Monday, 01 September 2025

बालोद । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद पहुंचे। सीएम ने यहां गौरय्या मंदिर में ज्योति कलश भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सभी  खुशहाल है। 18 साल बाद किसानों को खुशहाली मिली है। सीएम ने कहा कि सभी किसानों के कर्ज माफ किया गया है।
इसके साथ ही सीएम ने पहले की रमन सरकार पर भी निशाना साधा। सीएम बघेल ने कहा कि हमने सरकार बनाने के साथ ही राज्य में कमीशनखोरी को बंद कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने रमन मोबाइल योजना में कमीशनखोरी का आरोप लगाया। सीएम ने आदिवासियों के जमीन को वापस करने को लेकर कहा कि यह सरकार की उपलब्धी है। हमने दो महीने के भीतर यह काम किया ।

महासमुंद। छत्तीसगढ़ ओर ओडिसा की सीमा पर पुलिस ने मंगलवार को एक कार में छिपाकर रखे करोड़ों स्र्पये जब्त किए। यह रकम कार की सीट में खांचे बनाकर वहां छिपाई गई थी, जिसे 4 लोग आगरा से कटक ले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यह रकम 11 करोड़ के आस-पास है। पुलिस को अनुमान है कि रकम इससे भी ज्यादा हो सकती है।
फिलहाल थाने में नोट गिनने की मशीन लगाकर इसे गिना जा रहा है। जिनसे रकम जब्त हुई है।
खल्लारी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़ी रकम लेकर कटक से आगरा की ओर जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर जांच की गई।
एक कार को रोका गया जिसमें तीन पुस्र्ष और एक महिला सवार थे। रकम के साथ पकड़े गए लोगों के नाम बनवारी सिंह, प्रहलाद बघेल, मोहम्मद इब्राहिम और नजमा खान बताए गए हैं। यह सभी आगरा के रहने वाले बताए गए हैं। इस कार की प्रारंभिक रूप से तलाशी लेने पर किसी भी प्रकार की कोई रकम नहीं मिली, लेकिन मुखबिर की सूचना पुख्ता थी, इसलिए कार को थाने लाया गया। यहां बारीकी से जांच करने पर पाया गया कि कार की सीटों को काट कर उनमें खांचे बनाए गए हैं और उन्हीं के अंदर रकम छिपाकर रखी गई है।
पकड़े गए लोगों के अनुसार यह करीब 10 करोड़ 90 लाख स्र्पये है। थाने में नोट गिनने की मशीन लगाकर इन्हें गिना जा रहा है। जिनसे पैसे जब्त हुए हैं उन्होंने पूछताछ में बताया कि 17 फरवरी को वे यह रकम लेकर आगरा से कटक के लिए रवाना हुए थे।
उन्होंने बताया कि यह रकम कटक निवासी अवधेश अग्रवाल की है, जिसका आगरा में भी सराफा का कारोबार है। इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी रकम लेकर यह चारों कटक क्यों जा रहे थे। जिसका पैसा बताया जा रहा है उसके पास रकम के संबंध में कोई पुख्ता दस्तावेज हैं या नहीं इस बात की भी जांच की जा रही है।

रांची/रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रांची में शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य में लागू योजनाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां कि कुछ योजनाएं छत्तीसगढ़ में लागू की होतीं तो निश्चित तौर पर चौथी बार सरकार बनाने में सफल होता।
इस दौरान उन्होंने एक रुपए में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की योजना की खास तौर पर चर्चा की। झारखंड में जीरो ड्रॉप आउट और पांच नए मेडिकल कॉलेज पर भी रमन ने सीएम को बधाई दी। राज्य में नक्सलवाद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने नक्सलियों को इतना मजबूर कर दिया है कि एक करोड़ का इनामी नक्सली भाग कर तेलंगाना में जाकर सरेंडर कर रहा है।
सड़कों के निर्माण और सुकन्या योजना की भी चर्चा उन्होंने की। कार्यकर्ताओं से एक बार फिर मोदी को सत्ता सौंपने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा होगा और इसमें बाधा डालने वाले बेनकाब होंगे। मंच पर आते ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से मोदी जिंदाबाद के नारे लगवाए।

धमतरी | जोगी कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह कृदत्त ने इस्तीफा दे दिया है. दिग्विजय सिंह अभी जोगी कांग्रेस पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष थे. दिग्विजय सिंह  कृदत्त  के इस्तीफा देने के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी जोगी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है |
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह  कृदत्त ने इस्तीफा देने का वहज बताते हुए कहा कि वे निजी कारणों के चलते पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि वे अब स्वतंत्र रूप से काम करेंगे. बता दें कि सभा चुनाव के समय दिग्विजय सिंह कृदत्त ने कांग्रेस हाथ छोड़कर जोगी कांग्रेस का दामन थामा था |

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed