
publicuwatch24.com-बीजापुर। जिलें के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन एवं विकास कार्यो को गति प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित नियद नेल्ला नार योजना के तहत थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुंजेपर्ती मे नवीन सुरक्षा एवं जनसुविधा कैम्प स्थापित किया गया । नवीन सुरक्षा एवं जनसुविधा कैम्प स्थापित करने का उद्देश्य क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना और आम जनों तक विकासात्मक कार्यों और मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना की जा रही है। क्षेत्र में नक्सल गतिविधियो व चुनौती से निपटने के लिए शासन के मंशानुसार क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने लिए नये सुरक्षा कैम्पों की स्थापना, सुरक्षा बलो की तैनाती और स्थानीय आबादी के साथ संवाद में सुधार शामिल किया गया है। इन प्रयासो का उद्देश्य प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियों को रोकना और स्थानीय आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ सुरक्षा बलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी पहुंच और निगरानी, स्थानीय लोगों को नक्सल हिंसा से निजात दिलाने में मदद मिलेगी। यह कदम नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए कारगर रहेगा ।
गुंजेपर्ती में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित होने से आसपास क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा एवं शासन के मंशानुरूप नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ विकास कार्यो में तेजी आयेगी । ग्राम गुंजेपर्ती में नवीन कैम्प स्थापित होने से सरकार की नियद नेल्ला नार योजना के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं को प्राथमिकता से आस-पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा एवं क्षेत्र में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का यथासंभव निराकरण किया जायेगा। क्षेत्र के ग्रामीणों में नक्सली भय से आजादी की आशा जगी है ।
15 अगस्त 2024 के बाद से अब तक दक्षिण बस्तर क्षेत्र में 6 एवं पश्चिम बस्तर क्षेत्र में 1 कुल 7 नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना माओवादियों के कोर एरिया में किया गया है । इस दाैरान कमलोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज दंतेवाड़ा, देवेन्द्र सिंह नेगी, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज बीजापुर के मार्ग-दर्शन एवं डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक बीजापुर, जिला बीजापुर, चन्दम बॉबी सिंह कमांडेंट 229वीं बटालियन केरिपु, कुमार मनीष कमांडेंट 196 वी बटालियन केरिपु, नरेश पवार कमांडेंट कोबरा 205, अशोक कुमार कमांडेंट कोबरा 210, अति. पुलिस अधीक्षक ऑप्स बासागुड़ा श्री संजय ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भोपालपटनम् मयंक रणसिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आवापल्ली तिलेश्वर कुमार यादव के साथ जिला बल, एसटीएफ एवं केरिपु बल अधिकारीगण द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर नवीन सुरक्षा कैम्प खोला गया है। नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापना में जिला बीजापुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर, एसटीएफ, कोबरा 205, 210 एवं केरिपु 196, 229 वीं, वाहिनी का याेगदान रहा।