बालोद । बालोद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय देश के मन में एक तस्वीर स्पष्ट है। वह है नीति और नियत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव लड़ रही पार्टी को जीताने के लिए, लेकिन हम चुनाव लड़ रहे हैं देश के लिए। कांग्रेस औऱ उसके साथी चुनाव लड़ रहे हैं खुली छुट्ट देने के लिए, जबकि हम आतंकियों को उनके पापों की सजा देने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही पीएम ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके साथी सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी मजबूर सरकार बनाने में लगे हैं, लेकिन हम मजबूत सरकार के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि जब मजबूत सरकार होती है तो दुनिया भी हमारी बात सुनती है। इसके साथ ही पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि जब सरकार मजबूत होती है तो आतंकवादी हमलों के बाद हम चुप नहीं बैठते, बल्कि घर में घुसकर मारते हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवादियों और माओवादियों को बाहर निकालने के लिए सफल प्रयास किया है। लेकिन कांग्रेस को इन जवानों की चिंता नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह सरकार में आती है तो वह जवानों के रक्षा कवच को हटा देगी। ये लोग सेना के जवानों को निहत्थे बनाना चाहते हैं। कांग्रेस ने जनता से पूछा कि आपको चौकीदार की सरकार चाहिए या भ्रष्टाचारियों की बारात चाहिए।इसके साथ ही पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए किसान निधि योजना के माध्यम से उनके खातों में राशि भेज रही है, लेकिन यहां की सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ के किसानों को उसका लाभ नहीं मिलन रहा है।
सुकमा । सुकमा में 9 वारंटी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पोलमपल्ली में आत्मसमर्पण ने समर्पण किया है। बताया जा रहा है कि सभी नक्सलियों के खिलाफ स्थाई वारंट दर्ज है। सभी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर यह कदम उठाया है। सुकमा एसपी बी.एस. मरावी ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि सरकार की लगातार कोशिश है कि नक्सली समर्पण करें और मुख्यधारा से जुड़ें। इसी क्रम में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
कोरबा । शहर में लगातार लूट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही से लूट की घटना सामने आयी है. हितग्राही एक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक से 45 हजार रूपए निकाल अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान बाइक सवार नकाब पोश ने तेजी से बाइक चलाकर झपट्टा मार पैसों को छीन लिया. और तुरंत ही मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट चुकी है ।
टीपी नगर इलाके के सीएसईबी चौकी से महज कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े बाईक सवार एक नकाबपोश ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।
लूट के शिकार हुए ननकी प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव से 5 से 6 लोग बैंक से पैसा निकालने आए हुए थे. इस दौरान बैंक से 45000 रूपए निकाल कर गमती में बांधकर अपने गले पर लपेटे हुए घऱ जा रहा था. बैंक से निकलते ही महज कुछ ही दूरी पर बाइक सवार नकाबपोश तेज रफ्तार आया और पीछे से झपट्टा मार रकम ले भागा. घटना के बाद ननकी प्रसाद और उसके अन्य साथी लुटेरे को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह उसके हाथ नहीं आया ।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372