publicuwatch24.-बेमेतरा। बेमेतरा विकासखंड के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झाल में आज एक दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। माध्यमिक शाला परिसर में आयोजित इस शिविर में झाल सहित कुल 9 ग्राम पंचायतों– धनगांव, अतरिया, मरका, बिलई, पंडरभट्ठा, पेण्ड्रीतरई, नरी–को शामिल किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल थे। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा समाधान पेटी में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण की जानकारी प्रस्तुत की गई। साथ ही विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
मंत्री बघेल ने महिला एवं बाल विकास विभाग की नोनी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत लाभार्थी बालिकाओं को बैंक पासबुक दी गई, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदन कार्ड प्रदान किए गए। शिविर में जनपद पंचायत बेमेतरा की अध्यक्ष हेमा दिवाकर, जनप्रतिनिधि अजय साहू, क्षेत्र के पंच-सरपंचगण, ग्रामीणजन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री बघेल ने अधूरे नल जल योजना कार्यों पर नाराज़गी जाहिर करते हुए संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने एवं ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बेमेतरा-नवागढ़-मुंगेली मार्ग पर स्वीकृत कार्य को तत्काल प्रारंभ किया जाए। साथ ही मुंगेली से नादघाट मार्ग का शीघ्र प्राक्कलन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम बिलई में मुक्तिधाम निर्माण की घोषणा की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री बघेल ने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी नागरिक बेझिझक अपनी समस्या या मांग आवेदन के माध्यम से दर्ज करा सकता है। राज्य सरकार हर गांव तक अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। किसी को डरने की जरूरत नहीं है, सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने जल सरंक्षण की शपथ दिलाई।
मंत्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रभु रामलला दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करा रही है। यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अभियान है, जो लोगों के जीवन में श्रद्धा और विश्वास का नया अध्याय जोड़ रहा है। उन्होंने राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं–महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इनका लाभ सीधे ग्रामीण जनता तक पहुंचाया जा रहा है।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और योजनाओं से जुड़ी जानकारी व लाभ प्राप्त किए।