कांकेर । लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. फोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए हैं वहीं दो जवान घायल हो गए हैं. घटना पखांजूर मुख्यालय से करीब 35 किलोंमीटर दूर परतापुर थाने के मोहल्ला जंगल का है. गुरुवार सुबह सर्चिंग पर निकले बीएसएफ के जवानों पर आज सुबह नक्सलियों ने अचानक हमला बोल दिया. जहां पर जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. जिसमें एक जवान पी.राम कृष्णन मौके पर ही शहीद होने की खबर आ रही थी लेकिन ये आकड़ा अब बढ़कर 4 हो गया है. बीएसएफ के चार जवान शहीद हुए हैं. दो लोग गंभीर रूप से घाय हुए हैं. जवानों का इलाज पखांजूर सिविल अस्पताल में चल रहा है ।
कांकेर S.P. के.एल.ध्रुव ने इसकी पुष्टि करते कहा है कि परतापुर थाने के महला में हुए नक्सली हमले में चार जवान शहीद हो गए हैं,वहीं दो जवान घयाल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
नक्सली मुठभेड़ में बीएसएफ के 4 जवान शहीद, 2 घायल
- छत्तीसगढ
- Posted On