जगलदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा। बस्तर लोकसभा बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए 1879 पोलिंग बूथ पर मतदान जारी है, यहां 13,72,127 मतदाता वोटिंग करेंगे। वोट देने के लिए क्षेत्र के नेता और अधिकारी भी सुबह ही मतदान केंद्र पहुंच गए। सुकमा में छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने गृहग्राम नागारास में पत्नी और परिवार के साथ मतदान किया। तकनीकी दिक्कतों की वजह से आबकारी मंत्री के गृहग्राम में मतदान करीब आधे घंटे देरी से शुरू हो पाया। लखमा बाहर लगी मतदाताओं की लाइन के पास से होते हुए सीधे अंदर पहुंचे और मतदान किया
मतदान कर दंतेवाडा कलेक्टर ने ली सेल्फी
दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए चितालंका मतदान केंद्र पहुंचे। लाइन में लगकर उन्होंने मतदान किया। क्षेत्र के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने मोबाइल से सेल्फी ली।
नारायणपुर कलेक्टर ने लाइन में लगकर किया दिया वोट
नारायणपुर कलेक्टर पीएस एल्मा ने नयापारा मतदान क्रमांक 48 में लाईन में लगकर मतदान किया। मतदान के बाद सेल्फी जोन में सेल्फी ली। कलेक्टर एल्मा ने महका, पालकी, सुगड्डितराई, बिंजली, गुरिया, करलखा आदि मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंत्री कवासी लखमा ने अपने गृहग्राम नागारास में पत्नी और परिवार के साथ मतदान किया।
- छत्तीसगढ
- Posted On