बड़गांव । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला स्थित महला जंगल में गुरुवार को बीएसएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ स्थल के आसपास 27 बम बरामद किए गए।
इनमें पांच किलोग्राम के 14 प्रेशर कुकर बम,छह तीर बम और पेट्रोल बम शामिल हैं। इस मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हुए थे।
मुठभेड़ के बाद से ही सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की सघन सर्चिंग शुरू कर दी थी। तीसरे दिन शनिवार को यह कामयाबी मिली। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को और बड़ा नुकसान पहुंचाने के इरादे से इन बमों को प्लांट किया था।
सुरक्षाबल के साथ बम स्क्वॉड की टीम सर्च पर है, जो बम को निष्क्रिय कर रही है। इस टीम के सदस्यों ने बताया कि अभी भी यहां बड़े पैमाने पर बम प्लांट हो सकते हैं।