Monday, 01 September 2025

रायगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर पहुंचे। यहां रायगढ़ में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही गरीबों का दमन एक बार फिर शुरू हो गया है। गरीबों के लिए बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाएं अब नई सरकार बंद कर रही है।
आयुष्मान भारत जैसी स्वास्थ्य योजना जिसमें बिचौलियों को खत्म कर गरीबों को सीधे चिकित्सा सुविधा पहुंचाई जा रही थी, उसे कांग्रेस की सरकार ने राज्य में बंद कर दिया। आज देश का गरीब मोदी के साथ खड़ा है। कांग्रेस ने 55 साल देश के गरीबों के सपनों का दमन किया। भाजपा की सरकार आने से गरीबों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। अब गरीब, गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अपने पैरों पर खड़ा है।
पीएम मोदी ने सीबीआई को राज्य में बैन करने के कांग्रेस सरकार के निर्णय को भी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र के बीच शक्ति संतुलन की व्यवस्था के तहत सीबीआई जैसी जांच एजेंसी की स्थापना की गई है जो निष्पक्ष होकर जांच का काम करती है। राज्य सरकार यहां इसे बैन करने वाली कौन होती है।
अगर ईमानदारी से भी देश में किसानों की कर्जमाफी की जाए तो भी 20 फीसद से अधिक किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। राज्य सरकार ने किसानों के कर्जमाफी की जो नीति बनाई है उसमें गरीब किसानों को लाभ मिलने पर संशय है। केंद्र सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए जो योजना बनाई है उससे पूरे देश के किसानों को बिचौलियों से मुक्त लाभ मिलेगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक अनूठी योजना है। यह हर साल किसानों को खेती की पूरी प्रक्रिया में मदद करेगी।
पीएम मोदी के साथ मंच पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह व केंद्रीय मंत्री विष्णु साय और पूर्व आईएएस अफसर व भाजपा नेता ओपी चौधरी भी मौजूद थे। मंच से पूर्व सीएम डॉ रमन ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि देश को विश्व की छठी अर्थव्यवस्था बनाने पर पीएम मोदी को साधुवाद। डॉ रमन ने उज्ज्वला योजना की विश्व की सबसे बड़ी हितग्राही योजना बताकर मोदी सरकार की तारीफ की। डॉ रमन ने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की हिम्मत करने वाले पीएम मोदी पर देशवासियों को नाज है।

सरगुजा । मनरेगा कार्यों में अनियमितता और लापरवाही बरतने के चलते तकनीकी सहायक अभिषेक प्रताप सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है. इस संबंध में कलेक्टर एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सारांश मित्तर ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश में बताया गया है कि संविदा तकनीकी सहायक अभिषेक प्रताप सिंह को जनपद पंचायत कार्यालय बतौली द्वारा 27 मार्च 2018, 10 अप्रैल 2018, 7 मई 2018, 14 जून 2018,  11 सितम्बर 2018 तथा जिला कार्यालय से भी विभिन्न कार्यो में लापरवाही के संबंध में नोटिस जारी किया गया था ।
अभिषेक प्रताप सिंह को शासकीय कार्यो को तत्परता से करने में कोई रूचि नहीं लेने एवं कार्यो में सुधार नहीं लाने के संबंध में 3 जनवरी 2019 को जारी अंतिम कारण बताओ नोटिस पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मंगाया गया एवं नोटिस का अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया. इस प्रकार इनके कार्यो में कोई सुधार एवं प्रगति नहीं आने पर संविदा भर्ती नियम 2012 के तहत संविदा तकनीकी सहायक श्री सिंह की सेवा समाप्त कर दी गई है ।

शिमला । हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में व्यापक बारिश हुई और सर्वाधिक वर्षा चम्बा जिले में हुई। यह जानकारी मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को दी। विभाग ने राज्य में शुक्रवार तक भारी हिमपात और बारिश का अनुमान जताया है।
विभाग ने बताया कि चम्बा में 47 मिमी वर्षा हुई जबकि धर्मशाला में 42.8 मिमी, पालमपुर में 34 मिमी, कांगड़ा में 25.7 मिमी और उना में 21.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कहा कि मनाली में 14 मिमी और डलहौजी में आठ मिमी वर्षा हुई। इसने कहा कि लाहौल एवं स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, कल्पा न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम, डलहौजी का शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम, कुफरी का शून्य डिग्री सेल्सियस, मनाली का 0.4 डिग्री सेल्सियस और शिमला का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

राजनांदगांव । खैरागढ़ नगर के प्रतिष्ठित महावीर वस्त्रालय में आयकर विभाग ने गुरुवार को अचानक दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की जो आज भी जारी है। भिलाई और राजनांदगांव की आईटीम आयकर मामलों की जांच कर रही है।
गोल बाजार बख्शी मार्ग स्थित महावीर वस्त्रालय (क्लॉथ स्टोर) में आयकर विभाग के दल ने दबिश देकर आयकर मामलों की जांच शुरू की है। अभी विभाग की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि इन्कम टैक्स के सेक्शन-133 के तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठान में जांच सर्वे की कार्यवाही शुरू की गई है। आयकर विभाग की जांच टीम में लगभग 16 सदस्यीय टीम शामिल है और जांच के लिये प्रतिष्ठान पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों ने खैरागढ़ पुलिस थाने से सुरक्षाबल भी साथ लिए हैं।
छापेमारी के बाद नगर के कतिपय अन्य व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि दुकान में विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा टैक्स को लेकर छानबीन की जा रही है वहीं बिजनेस प्रिमिसेस के तहत सर्वे में प्रतिष्ठान के लेनदेन, बिलिंग आदि की जानकारी खंगाली जा रही है।
गौरतलब है कि लगभग साल भर पहले ही शॉपिंग मॉल की तर्ज पर महावीर क्लॉथ स्टोर का नया निर्माण करवाया गया है और वर्तमान में प्रतिष्ठान महावीर वस्त्रालय के नाम पर संचालित है। कार्यवाही में समाचार लिखे जाने तक कुछ भी गलत निकलकर नहीं आया है, बहरहाल कार्यवाही को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed