Monday, 02 December 2024

सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'धमाल' का तीसरा संस्करण इस हफ्ते सिनेमाघरों में होगा। इस शुक्रवार को यानि 22 फरवरी को इंद्र कुमार की 'टोटल धमाल' अकेला रिलीज हो रहा है, मतलब इसके सामने कोई फिल्म नहीं है। इसमें सितारों की तो पूरी फौज है। फिल्म में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर लीड में हैं और साथ में अजय देवगन का खास रोल है। रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी और पितोबाश भी यहां दिखेंगे l इतनी बड़ी स्टारकास्ट और विदेश शूटिंग ने इसकी लागत काफी बढ़ा दी है। नई 'धमाल' में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए। अब सिनेमाघरों से इससे ज्यादा वसूली की उम्मीद की जा रही है। पहले दिन इसमें से 18 करोड़ की वापसी संभव मानी जा रही है। वैसे यह इतना आसान नहीं है क्योंकि 'गली बॉय' के साथ 'उरी' भी अभी खासी रकम बटोर रही है।
इस नई फिल्म की कहानी में 50 करोड़ रुपए की बात है। टोटल धमाल को वाइल्ड एडवेंचर कॉमेडी का नाम दिया गया है, क्योंकि फिल्म में कई सारे जानवर हैं जिन्हें भारत से बाहर जाकर रियल लोकेशंस पर शूट किया गया है l इसी फिल्म में क्रिस्टल नामक एक बंदरिया भी एक्टिंग करेगी , जो कि हॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रही है l क्रिस्टल फेमस एनिमल एक्ट्रेस हैं. उसने हैंगओवर 2, जॉर्ज ऑफ़ थे जंगल, नाईट एट म्यूजियम में काम किया है l
इसी फिल्म से अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित करीब 17 साल बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं जबकि अजय देवगन इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में अजय देवगन की वो भूमिका है जो इससे पहले के भाग में संजय दत्त की रही है। इस बार अनिल और माधुरी का रोमांस नहीं बल्कि कॉमेडी देखने मिलने वाली है। दोनों ने तेज़ाब, परिंदा, राम लखन, किशन कन्हैया और बेटा सहित करीब 18 फिल्मों में काम किया है। फिल्म में पैसा ये पैसा गाने का नया वर्जन काफ़ी हिट हुआ है। टोटल धमाल में सोनाक्षी सिन्हा का एक आइटम नंबर भी है, जिसे पुराने हिट गाने मुंगड़ा का रीमिक्स कर बनाया गया है l
साल 2007 में धमाल बनी थी और बाद में उसका सीक्वल डबल धमाल भी बनाया गया था। इस बार धमाल को टोटल करने में करीब 90 से 100 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं l फिल्म दो घंटे पांच मिनिट की है और सेंसर ने इसे पांच कट के साथ यू सर्टिफिकेट दे कर पास किया है। साल 2007 में जब धमाल आई थी तो पहले दिन दो करोड़ 38 लाख रुपए की कमाई हुई थी। साल 2011 में डबल धमाल आई और 7 करोड़ 62 लाख रुपए की ओपनिंग मिली थी।

पुलवामा में CRPF के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। इस बीच खबर आ रही है कि, पुलवामा में शहीद जवानों के परिवार की मदद करने वाले सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म "नोटबुक" से पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम का गाना हटा दिया है। इस गाने को दोबारा रिकॉर्ड किया जाएगा।
बता दें कि, सलमान खान फिल्म 'नोटबुक' के प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म के जरिए सलमान खान दो नए चेहरे जहीर इकबाल और प्रनूतन को लॉन्च कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने अपने प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म से आतिफ असलम का गाना हटाने की बात कही है। इससे पहले टी-सीरीज ने भी पाकिस्तानी सिंगर के गाने यूट्यूब से अनलिस्ट कर दिए थे। वहीं, जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने कराची में प्रस्तावित अपना एक दौरा कैंसिल कर दिया है।
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। देश में पाकिस्तान के कलाकारों को बैन किया जा रहा है। सलमान ने यह कदम उठाकर इस बात का इशारा कर दिया है कि वे अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को जगह नहीं देंगे। सलमान खान से पहले अजय देवगन भी इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि, वे अपनी फिल्म 'टोटल धमाल' पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगें।
हालही में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स ने भी पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह से बैन करने का आधिकारिक पत्र जारी किया था। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस हमले की कड़ी निंदा की। एसोसिएशन की ओर से कहा गया था कि, 'हम पाकिस्तानी एक्टर्स और कलाकारों को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से आधिकारिक तौर पर बैन कर रहे हैं। बावजूद इसके यदि कोई संस्था पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।

1971 में आई फिल्म 'इंकार' का गीत 'मुंगड़ा मुंगड़ा' न जाने कितनी बार रीक्रिएट किया जा चुका है। इस बार इसे शामिल किया गया है 'टोटल धमाल' में। गाने के नए संस्करण ने कई हस्तियों को बोलने पर मजबूर कर दिया है। इनमें सबसे बड़ा नाम लता मंगेशकर का है।
लता मंगेशकर ने कुछ इस तरह अपनी बात कही है 'हमसे किसी ने नहीं पूछा कि हमें यह पसंद है या नहीं। हमारे गानों को बदलने से पहले दरअसल हमसे कोई पूछ ही नहीं रहा है।' इसी के साथ 'डेक्कन क्रॉनिकल' अखबार से उषा मंगेशकर ने भी अपने विचार रखे हैं। उषा कहती हैं 'हमारे गाने संवेदनशीलता और संभाल के साथ बनाए गए थे, उनके पीछे एक सोच होती थी। उनकी इस तरह चीर-फाड़ सही नहीं है।'
बता दें कि इस गाने को बनाने वाले राजेश रोशन ने भी माना है कि इंडस्ट्री में संगीत तैयार करने का कॉन्फिडेंस संगीतकार खो चुके हैं, उनके पास बेहद सीमित इंस्पिरेशन मौजूद हैं। 'टोटल धमाल' के निर्देशक इस बात को अलग ही दिशा में मोड़ देते हैं और खुद को भी पीड़ित बताते हैं 'हमें किसी से कोई परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जब 'गोलमाल अगेन' के लिए 'नींद चुराई मेरी' बनाया गया तो हमसे नहीं पूछा गया था। उसके राइट्स म्यूजिक लेबल के पास थे, वे जो चाहे वो कर सकते हैं।'
बता दें कि इस नए 'मुंगड़ा' पर नाचती दिख रही हैं सोनाक्षी सिन्हा। सोनाक्षी इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, वे सिर्फ इसमें यह डांस नंबर करने आई हैं। आजकल सोनाक्षी अक्सर ऐसे गानों में नजर आती हैं। इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म ''हैप्पी फिर भाग जाएगी में'' हेलन के हिट गाने मेरा नाम 'चिन चिन चू' को गाया भी था और परफॉर्म किया था l लगता है सोनाक्षी का हेलन कनेक्शन कुछ तगड़ा हो गया है और तभी तो उन्होंने हेलन के एक और हिट गाने पर स्पेशल डांस नंबर किया है फिल्म ''टोटल धमाल'' के लिएl साल 1971 में फिल्म इन्कार में 'मुंगड़ा' को हेलन पर फिल्माया गया था और अब इस नए सिरे से इंद्र कुमार की फिल्म टोटल धमाल के लिए इस्तेमाल किया गया हैl राज एन सिप्पी की फिल्म के हिट गाने को उषा मंगेशकर ने अपनी आवाज़ दी थीl ये गाना फिल्म टोटल धमाल में स्पेशल नंबर की तरह है जो हाल ही में रिलीज कर दिया गया है।
इस गीत में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही हैं। कुछ देर पहले सोनाक्षी ने गीत से जुड़ी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस गीत के बारे में जानकारी दी थी। इससे पहले इस फिल्म का एक रीमिक्स 'पैसा ये पैसा' जारी किया जा चुका है। यह मल्टीस्टारर फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।
बता दें कि अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अरशद वारसी, बमन ईरानी और संजय मिश्रा स्टारर ये कॉमेडी फिल्म धमाल सीरीज़ का तीसरा भाग है l पहला भाग 2007 में रिलीज़ हुआ था और दूसरा 2011 में डबल धमाल के नाम सेl

जबरदस्त चर्चा है कि सारा अली खान ने फिल्म 'बागी 3' में काम करने से मना कर दियाl कहा जा रहा है कि ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उन्हें फिल्म 'बागी 3' की कहानी पसंद नहीं आई। 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ की अहम भूमिका है। पहली बागी फिल्म में टाइगर श्रॉफ श्रद्धा कपूर के साथ और दूसरी फिल्म में वह दिशा पाटनी के साथ काम करते नजर आए थेl इस फिल्म में अगर सारा अली खान काम करने के लिए मान जातीं तो उन्हें टाइगर श्रॉफ के साथ काम करना होताl
सारा को लगता है कि बड़े पर्दे पर उनकी दमदार भूमिका हो काम और लंबे रोल करना उनके करियर के लिए ज्यादा हितकर हैl जिसके चलते वह फिल्मों का चयन भी बड़ी सावधानी से कर रही हैl अपने करियर के शुरुआती दौर में वह छोटे और कमजोर रोल करना उनके कैरियर के लिए ठीक नहीं समझतीl उन्हें लगता है कि प्रतियोगिता के दौर में लंबे और दमदार भूमिकाओं के कारण ही वह दर्शकों के बीच उनकी जगह बना पाएंगीl
गौरतलब है कि टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन दोनों एक साथ एक ही फिल्म में काम कर रहे हैl जिसके चलते सब कुछ सुपर होने की उम्मीद है। दोनों एक्शन में जबरदस्त हैं, गजब की बॉडी है और डांस भी असाधारण है। दोनों इस साल एक साथ नज़र आयेंगे, जिसकी शूटिंग पिछले साल ही शुरू हो गई थी l
एक्टर सारा अली खान की अभी हाल ही में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें पहली फिल्म 'केदारनाथ' और दूसरी फिल्म 'सिंबा' थीl फिल्म 'सिंबा' में वह रणवीर सिंह के साथ काम कर रही थीl 'सिंबा' फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया थाl

  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200
  • RO no 13028/200
  • " A

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed