publicuwatch24.-बस्तर । बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर से जगन्नाथ पुरी के लिए अलग-अलग 3 तारीखों पर स्पेशन ट्रेन चलेगी। जगदलपुर टू पूरी रथ यात्रा ट्रेन 6 जुलाई को निकलेगी। दूसरी ट्रेन 14 और तीसरी ट्रेन 16 जुलाई को चलेगी। जगन्नाथ पुरी दर्शन और रथ यात्रा को देखते हुए बस्तर के यात्रियों को राहत देने रेलवे ने इस साल 3 दिन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जगदलपुर से पुरी के बीच कुल 31 स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा।
विशाखापट्टनम रेलवे मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि, बस्तर से पुरी के लिए हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर से पुरी तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन इससे पहले भी लगातार 4 सालों तक चली है। यह पांचवां साल है, जब श्रद्धालु इस स्पेशल ट्रेन से सीधे पुरी जा पाएंगे। रेलवे के अफसरों के अफसरों ने प्रारंभिक तौर पर बताया कि, इस स्पेशल ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिसमें 2AC- 1, 3AC -1, स्लीपर कोच- 8, जनरल कोच- 3, चेयर कार -1, और सामान सह ब्रेक वैन होंगे। इन दोनों ट्रेनों के माध्यम से करीब 2 हजार श्रद्धालु एक बार में पुरी पहुंच सकेंगे। जगदलपुर स्टेशन से छूटने के बाद ट्रेन कोटपाड़ रोड, जयपुर, कोरापुट समेत कुल 31 स्टेशनों में रुकेगी।