Tuesday, 21 October 2025

जगलदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा। बस्तर लोकसभा बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए 1879 पोलिंग बूथ पर मतदान जारी है, यहां 13,72,127 मतदाता वोटिंग करेंगे। वोट देने के लिए क्षेत्र के नेता और अधिकारी भी सुबह ही मतदान केंद्र पहुंच गए। सुकमा में छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने गृहग्राम नागारास में पत्नी और परिवार के साथ मतदान किया। तकनीकी दिक्कतों की वजह से आबकारी मंत्री के गृहग्राम में मतदान करीब आधे घंटे देरी से शुरू हो पाया। लखमा बाहर लगी मतदाताओं की लाइन के पास से होते हुए सीधे अंदर पहुंचे और मतदान किया
मतदान कर दंतेवाडा कलेक्टर ने ली सेल्फी
दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए चितालंका मतदान केंद्र पहुंचे। लाइन में लगकर उन्होंने मतदान किया। क्षेत्र के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने मोबाइल से सेल्फी ली।
नारायणपुर कलेक्टर ने लाइन में लगकर किया दिया वोट
नारायणपुर कलेक्टर पीएस एल्मा ने नयापारा मतदान क्रमांक 48 में लाईन में लगकर मतदान किया। मतदान के बाद सेल्फी जोन में सेल्फी ली। कलेक्टर एल्मा ने महका, पालकी, सुगड्डितराई, बिंजली, गुरिया, करलखा आदि मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डौंडी ।   तेज रफ्तार मोटर साइकिल नर्राटोला के पास रोड किनारे लोहे के एंगल से टकरा गई. इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गौरीशंकर कुमार (28 वर्ष) ग्राम टेकाढ़ोड़ा एवं संपत यादव (32 वर्ष) ग्राम साल्हे चौक कच्चे निवासी दल्लीराजहरा बैंक खाता खुलवाने गए थे. खाता खुलने के बाद एटीएम एक्टिवेट कराया, फिर अपने घर कच्चे आते वक्त डौंडी थाना क्षेत्र के खैरवाही के पास रोड किनारे लोहे के एंगल से बाइक टकरा गई ।
हादसे में बाइक चला रहे संपत यादव की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं गौरीशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी बहुत तेज थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ है ।
डौंडी पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

कोरबा । कोरबा में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जिसे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला गुरसिया बांगो के पास का बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। 

दंतेवाड़ा । पूर्व सीएम रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी सहित कई बीजेपी नेता दंतेवाड़ा पहुंचे और दिवंगत विधायक भीमा मंडावी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। सीएम रमन सिंह ने कहा कि घटना पर दुख जताते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने घटना की जांच की मांग की। बता दें कि मंगलवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था जिसमें बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई। साथ ही इस हमले में एक ड्राइवर और तीन जवान शहीद हो गए।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed