Tuesday, 21 October 2025

पुलिसिया पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता की हुई मौत , एसडीओपी को दिए जांच के आदेश

मरवाही/रायपुर । मरवाही क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता चंद्रिका तिवारी की पुलिस की पिटाई मेंं मौत के बाद सियासी बवाल मच गया. इस मामले में सांसद लखन साहू के नेतृत्व भाजपाइयों ने मरवाही थाने के बाहर धरना दिया, प्रदर्शन किया. इधर मामले में बवाल मचते देख मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी ईलातालिश एक्का को हटा दिया गया. एसपी ने थाना प्रभारी को हटाते हुए पुलिल लाइन बिलासपुर अटैच कर दिया है.
देखिए धरना प्रदर्शन का वीडियो
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चंद्रिका तिवारी की मौत पुलिस हिरासत में हुई है. मौत की वजह थाना प्रभारी की ओर से की गई मारपीट है. इस मामले में मरवाही थाना प्रभारी एक्का के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
वहीं सांसद लखनलाल साहू ने चुनाव के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में दहशत फैलाने के लये घटना को अंजाम दिया गया है.  कोरबा लोकसभा के प्रभावशाली कांग्रेस नेताओं के दबाव में पुलिस काम कर रही है. उन्होंने मौत के लिए जिम्मेदार थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मांग की है.
सुनिए क्या कह रहा है मृतक चंद्रिका तिवारी का बेटा
वहीं  इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने सफाई देते हुए कहा कि जमानत के बाद हार्टअटैक से चंद्रिका की मौत हुई है. घटना में लापरवाही के चलते टीआई को लाइन अटैच किया गया. मृतक के परिवारवालों की शिकायत पर एसडीओपी के नेतृत्व में जांच समिति बनाई गई है. घटना के दौरान सीसीटीवी खराब थी ये जानकारी मिली है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed