Monday, 01 September 2025

कोरबा। पुलिस विभाग में कसावट लाने की मंशा से पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बुधवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए 140 प्रधान आरक्षकों की तबादला सूची जारी ​की है। जिसमें ​कमलेश कुमार सेंड को पुलिस लाइन से सॉन्ग थाना प्रभारी बनाया गया है। उम्मीद है विभाग की इतनी बड़ी सर्जरी के बाद निश्चित रूप से पुलिस विभाग के कार्यों में कसावट आएगी।No photo description available.No photo description available.

कोरबा ।  तेज रफ़्तार ट्रेलर ने 2 बाइक सवारों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बांगो पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांगो थाना अंतर्गत बरौदखार के पास तेज रफ़्तार ट्रेलर ने 2 बाइक सवारों को चपेट में ले लिया. इधर शहर के ह्रदय स्थल बुधवारी के पास एक ट्रेलर ने महिला एडवोकेट को कुचल दिया. बुधवारी में मौत पर बवाल थमा ही नहीं था कि ट्रेलर से 2 युवकों की मौत की फिर खबर आ गई ।  

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक महिला समेत 09 नक्सलियों ने समर्पण किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 11 लाख के इनामी नक्सलियों ने बस्तर आईजी, कमिश्नर, बीजापुर कलेक्टर और एसपी के समक्ष किया समर्पण है।
समर्पण करने वाले नक्सलियों में तीन लाख के दो, दो लाख के दो और एक लाख का इनामी नक्सली शामिल है। समर्पण के दौरान उन्होंने बताया कि नक्सली गतिविधियों से तंग आकर समर्पण है।

बीजापुर । जिले के वन विभाग के अधिकारियों को एक बड़ी सफलता में बड़ी सफलता मिली है। इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व विभाग के अधिकारियों ने बीजापुर स्थित नया बस स्टैंड नाका के पास पिकअप से 80 नग अवैध सागौन चिरान की तस्करी कर रहे भाजपा नेता मिथियुस कुजूर और एक सहयोगी मनोज कुमार को पकड़ा है, जिस वाहन में अवैध सागौन पकड़ाया है, उसे खुद भाजपा नेता चला रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक वाहन क्रमांक सीजी 18 के 6377 वाहन से सागौन चिरान रालापाल और चिन्तकवाली से परिवहन कर बीजापुर लाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर देर रात करीब 1 बजे इंद्रावती टाइगर रिज़र्व बीजापुर के कर्मचारियों द्वारा पकड़ा गया है।
भाजपा नेता मिथियुस कुजूर स्वयं गाड़ी चलाकर पूरे तस्करी को अंजाम दे रहा था। परिक्षेत्र अधिकारी राजेश बाग्शी ने बताया कि उपसंचालक एमके चौधरी के मार्गदर्शन में जब्ती की कार्रवाई की गई है। देर रात तक जागकर कार्रवाई करने वाले कर्मचारियों में नीरज श्रीवास्तव-परिक्षेत्र सहायक, विनय रेड्डी बीटगॉर्ड, जुमार बापूराव, चैन सिंह, गोटा वांगा, निलैया शामिल हैं।
इंद्रावती टाइगर रिजर्व विभाग जिले में तस्करों पर नकेल कसने में कामियाब होता दिख रहा है। भोपालपटनम परिक्षेत्र में अवैध सागौन के बड़े तस्करों पर कार्रवाई कर चुका है। अब जिला मुख्यालय से लगे वनक्षेत्र में सक्रिय वन तस्करों पर पुख्ता सूचना तंत्र के जरिए कार्रवाई की जा रही है, जिसके मद्देनजर बीती रात 80 नग सागौन चिरान बरामद किया गया है।
जब्ती की गई वाहन और चिरान को इन्द्रावती टाइगर रिजर्व कार्यालय बिजालूर लाया गया है, जहां जब्त चिरान की माप और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed