- छत्तीसगढ
- Posted On
छह साल में भी नहीं बन पाया 100 मीटर का पुल, जान जोखिम में डाल पार कर रहे वाहन चालक…
जशपुर । जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर कुंजारा एवं हल्दीमुंडा के बीच सौ मीटर का पुल बनाया जा रहा है, लेकिन यह पुल छह साल बाद भी नहीं बन पाया है. दरअसल, एक करोड़ 49 लाख 14 हजार की लागत से बनने वाला इस पुल का निर्माण कार्य 18 मार्च 2013 को प्रारंभ हुआ था, जिसे ठेकेदार को 31 मार्च 2016 को पूरा करना था. लेकिन ठेकेदार ने अधूरा निर्माण कर छोड़ दिया है ।
गौरतलब है कि अंग्रेजों के जमाने का यह पुल संकरा व जर्जर है. इसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने इस पुल के ठीक बगल में नया पुल का निर्माण पिछले छह वर्षों से कराया जा रहा है.पुराने पुल में वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर पार करते हैं. न चाहते हुए भी वाहन चालक इसको पार करने के लिए मजबूर है, इसके अलावा अन्य कोई विकल्प भी नहीं है. किसी व्यक्ति को यदि हल्दीमुण्डा, केरसई, सिंगीबहार, तपकरा एवं ओडिशा की ओर जाना है तो उसे इस पुल को पार करना मजबूरी है ।
निर्माण स्थल से हटा दिया साइन बोर्ड
छह साल पहले जब इस जगह पर पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. उस दौरान वहा एक साइन बोर्ड लगाया गया था, जिसमें ठेकेदार का नाम, लागत, कार्य प्रारंभ और निर्माण कार्य पूर्ण होने की तारीख लिखी हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद ही इस साईन बोर्ड को यहां से हटा दिया गया है. जिससे लोगों को यह जानकारी नहीं हो पाती है कि इस पुल का निर्माण कार्य कब पूरा होगा ।



धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आमपाली में खेत में पैरावट में लगी भीषण आग की चपेट में आने से एक मां और उसकी दुधमुही बेटी झुलस गए ।
बलौदाबाजार । जिले के ग्राम पंचायत खैरा में ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं. इसकी वजह है उनकों शौचालय निर्माण की राशि का नहीं मिलना. जिससे ग्रामीण आक्रोशित होकर समझाने आए तहसीलदार व सीईओ को चारों ओर से घेर लिया है. तहसीलदार की गाड़ी के सामने महिलाए धरने बैठ गई है ।
महासमुंद । देश में इन दिनों आईपीएल का जोश लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आईपीएल सीजन आते ही प्रदेश भर में सट्टा खिलाने का दौर भी लगातार जारी है. राजधानी रायपुर के बाद अब महासमुंद में भी हाईटेक सट्टा का भांडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में 1 वकील सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पौने दो लाख रुपये नगदी सहित 30 लाख रुपये की सट्टा पट्टी भी जब्त की है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल में जिले के कई सफेद पोश लोगों की बातचीत के कॉल रिकार्डिंग और वाट्सअप चैटिंग मौजूद है ।
"
"
B 