Tuesday, 21 October 2025

जशपुर ।  जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर कुंजारा एवं हल्दीमुंडा के बीच सौ मीटर का पुल बनाया जा रहा है, लेकिन यह पुल छह साल बाद भी नहीं बन पाया है. दरअसल, एक करोड़ 49 लाख 14 हजार की लागत से बनने वाला इस पुल का निर्माण कार्य 18 मार्च 2013 को प्रारंभ हुआ था, जिसे ठेकेदार को 31 मार्च 2016 को पूरा करना था. लेकिन ठेकेदार ने अधूरा निर्माण कर छोड़ दिया है ।
गौरतलब है कि अंग्रेजों के जमाने का यह पुल संकरा व जर्जर है. इसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने इस पुल के ठीक बगल में नया पुल का निर्माण पिछले छह वर्षों से कराया जा रहा है.पुराने पुल में वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर पार करते हैं. न चाहते हुए भी वाहन चालक इसको पार करने के लिए मजबूर है,  इसके अलावा अन्य कोई विकल्प भी नहीं है. किसी व्यक्ति को यदि हल्दीमुण्डा, केरसई, सिंगीबहार, तपकरा एवं ओडिशा की ओर जाना है तो उसे इस पुल को पार करना मजबूरी है ।
निर्माण स्थल से हटा दिया साइन बोर्ड
छह साल पहले जब इस जगह पर पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. उस दौरान वहा एक साइन बोर्ड लगाया गया था, जिसमें ठेकेदार का नाम, लागत, कार्य प्रारंभ और निर्माण कार्य पूर्ण होने की तारीख लिखी हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद ही इस साईन बोर्ड को यहां से हटा दिया गया है. जिससे लोगों को यह जानकारी नहीं हो पाती है कि इस पुल का निर्माण कार्य कब पूरा होगा ।

धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आमपाली में खेत में पैरावट में लगी भीषण आग की चपेट में आने से एक मां और उसकी दुधमुही बेटी झुलस गए ।
जानकारी के मुताबिक गांव आमपाली निवासी हिरन बाई और उसका तीन साल का बच्चा अर्जुन घर में थे,तभी अर्जुन खेलते-खेलते घर के पास खेत में रखे पैरावट के पास पहुंच गया और माचिस से खेल रहा था तभी अचानक पैरावट में भीषण आग लग गई,आग की चपेट से अपने बेटे को बचाने खुद की चिंता किए बिना वो आग में झुलस गई. हिरन बाई की गोद में दुधमुही बच्ची भी आग की चपेट में आ गई ।
तत्काल 112 को फोन करके अस्पताल लाया गया.डॉक्टरों की माने तो 50 प्रतिशत जल चुकी हिरन बाई को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर करने का फैसला लिया गया है ।

बलौदाबाजार ।  जिले के ग्राम पंचायत खैरा में ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं. इसकी वजह है उनकों शौचालय निर्माण की राशि का नहीं मिलना. जिससे ग्रामीण आक्रोशित होकर समझाने आए तहसीलदार व सीईओ को चारों ओर से घेर लिया है. तहसीलदार की गाड़ी के सामने महिलाए धरने बैठ गई है ।
दरअसल यह पूरा मामला बलौदाबाजार जनपद पंचायत का है. गांव को ओडीएफ तो घोषित कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद अधिकांश घरों में अभी तक शौचालय बना ही नहीं है. जिन्होंने शौचालय बना भी लिया है उनको पैसे नहीं दिया गया है. जिस बात को लेकर ग्रामीण नाराज है. हालांकि इस दौरान वहां पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद हैं ।

महासमुंद । देश में इन दिनों आईपीएल का जोश लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आईपीएल सीजन आते ही प्रदेश भर में सट्टा खिलाने का दौर भी लगातार जारी है. राजधानी रायपुर के बाद अब महासमुंद में भी हाईटेक सट्टा का भांडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में 1 वकील सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पौने दो लाख रुपये नगदी सहित 30 लाख रुपये की सट्टा पट्टी भी जब्त की है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल में जिले के कई सफेद पोश लोगों की बातचीत के कॉल रिकार्डिंग और वाट्सअप चैटिंग मौजूद है ।
पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई मुखबीर की सूचना के आधार पर की है. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हाईटेक तरीके से राजस्थान राॅयल एवं कोलकत्ता नाईट राईडर के आईपीएल मैच में सट्टा लगवा रहै हैं. मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सुभाषनगर एवं इमलीभाठा इलाके में दबिश दी. जहां पुलिस ने दीपक ठाकुर और थानसिंह ठाकुर नाम के दो युवकों युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपी मोबाइल में मौजूद स्पेशल सट्टा एप्प से भाव जानकर मैच में पैसे लगवा रहे थे. मौके से पुलिस ने 1 लाख 75 हजार रुपये नगद, एलसीडी टीवी, टाटा स्काई सेटटॉप बॉक्स, 5 मोबाइल और एक डायरी जब्त की है ।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का धौंस
पुलिस के मुताबिक जिस दौरान पुलिस ने दबिश दी वहां मौजूद आरोपियों में से एक ने खुद को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का रिपोर्टर बताते हुए पुलिस को डराने और धमकाने की कोशिश भी की. पुलिस के मुताबिक इसके साथ ही सुभाष नगर इलाके के एक घर में दबिश देकर एक वकील सुरेश नसीने को भी गिरफ्तार किया है. नसीने के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल बरामद किया है, जिसमें आईपीएल मैच में सट्टा का भाव बताने वाले एप्पस डाउनलोड थे. जिसकी सहायता से आईपीएल मैच में सट्टा लगवाया जा रहा था. पुलिस ने नसीने के पास से 1000 रुपये भी जब्त किया है. वहीं साइबर सेल एवं कोतवाली की टीम ने जब आरोपियों के मोबाईल की जांच की तब वाट्सअप चैटिंग व काॅल रिकार्डिंग में शहर के कई ऐसे नामचीन लोग जो क्रिकेट मैच के सट्टे के गोरख धंधे में संलिप्त है ।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed