Monday, 02 December 2024

मुंबई ।  अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में अजय-रकुल प्रीत की कमेट्री को सभी ने को पसंद आ रही है।
इसी बीच अजय देवगन-कालोज को लेकर एक बड़़ी खबर सामने आई है। खबर हैं कि अपने लिए नए रेंट घर की तलाश कर रहे हैं। क्योंकि अजय देवगन अपने जुहू स्थित बंगले को रीडेवलप्ड कराना चाहते हैं, जिसमें लगभग 2 साल का समय लग जाएगा। उनको जुहू में रहते काफी समय हो गया है, इसलिए वे किसी और जगह जाकर शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं।
अजय और काजोल जिस बंगले में रह रहे हैं वो ठीक धर्मेंद्र के बंगले के अपोजिट साइड है। ये घर रोड नंबर 11 पर है और अब कपल इसी लोकेलिटी में नया बंगला तलाश रहा है। अजय लंबे समय से स्पेशियस और कंफरटेबल बंगला ढूंढ रहे हैं लेकिन उनकी ये तलाश पूरी नहीं हो पा रही है।
सालभर से अजय के दिमाग में घर पर काम कराने का आइडिया चल रहा है लेकिन उन्हें मनमुताबिक रेंट पर बंगला नहीं मिल पा रहा है। अजय ने नए घर के लिए कुछ डिजाइन्स भी पसंद किए हैं वहीं काजोल भी पति के आइडिया से सहमत है। वो भी अपने घर को लार्ज और उसका डेकोर चेंज कराना चाहती हैं। अजय और काजोल को नया घर मिलते ही वो शिफ्ट हो जाएंगे ।
उन्होंने कई लोगों से बात भी की है जो उन्हें नया घर दिला सके। अजय देवगन और काजोल 1999 में शादी के बाद से इसी घर में रह रहे हैं । उनके दो बच्चे न्यासा और युग भी हैं। अजय देवगन की कुल संपत्ति लगभग 32 मिलियन डॉलर की है। अजय की कुल संपत्ति में उनका आलीशान घर भी आता है जिसका नाम उन्होंने शिव शक्ति दिया हुआ है।

k.w.n.s.। दबंग-3 फिल्म की शूटिंग के दूसरे दिन मंगलवार को भी सलमान घाटों पर हुड़ दबंग-दबंग करते दिखाई दिए। उन्हें डांस करते देखने के लिए भीषण गर्मी के बावजूद दर्शक दिन भर घाटों पर डटे रहे। महेश्वर के किला परिसर और नर्मदा घाट पर दबंग-3 फिल्म की शूटिंग चल रही है। सुबह 11.30 बजे अहिल्येश्वर मंदिर में शूटिंग शुरू हुई। सलमान उसी अंदाज में अदाएं दिखाते रहे। एक्शन साउंड के साथ ही गीत- 'चारों दिशा में शोर है, मेरी अपनी मौज है, मेरी अपनी धारा है, मैं आजाद परिंदा हूं, मैं अपने रब का बंदा हूं, मैं हूं दबंग-दबंग, मैं हूं हुड़ दबंग-दबंग। दोपहर तक इस गीत का मुखड़ा फिल्माया गया।
काली बनियान में दिखे सलमान : भोजन अवकाश के बाद नर्मदा तट के विभिन्न स्थानों पर सीन फिल्माए गए। इस दौरान मुख्य अहिल्या घाट पर अष्ट पेरू सीढ़ियों के पास सलमान एक बार काली बनियान में भी आए। घाटों की सुंदरता देख सलमान ने कई बार सूर्यास्त को निहारा। इस दौरान सलमान के भाई अरबाज व प्रभु देवा भी मौजूद थे। सीढ़ियों पर युवाओं ने हुबहु सलमान के एक्शन की कॉपी की। जबकि पानी के अंदर साधु-संन्यासी बने कलाकार मुद्राएं देते रहे।
प्रशंसकों ने की मशक्कत विरोध के भी ज्ञापन : फिल्म शूटिंग के दूसरे ही दिन जहां प्रशंसक व पर्यटक परेशान होते रहे वहीं शूटिंग रोकने के लिए भी ज्ञापन सौंपे गए। दोपहर में राजवाड़ा के दरवाजा बंद हो जाने के कारण पर्यटक भटकते रहे। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने काफी दूर तक लोगों को खदेड़ा। उधर दोपहर बाद घाट पर भी प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। राजवाड़ा के दो दिनों से बंद होने गेट को लेकर भारी विरोध भी देखने को मिला। शिकायत पर थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने फिल्म यूनिट से जुड़े मनोज चतुर्वेदी से चर्चा की। उधर खासगी ट्रस्ट के मैनेजर टीसी बांडे ने राजवाड़े के गेट बंद किए जाने पर पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि उनकी बिना जानकारी के गेट बंद किए गए जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई।
मांस-मदिरा को लेकर आक्रोश : शूटिंग के दौरान किला परिसर में मांस-मदिरा का उपयोग किए जाने की शिकायत कलेक्टर गोपालचंद डाड को की गई। उन्होंने कहा कि पवित्र नगरी में किला परिसर क्षेत्र में मांस-मदिरा प्रतिबंधित है। बावजूद इसका उपयोग किया गया। साथ ही किला परिसर में कीलें लगाई गई जिससे धरोहर को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल को भी पत्र लिखकर शूटिंग रोकने व हस्तक्षेप की मांग की है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

