Tuesday, 21 October 2025

कोरिया । छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे) को एक और बड़ा झटका लगा है। कोरिया जिलाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बताया रहा है लखनलाल पार्टी के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने से नाराज थे जिसकी वजह से उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ दी।
मनेनद्रगढ़ विधानसभा से जनता कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ चुके है लखनलाल। सुप्रीमो अजीत जोगी के फैसले पर नाराजगी जताते हुए लखन श्रीवास्तव ने कहा कि देश के निर्णायक चुनाव में करेंगे योग्य उम्मीदवार का चयन।

पेंड्रा । पेण्ड्रा थाने में बलात्कार के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं जिसमें दो नाबालिक बच्चियों से कुकृत्य को अंजाम दिया गया. नाबालिग के परिजनों ने पेण्ड्रा थाना आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है ।
जिसमें पुलिस ने बलात्कार के आरोपी बासना अगरिया को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.वही दूसरे मामले में अपने घर के बाहर खेल रही नाबालिक बच्ची को मोहल्ले में ही रहने वाला किशोर बहला फुसलाकर एकांत में ले गया और उससे बलात्कार किया और जब नाबालिक अपने घर पहुंची तो परिजनों को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाना पेण्ड्रा में दर्ज कराई.जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।
पेण्ड्रा थाना प्रभारी रामावतार पटेल ने जानाकरी देते हुए कहा कि-
आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं दोनों ही केस में धारा 376 IPC  पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

दन्तेवाड़ा । लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को वोटिंग होना है. जिसके लिए प्रशासन बीएलओ द्वारा दन्तेवाड़ा जिले में मतदाता पर्ची मतदाताओं के पास तक पहुँचा रहा है. जिससे मतदान करने में आसानी हो, लेकिन बांटी जा रही पर्ची में 11 अप्रैल की जगह 18 अप्रैल लिखकर बांटा जा रहा है ।
मतदाताओं को गलत जानकारी देने की वजह से चुनाव दिनांक को लेकर भ्रामकता बनी हुई है. बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 अप्रैल को मतदान होने का एलान चुनाव आयोग ने पहले ही घोषित कर दिया. ऐसे में लोगों के पास भ्रमक जानकारी पहुंचने से भ्रम की स्थिति बनी हुई है ।
तारीख सुधार कर बांटी जा रही पर्ची
इस मामले में दन्तेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा का कहना है कि इस तरह की जानकारी निकलकर सामने आ रही है जिससे गलत तरीख के नाम से मतदाता पर्ची बंट गई है. अब उस पर तारीखे सुधारकर बंटवाया जा रहा है ।

कांकेर । लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. फोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए हैं वहीं दो जवान घायल हो गए हैं. घटना पखांजूर मुख्यालय से करीब 35 किलोंमीटर दूर परतापुर थाने के मोहल्ला जंगल का है. गुरुवार सुबह सर्चिंग पर निकले बीएसएफ के जवानों पर आज सुबह नक्सलियों ने अचानक हमला बोल दिया. जहां पर जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. जिसमें एक जवान पी.राम कृष्णन मौके पर ही शहीद होने की खबर आ रही थी लेकिन ये आकड़ा अब बढ़कर 4 हो गया है. बीएसएफ के चार जवान शहीद हुए हैं. दो लोग गंभीर रूप से घाय हुए हैं.  जवानों का इलाज पखांजूर सिविल अस्पताल में चल रहा है ।
कांकेर  S.P. के.एल.ध्रुव ने इसकी  पुष्टि करते कहा है कि  परतापुर थाने के महला में हुए नक्सली हमले में चार  जवान  शहीद हो गए हैं,वहीं दो जवान घयाल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed