टीवी के सबसे पॉपुलर रियलटी शो कौन बनेगा करोड़ पति यानि केबीसी जल्द ही टीवी पर आने वाला है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है। बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए इसकी जानकारी दी है।
छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर रियलटी शो 'कौन बनेगा करोड़ पति' जल्द ही टीवी पर धमाकेदार वापसी करने वाला है। शो को पहले से ज्यादा शानदार बनाने के लिए इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है। खुद बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि, 'केबीसी के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। हम लोग इसका इंट्रोडक्शन, सिस्टम, नए इनपुट्स को सीखना, रिहर्सल करने में लगे हैं।'
अमिताभ बच्चन अब तक केबीसी के 9 सीजन को होस्ट कर चुके हैं। उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा कि, यह 2019 है और यह केबीसी का 11वां सीजन है। इन सालों में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ जब मैं इस शो से नहीं जुड़ पाया था। लेकिन, इस लंबे सफर ने मुझे लाइफलाइन दी है। बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शो के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'आदर आदाब अभिनंदन आभार ! मैं अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करने जा रहा हूं। इस वर्ष 2019 का नया अभियान 'कौन बनेगा करोड़पति'। बहुत जल्द आपके घरों में।
बता दें कि, अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म 'बदला' में नजर आए थे। इस फिल्म उनके साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में थी। यह फिल्म के क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में नजर आएंगे। अमिताभ के अलावा इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।
KBC के 11वें सीजन की तैयारी शुरू, अमिताभ बच्चन ने इस खास अंदाज में दी जानकारी
- एंटरटेनमेंट
- Posted On