Publicuwatch24.com-कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर इलाके के ग्राम पंचायत विष्णुपुर पीवी 101 में दामाद के घर 500 लोगों ने डेरा डाल दिया है। दरअसल युवक ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की आदिवासी युवती से लव मैरिज की है। उनका कहना है, कि आदिवासी समाज की परंपरा है, यदि समाज की युवती अन्य समाज के युवक से शादी करे, तो दामाद को आदिवासी समाज को बकरा-मुर्गा भात खिलाना पड़ता है और अन्य सामग्री दंड स्वरूप देनी पड़ती है। दामाद ने अब तक इसका निर्वाह नहीं किया है। इसी परंपरा का पालन कराने युवती के गांव और आस-पास के 45 गांव के लोग पहुंचे हैं । शनिवार 11 अक्टूबर को ग्राम पंचायत विष्णुपुर पीवी 101 गांव पहुंचे लड़की वाले पूरी तैयारी के साथ आए हैं। वे अपने साथ बोरिया-बिस्तर और राशन भी लाए हैं। ग्रामीणों का कहना कि उन्हें शादी से आपत्ति नहीं है। लड़के वालों को मुर्गा-बकरा भात खिलाना होगा और 2 लाख का सामान देना होगा। जब तक नहीं देंगे, वे यही डटे रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 साल पहले साल 2022 में ग्राम पंचायत विष्णुपुर पीवी 101 की रहने वाले प्रभाष विश्वास (26) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भूमकाम गांव की युवती अलीशा पोटामी (25) से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने कोर्ट में शपथ पत्र के जरिए शादी की थी। दरअसल, महाराष्ट्र के गांव भूमकाम के लोग रोपा लगाने विष्णुपुर आते हैं। कुछ साल पहले युवती भी रोपा लगाने आती थी, इसी दौरान युवती और युवक का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया, दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी। शादी के बाद युवती ससुराल न जाकर अहेरी में नर्सिंग की पढ़ाई करने लगी। पढ़ाई पूरी हो गई, तो 10 दिन पहले युवती-युवक के घर आ गई।
युवती के घर नहीं आने पर परिजनों ने महाराष्ट्र के कसनसूर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । महाराष्ट्र पुलिस जांच के लिए विष्णुपुर पहुंची और युवती का बयान दर्ज किया । बयान में युवती ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी इच्छा से प्रेम विवाह किया है, और युवक के साथ ही रहना चाहती है। युवती के बालिग होने के कारण महाराष्ट्र पुलिस मामले को यहीं खत्म कर वापस लौट गई। समाज में जब युवती के शादी कर लेने की बात पहुंची तो समाज के लोग युवक के गांव पहुंच गए । फिलहाल, सुरक्षा के मद्देनजर युवक-युवती गांव से बाहर चले गए हैं।
11 अक्टूबर को युवती के परिजन ग्राम पीवी 101 पहुंचे, इनका कहना है कि वे आदिवासी समाज की परंपरा के अनुरूप लड़के पक्ष से लगभग 2 लाख रुपए की सामग्री की मांग कर रहे हैं। लेकिन युवक के परिवार ने 30 हजार रुपए देने का प्रस्ताव दिया है। इसलिए बात नहीं बन रही है। इधर पीवी 101 के सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। बांदे थाना प्रभारी मनीष नेताम ने कहा कि सरपंच से सूचना मिली है, दोनों पक्ष आपस में बैठक कर रहे हैं, अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। युवती के गांव से आए समाज प्रमुख कोतुराम पोटवी, नितिन पद्दा ने बताया उन्हें शादी पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन आदिवासी रीति है, जिसे निभाना जरूरी है। जब तक यह दंड नहीं दिया जाता हम गांव में डेरा जमाए रहेंगे। हम अपना राशन पानी साथ लेकर आए हैं। बारिश में रहने के लिए जगह नहीं होने पर सरपंच ने युवती के परिजन और उसके गांव के लोगों को स्कूल में रहने जगह दी है। समाज
प्रमुख कोतुराम पोटवी का कहना है कि परंपरा के अनुसार मुर्गा-बकरा भात और 2 लाख के सामान की मांग किए हैं। लड़के के परिवार वालों ने मांग पूरी नहीं की है। जब तक डिमांड पूरी नहीं होगी हम यही रहेंगे।