Saturday, 15 March 2025

कांग्रेस पर जमकर बरसे मोदी, पूछा - आपको चौकीदार की सरकार चाहिए या भ्रष्टाचारियों की बारात

बालोद । बालोद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय देश के मन में एक तस्वीर स्पष्ट है। वह है नीति और नियत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव लड़ रही पार्टी को जीताने के लिए, लेकिन हम चुनाव लड़ रहे हैं देश के लिए। कांग्रेस औऱ उसके साथी चुनाव लड़ रहे हैं खुली छुट्ट देने के लिए, जबकि हम आतंकियों को उनके पापों की सजा देने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही पीएम ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके साथी सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी मजबूर सरकार बनाने में लगे हैं, लेकिन हम मजबूत सरकार के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि जब मजबूत सरकार होती है तो दुनिया भी हमारी बात सुनती है। इसके साथ ही पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि जब सरकार मजबूत होती है तो आतंकवादी हमलों के बाद हम चुप नहीं बैठते, बल्कि घर में घुसकर मारते हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवादियों और माओवादियों को बाहर निकालने के लिए सफल प्रयास किया है। लेकिन कांग्रेस को इन जवानों की चिंता नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह सरकार में आती है तो वह जवानों के रक्षा कवच को हटा देगी। ये लोग सेना के जवानों को निहत्थे बनाना चाहते हैं। कांग्रेस ने जनता से पूछा कि आपको चौकीदार की सरकार चाहिए या भ्रष्टाचारियों की बारात चाहिए।इसके साथ ही पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए किसान निधि योजना के माध्यम से उनके खातों में राशि भेज रही है, लेकिन यहां की सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ के किसानों को उसका लाभ नहीं मिलन रहा है।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed