Monday, 01 September 2025

'सूर्यवंशी' का पोस्टर रिलीज, 2020 की ईद पर सलमान खान से होगी अक्षय की टक्कर

सिंघम' और 'सिम्बा' की जबरदस्त कामयाबी के बाद रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' का पोस्टर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म अगले साल 2020 में ईद पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे।
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म सूर्यावशी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ..
अजय देवगन ने इसी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया...
आपको बता दे कि अजय देवगन रोहित शेट्टी के खास दोस्त हैं और उनकी पहली सुपरकॉप फिल्म 'सिंघम' के हीरो रहें हैं। रणवीर सिंह की 'सिम्बा' में भी अजय ने एक फ्रेंडली अप्पिएरेन्स दिया था लेकिन इसकी भनक उन्होंने अपने फेन्स को नहीं लगने दी थी । दर्शकों के लिए अजय देवगन और रणवीर सिंह को 'सिम्बा' में  एक साथ देखना किसी सरप्राइज से काम नहीं था। अजय देवगन ने रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' सीरीज में हमेशा लीड रोल निभाया है ।
बॉलीवुड के भाई सलमान खान अब तक ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करते आये हैं। इस बार भी ईद पर सलमान खान फिल्म 'भारत' लेकर आ रहें हैं। अब देखना ये होगा कि अगले साल 2020 ईद पर जब सलमान खान और अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे तो क्या धमाल होगा, रूमर्स यह भी हैं कि हो सकता है कि सलमान अगले साल ईद पर अपनी फिल्म रिलीज न कर फिल्म कि रिलीज टाल भी सकते हैं, लेकिन असलियत में क्या होगा यह अगले साल ईद पर ही पता चालेगा। 

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed