
publicuwatch24.-बालोद। बालोद पुलिस ने एपीके फाइल भेज कर ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। PM KISAN APK FILE भेज कर बीएसपी रिटायर बुजुर्ग से 12,13,860 रुपए का ठगी किए थे। साइबर सेल बालोद और डौण्डीलोहारा थाना पुलिस की टीम ने तीनो आरोपी को जमुई बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक वेन्यू कार, विभिन्न डिजिटल बैंक खाता, कार्ड, 3 नग मोबाइल, एक नग लेपटाॅप जप्त किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तालाश जारी है।
पुलिस का माने तो डौण्डीलोहारा थाना क्षेत्र में बीएसपी से रिटायर एक कर्मचारी को उसके व्हाट्सएप में पीएम किसान एपीके फाइल भेज कर इसके माध्यम से मोबाइल को हैक किया गया और फिर उसके खाते से ऑनलाइन रकम डिजिटल ट्रांसफर कर धोखाधडी किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए टीम तैयार की और आरोपियों की पता साजी में जुट गई। जहां देखा गया कि, आरोपियों द्वारा प्रार्थी के मोबाइल पर व्हाट्सएप में PM KISHAN APK फाइल भेज उसका मोबाइल हैक किया गया और उसके ही मोबाइल नंबर के सिम का क्लोन तैयार कर प्रार्थी के नाम हि ई सिम जनरेट कर लिया फिर नंबर पर ओटीपी लेकर फोन पे जनरेट कर अलग अलग यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन रकम डिजिटल ट्रांसफर किया गया। मामले में पुलिस ने तकनीकी जानकारी एकत्र की और आरोपियों की पुख्ता जानकारी होने पर विशेष टीम को जमुई बिहार रवाना किया गया। जहां घेरा बंदी कर टीम ने गिरोह के तीन आरोपियों को जमुई बिहार से विधिवत गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया।
बताया गया कि आरोपियों द्वारा एक ग्रुप में एपीके फाईल को भेजा गया था, जिससे प्रार्थी के मोबाईल के व्हाट्सअप में आये एपीके फाइल को डाउनलोड करते हि उसका मोबाईल हैक कर लिया जाता है। इसके बाद उसके ही मोबाइल नंबर के सिम का क्लोन तैयार कर प्रार्थी के नाम का ही ई सिम जनरेट कर लिया गया फिर उसके नंबर पर ओटीपी लेकर फोन पे जनरेट कर रकम को अलग -अलग यूपीआई से आनलाईन ट्रांसफर कर कई लेयर में अपने बैंक खातो में डाल कर रकम एटीएम और चेक के माध्यम से निकाला जाता है। आरोपियों के कब्जे से एक कार, ऑनलाईन उपयोग में आने वाले विभिन्न डिजिटल बैंक खाता jio payment Bank, Judio card, Omni Card एवं PNB ATM Card तथा Motorola Mobile, Check Book, Pass Book एवं 03 नग मोबाइल, एक नग लेपटॉप जप्त किया गया है।