Tuesday, 21 October 2025

कांकेर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कांकेर सांसद विक्रम उसेंडी को अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में आज जमकर किरकिरी हो गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी सभा को संबोधित करने जा रहे थे, लेकिन तहसीलदार ने उसेंडी को सभा करने से रोक दिया और उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ गया ।
दरअसल हुआ यूं कि आचार संहिता के बाद सभा के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमति ली जाती है, लेकिन भाजपा नेता निर्वाचन पदाधिकारी से सभा की अनुमति लेना ही भूल गये. लिहाजा जैसे ही सभास्थल की तरफ हैलीपेड से निकलकर विक्रम उसेंडी जाने लगे, तहसीलदार ने उनका रास्ता रोक दिया ।
उन्होंने उल्टा अधिकारियों पर ही नाराजगी जताने लगे लेकिन नाराजगी जताने का भी कोई फायदा नहीं हुआ और उन्हें बेरंग लौटना पड़ा. हालांकि हेलीपैड पर ही मौजूद कार्यकर्ताओं से उन्होंने बातचीत की और हेलीकॉप्टर देखने पहुंचे कुछ लोगो को वे संबोधन किये और वापस लौट गये. विक्रम उसेंडी को आज ग्राम संगम में चुनावी सभा को संबोधित करना था, लेकिन भाजपा नेताओं की लापरवाही से सारा कार्यक्रम फ्लॉप हो गया ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को सुनने के लिए पहुंचे लोगों को भी बिना सुने ही वापस लौटना पड़ा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ विक्रम उसेंडी अभी कांकेर के सांसद भी हैं ।
इस पूरे मामले पर विक्रम उसेंडी ने कहा कि कार्यकर्ताओ से चूक हुई है. वे समझ नहीं पाए पर हमने कार्यकर्ताओं से हेलीपेड पर ही बात कर ली है और आम जनता के सामने भी अपनी बात रखी है ।

बीजापुर । नक्सलियों की एक बार फिर कायराना हरकत देखने को मिली है. चुनाव बहिष्कार करने में सफल नहीं सके, तो जगह-जगह पर आईईडी लगा रखा है. बस्तर लोकसभा में चुनाव कराकर वापस लौट रहे मतदान दलों को निशाना बनाने नक्सलियों ने आवापल्ली मार्ग पर नूकनपाल और चेरामन्गी के बीच आईईडी लगाया हुआ था. जिसे सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने डिटेक्ट कर दिया है ।
जानकारी के मुताबिक जवानों ने आवापल्ली मार्ग पर आवाजाही पर रोक लगा दी है. साथ ही आईईडी मिलने वाली जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बरामद आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बीडीएस की टीम पहुंची हुई थी जिसने निष्क्रिय कर दिया है. नक्सली सीरियल ब्लास्ट करने की तैयारी में थे जिसे जवानों ने विफल कर दिया ।
इसके साथ ही आवापल्ली से सड़क मार्ग के माध्यम से बीजापुर आने वाले मतदान दलों को रास्ते में ही रोककर सुरक्षा बढ़ाई गई है. जवानों के साथ फिर रवाना किया गया है. वहीं नक्सलियों ने जवानों को चकमा देने के लिए मार्ग पर पहले दो डमी बम लगाया था इसके बाद आईईडी बम लगा रखा था. जिसे जवानों ने समय रहते देख लिया और निष्क्रिय कर दिया ।

