Saturday, 15 March 2025

नकाब पोश बाइक सवार ने हितग्राही से लूटे पैसे, जांच में जुटी पुलिस…

कोरबा । शहर में लगातार लूट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही से लूट की घटना सामने आयी है. हितग्राही एक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक से 45 हजार रूपए निकाल अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान बाइक सवार नकाब पोश ने तेजी से बाइक चलाकर झपट्टा मार पैसों को छीन लिया. और तुरंत ही मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट चुकी है ।
टीपी नगर इलाके के सीएसईबी चौकी से महज कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े बाईक सवार एक नकाबपोश ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।
लूट के शिकार हुए ननकी प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव से 5 से 6 लोग बैंक से पैसा निकालने आए हुए थे. इस दौरान बैंक से 45000 रूपए निकाल कर गमती में बांधकर अपने गले पर लपेटे हुए घऱ जा रहा था. बैंक से निकलते ही महज कुछ ही दूरी पर बाइक सवार नकाबपोश तेज रफ्तार आया और पीछे से झपट्टा मार रकम ले भागा. घटना के बाद ननकी प्रसाद और उसके अन्य साथी लुटेरे को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह उसके हाथ नहीं आया ।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed