publicuwatch24.om-सुकमा। जिले में सुरक्षाबलों को दिवाली से पहले एक बार फिर कामयाबी मिली है, सुरक्षाबलों ने तीन अलग-अलग जगहों से आठ नक्सलियों 1. भोगाम सोमा 2.माड़वी कोसा 3. बारसे भीमा 4. बारसे सोमड़ा 5. बारसे जोगा 6. वेट्टी सुक्का 7. पोड़ियाम पण्डा एवं 8. मड़कम देवा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चिंतलनार थाना क्षेत्र से छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कोंटा और चिंतागुफा थाना क्षेत्र से एक-एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 165वीं और 150वीं बटालियन और कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई- कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की 201वीं बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग के दौरान सुरपनगुड़ा के जंगल से 6 संदिग्धो को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्धों की संदेहास्पद हरकतों को देखते हुए उनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. भोगाम सोमा पिता स्व. नंदा 2.माड़वी कोसा पिता माड़वी पोज्जा 3. बारसे भीमा पिता स्व. देवा 4. बारसे सोमड़ा पिता देवा 5. बारसे जोगा पिता हुंगा 6. वेट्टी सुक्का पिता हुंगा सभी निवासी सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा का निवासी होना तथा सभी सुरपगुड़ा आरपीसी अन्तर्गत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताये। सभी की तलाशी में भोगाम सोमा के कब्जे से 2 नग डेटोनेटर वायर एवं दो नग लकड़ी का स्पाईक, कोर्डेक्स वायर तथा 09 नग टाईगर बम, माड़वी कोसा के कब्जे से 2 नग डेटोनेटर वायर एवं एक लाल रंग के कपड़े में सिल्वर पेंट से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) लिखा हुआ बेनर एक नग, बारसे भीमा के कब्जे से चार नग जिलेटीन रॉड, 9 नग टाईगर बम, बारसे सोमड़ा के कब्जे से 2 नग डेटोनेटर वायर के साथ, छः नग टाईगर बम, बारसे जोगा के कब्जे से दो नग डेटोनेटर वायर, नीला रंग का कोर्डेक्स वायर गुंथा हुआ एवं दस नग टाईगर बम, वेट्टी सुक्का के कब्जे से एक प्लास्टिक थैला में दो नग डेटोनेटर वायर, बिजली का वायर बरामद किया गया उक्त क्षेत्र की सर्चिंग करने के बाद पुलिस ने बरामद सामाग्री के गिरफ्तार नक्सलियाें काे थाना चिंतलनार में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4, 5 का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।
इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना चिंतागुफा से उपनिरीक्षक दल्लुराम मोर्य के हमराह बल चिंतागुफा बस्ती रवाना हुए थे। अभियान के दौरान नक्सल सप्लायर पोड़ियाम पण्डा पिता हिड़िया साकिन चिंतागुफा, थाना चिंतागुफा, काे गिरफ्तार किया है। चिंतागुफा क्षेत्र में रहकर बडे़ नक्सली साथियों को समान एवं लेवी वसुली कर पहूंचाना बताया तथा उक्त संदिग्ध व्यक्ति के विरूद्ध पूर्व में कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहना स्वीकार किया तथा थाना में रिकार्ड जांच करने पर उक्त नक्सली के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में कुल 6 मामलो में स्थायी वारंट होना पाया गया, 1. थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 05/2017 धारा 147, 148, 149, 364, 302 भा.द.स. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट 02. थाना दोरनापाल में अपराध क्रमांक 18/2010 धारा 147, 148, 149, 307 भा.द.स. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट, 03. थाना चिंतागुफा में 01/2017 धारा 147, 148, 149, 302 भा.द.स. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट, 04. थाना चिंतागुफा में 06/2010 धारा 147, 148, 149, 307, 120-ख, 121-क, भा.द.स. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट, व धारा 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम लगाया गया है। 05. थाना चिंतागुफा में 05/2017 धारा 147, 148, 149, 364, 302 भा.द.स. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट 06. थाना चिंतागुफा में 06/2016 धारा 147, 148, 149, 307, भा.द.स. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट अधिनियम तहत पूर्व से पंजीबद्ध प्रकरणों में उक्त आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।
इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना कोन्टा से जिलाबल व डीआरजी की संयुक्त पार्टी मय आर्म्स एम्यूनेशन के आसूचना स्थल ग्राम गोमपाड़ की ओर जंगल की ओर नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम गोमपाड़ से संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम मड़कम देवा पिता स्व. हड़मा निवासी गोपपाड़ थाना भेंजी का होना तथा नक्सली संगठन मे आरपीसी अध्यक्ष के पद पर कार्य करना स्वीकार किया जिसे हिरासत मे लेकर थाना कोंटा लाकर गहन पूछताछ करने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति गोमपाड़ में रहकर अपने बडे़ नक्सली साथियों को समान पहुचाने तथा सुरक्षा बलों के आवा-जाही का रेकी करना बताया तथा थाना में रिकार्ड जांच करने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति के विरूद्ध थाना कोन्टा में आपराध क्रमांक 21/2019 धारा 34 भा.द.वि. 4 (ख) वि.प.अधि. 23 (1) 38, 39, वि.वि. क्रि. निवा. अधि. के तहत पूर्व से अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। जो उक्त घटना में शामिल रहना स्वीकार किया। जिस पर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।