दंतेवाड़ा । नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोन और दरभा डिवीजन कमेटी ने विधायक भीमा मंडावी सहित 4 जवानों की हत्या की जिम्मेदारी ली है. कमेटी के सचिव साईंनाथ ने इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी किया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतक जवानों के लूटे गए हथियारों की भी तस्वीरें जारी की है. नक्सलियों ने श्यामगिरी गांव में आईईडी लगाकर ब्लास्ट किया था जिसमें विधायक मंडावी सहित 5 जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों ने मंडावी और पुलिस जवानों की हत्या के पीछे की वजह पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन समाधान के साथ ही सरकार द्वारा अडाणी को बैलाडिला की खदान देने से नाराजगी की वजह बताई है।
प्रेस रिलीज में नक्सलियों ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर कई बडे़ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आते ही देश में अंधराष्ट्रवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस का एजेंडा हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लक्ष्य की ओर आक्रामक रुप से काम कर रही है. आए दिन दलितों, मुसलमानों, आदिवासियों पर हत्याएं और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से असहमति जताने पर जन पक्षधर बुध्दिजीवियों, लोकतंत्रवादियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं पर अर्बन माओवादी लेबल लगाकर उन पर हमला कर रही हैं।
नक्सली सचिव साईंनाथ ने कहा कि सरकार देश, विदेशी कार्पोरेट घरानों के साथ MOU करते हुए, खरबों रूपये की सम्पत्ति को औने-पौने दाम पर बेच रही हैं. पेसा कानून, वन अधिकार कानूनों का धज्जिया उड़ा रही हैं. बस्तर में प्राकृतिक संसाधनों को लूट रहे हैं, कार्पोरेट घरानों को सुरक्षा देने के लिए कार्पेट सुरक्षा को मजबूत व विस्तार कर रही है ।
मोबाईल टावर निर्माण, रोड चौड़ीकरण का काम लोगों के जबर्दस्त विरोध के बावजूद भी पुलिस सुरक्षा के साथ करवा रही है।
उन्होंने कहा कि शोषण के विरोध, अपनी जल-जंगल-जमीन आस्मिता, अस्तित्व इज्जत, अधिकार के लिए संगठित हो रहे जनता में दहशत फैलाने के लिए मुठभेड़ों के नाम पर नुलकातोंग, ताड़बल्ला, जैसी सामूहिक नरसंहारों को अंजाम दे रही हैं. दन्तेवाड़ा में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों का जिक्र भी उन्होंने किया है. विज्ञप्ति में लिखा है कि कामरेड पाली, विज्जे, सुक्की, ज्योति, मीटू को पुलिस ने एनकाउंटर में खोया है. इसके साथ ही इसमें पुलिस अत्याचारों का भी जिक्र किया गया है. गांव वालो के साथ मार पीट, अवैध गिरफ्तारियां जारी हैं. उनकी सम्पत्ति पुलिस द्वारा ध्वस्त की गई, उनके पालतू जानवरों को भी पुलिस द्वारा लूटा जा रहा है. नक्सली मुठभेड़ के नाम पर आमजनता की हत्या करने का आरोप पुलिस पर नक्सलियों ने लगाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बैलाडिला खदान का विस्तार करते हुये 13 नम्बर खदान अडानी को बेच दिय, फर्जी ग्राम सभा करवाई गई. इसके विरोध में 20 हजार से ऊपर आदिवासी गैर आदिवासियों ने किरन्दुल में 2 मार्च को प्रदर्शन किया. इसके बावजूद वहां खुदाई का काम तेजी से शुरु कर दिया गया है. अडानी को बचाने वहां की आम जनता को खदेड़ने के लिए ई 4 नया पुलिस कैम्प तैनात किया जा रहा हैं. इन पहाड़ों की खुदाई करने से आदिवासियों का आरथ देव नंदराज के आस्तित्व को भी खतरा मंडरा रहा है. अपनी देव को, रिति-रीवाजों को, अपने आस्तित्व को बचाने के लिए आदिवासी एक जुट हो रहे हैं।
सचिव साईंनाथ ने कहा कि मैदान इलाके में कार्पेट सुरक्षा के बीच में हमारे PLGA ने जनता की मदद से सुनियोजित तारीके से इन साहसिक हमले की घटना को अंजाम दिया. इस हमले में विश्व हिन्दू परिषद के नेता, जनविरोधी पार्टी विरोधी भीमा मंडावी का अंत हुआ. साथ में PLGA ने जवानों की बन्दूकें और सैकड़ों की संख्या में कारतूस को लूटा ।

नारायणपुर । बस्‍तर लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को पहले चरण के मतदान के दौरान नक्‍सलियों ने मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया। नक्‍सलियों ने मतदान दल की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों पर ओरछा हेलीपेड के पास फायरिंग की।सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नक्‍सली भाग खड़े हुए। इस घटना में एक नक्‍सली के मारे जाने की भी खबर मिल रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मतदान के बाद जब पोलिंग पार्टी वापस लौट रही थी तब अबूझमाड़ के आेरछा में नक्‍सलियों ने फायरिंग आरंभ कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद नक्‍सली मौके से भाग गए। पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है।
नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग के अनुसार यह घटना शाम सवा चार बजे की है। नक्‍स‍लियों ने उस समय सुरक्षाबलों पर फायरिंग की जब वह मतदान दल को सुरक्षा देकर लौट रहे थे। सुरक्षाबलों ने इस हमले का तुरंत जवाब दिया। इस दौरान एसटीएफ कांस्‍टेबल हृदय राम साहू घायल हो गया।
उन्‍हें आेरछा के अस्‍पताल में भेजा गया है। जहां उनकी स्थिति सामान्‍य है। इसके बाद जब आसपास सर्चिंग की गई तो सादे कपड़ों में एक शव मिला। इसके पास से देशी पिस्‍टल, एक चाकू और एक पिट्ठू बैग बरामद हुआ है। मतदान दल सुरक्षित आेरछा लौट आया है।
जानकारी मिली कि जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम का एक सदस्य मारा गया है. पुलिस और मतदान दल के सभी लोग सुरक्षित हैं। तीन बजे बस्तर संसदीय क्षेत्र के ओरछा में तीन बजे मतदान का समय सीमा समाप्त हो गई थी। घोर नक्स्ल प्रभावित ओरछा से मतदान दल वापस लौट रहा था इसी दौरान हैलीपैड पर पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने हमला किया।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक ओरछा से 8 मतदान दल की पहली खेप दो हेलीकाप्टर से वापस नारायणपुर पहुंच चुका है। नारायणपुर जिले के 125 मतदान केन्द्रों में से अतिसंवेदनशील 31 मतदान केन्द्रों पर हेलीकाप्टर के जरिये भेजे गये मतदान दलों की वापसी का दौर शुरू हो गया है। सेना के 2 हेलीकाप्टर के जरिये नक्सल प्रभावित क्षेत्र ओरछा से 8 मतदान दलों की पहली खेप सकुशल मतदान कराने के बाद सुरक्षित नारायणपुर पहुंची। शेष 23 मतदान दलों की वापसी के लिए हेलीकाप्टरों ने पुनः उड़ान भरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम का मिजाज सही रहा तो सभी मतदान दलों की आज वापसी हो सकती है। अन्यथा कल शुक्रवार को वापस लाया जायेगा। सड़क मार्ग से रवाना हुए 94 मतदान दलों को सड़क मार्ग के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच वापस लाने की कार्यवाही भी शुरू हो गयी है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बस्तर अजजा के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84 नारायणपुर में मतदान संपन्न हुआ। मतदान निर्धारित समय सवेरे 7 बजे से सांय 3 बजे तक चला।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed