Monday, 01 September 2025

टोटल धमाल' का बजट है बड़ा, पहले दिन करना होगा इतनी कमाई

सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'धमाल' का तीसरा संस्करण इस हफ्ते सिनेमाघरों में होगा। इस शुक्रवार को यानि 22 फरवरी को इंद्र कुमार की 'टोटल धमाल' अकेला रिलीज हो रहा है, मतलब इसके सामने कोई फिल्म नहीं है। इसमें सितारों की तो पूरी फौज है। फिल्म में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर लीड में हैं और साथ में अजय देवगन का खास रोल है। रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी और पितोबाश भी यहां दिखेंगे l इतनी बड़ी स्टारकास्ट और विदेश शूटिंग ने इसकी लागत काफी बढ़ा दी है। नई 'धमाल' में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए। अब सिनेमाघरों से इससे ज्यादा वसूली की उम्मीद की जा रही है। पहले दिन इसमें से 18 करोड़ की वापसी संभव मानी जा रही है। वैसे यह इतना आसान नहीं है क्योंकि 'गली बॉय' के साथ 'उरी' भी अभी खासी रकम बटोर रही है।
इस नई फिल्म की कहानी में 50 करोड़ रुपए की बात है। टोटल धमाल को वाइल्ड एडवेंचर कॉमेडी का नाम दिया गया है, क्योंकि फिल्म में कई सारे जानवर हैं जिन्हें भारत से बाहर जाकर रियल लोकेशंस पर शूट किया गया है l इसी फिल्म में क्रिस्टल नामक एक बंदरिया भी एक्टिंग करेगी , जो कि हॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रही है l क्रिस्टल फेमस एनिमल एक्ट्रेस हैं. उसने हैंगओवर 2, जॉर्ज ऑफ़ थे जंगल, नाईट एट म्यूजियम में काम किया है l
इसी फिल्म से अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित करीब 17 साल बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं जबकि अजय देवगन इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में अजय देवगन की वो भूमिका है जो इससे पहले के भाग में संजय दत्त की रही है। इस बार अनिल और माधुरी का रोमांस नहीं बल्कि कॉमेडी देखने मिलने वाली है। दोनों ने तेज़ाब, परिंदा, राम लखन, किशन कन्हैया और बेटा सहित करीब 18 फिल्मों में काम किया है। फिल्म में पैसा ये पैसा गाने का नया वर्जन काफ़ी हिट हुआ है। टोटल धमाल में सोनाक्षी सिन्हा का एक आइटम नंबर भी है, जिसे पुराने हिट गाने मुंगड़ा का रीमिक्स कर बनाया गया है l
साल 2007 में धमाल बनी थी और बाद में उसका सीक्वल डबल धमाल भी बनाया गया था। इस बार धमाल को टोटल करने में करीब 90 से 100 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं l फिल्म दो घंटे पांच मिनिट की है और सेंसर ने इसे पांच कट के साथ यू सर्टिफिकेट दे कर पास किया है। साल 2007 में जब धमाल आई थी तो पहले दिन दो करोड़ 38 लाख रुपए की कमाई हुई थी। साल 2011 में डबल धमाल आई और 7 करोड़ 62 लाख रुपए की ओपनिंग मिली थी।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed