
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 33/2025 धारा 308 (2),318 (4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर पुलिस की टीम गठित कर 3 आरोपियों 1. ईब्राहिम अली पिता असलम अली निवासी चाटीडिह ईरानी मोहल्ला थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर 2. तालिब हुसैन पिता युसूफ अली निवासी उरगा थाना उरगा जिला कोरबा 3. नजर हुसैन पिता युसूफ अली निवासी राजीव गांधी नगर मिट्ठूमोडा रायगढ़ थाना जुटमिल जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी तालिब हुसेन के कब्जे 21 हजार रूपये, 1 नग वीओ मोबाईल, एक मारूती कार, नीले सफेद लाल रंग का नकली पत्थर 105 नग ताबीज बील्ला 20 नग, नुकीला कील 20 नग, आरोपी नजर हुसेन की कब्जे से नगद 20 हजार रूपये, एक नग विवो मोबाईल, पेन कार्ड तथा आराेपी इब्राहिन अली के कब्जे से 20 हजार रूपये, एक नग सेमसंग मोबाईल एवं अन्य ठगी करने की समाग्री बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से आज गुरूवार काे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे, सउनि. सुरेन्द्र बघेल, सउनि पिताम्बर कठार, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहु, आरक्षक धनीराम सलाम, रतिराम मण्डावी, फरसुराम मरकाम का याेगदान रहा।