टीवी के सबसे पॉपुलर रियलटी शो कौन बनेगा करोड़ पति यानि केबीसी जल्द ही टीवी पर आने वाला है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है। बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए इसकी जानकारी दी है।
छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर रियलटी शो 'कौन बनेगा करोड़ पति' जल्द ही टीवी पर धमाकेदार वापसी करने वाला है। शो को पहले से ज्यादा शानदार बनाने के लिए इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है। खुद बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि, 'केबीसी के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। हम लोग इसका इंट्रोडक्शन, सिस्टम, नए इनपुट्स को सीखना, रिहर्सल करने में लगे हैं।'
अमिताभ बच्चन अब तक केबीसी के 9 सीजन को होस्ट कर चुके हैं। उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा कि, यह 2019 है और यह केबीसी का 11वां सीजन है। इन सालों में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ जब मैं इस शो से नहीं जुड़ पाया था। लेकिन, इस लंबे सफर ने मुझे लाइफलाइन दी है। बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शो के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'आदर आदाब अभिनंदन आभार ! मैं अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करने जा रहा हूं। इस वर्ष 2019 का नया अभियान 'कौन बनेगा करोड़पति'। बहुत जल्द आपके घरों में।
बता दें कि, अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म 'बदला' में नजर आए थे। इस फिल्म उनके साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में थी। यह फिल्म के क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में नजर आएंगे। अमिताभ के अलावा इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।

सिंघम' और 'सिम्बा' की जबरदस्त कामयाबी के बाद रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' का पोस्टर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म अगले साल 2020 में ईद पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे।
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म सूर्यावशी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ..
अजय देवगन ने इसी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया...
आपको बता दे कि अजय देवगन रोहित शेट्टी के खास दोस्त हैं और उनकी पहली सुपरकॉप फिल्म 'सिंघम' के हीरो रहें हैं। रणवीर सिंह की 'सिम्बा' में भी अजय ने एक फ्रेंडली अप्पिएरेन्स दिया था लेकिन इसकी भनक उन्होंने अपने फेन्स को नहीं लगने दी थी । दर्शकों के लिए अजय देवगन और रणवीर सिंह को 'सिम्बा' में  एक साथ देखना किसी सरप्राइज से काम नहीं था। अजय देवगन ने रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' सीरीज में हमेशा लीड रोल निभाया है ।
बॉलीवुड के भाई सलमान खान अब तक ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करते आये हैं। इस बार भी ईद पर सलमान खान फिल्म 'भारत' लेकर आ रहें हैं। अब देखना ये होगा कि अगले साल 2020 ईद पर जब सलमान खान और अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे तो क्या धमाल होगा, रूमर्स यह भी हैं कि हो सकता है कि सलमान अगले साल ईद पर अपनी फिल्म रिलीज न कर फिल्म कि रिलीज टाल भी सकते हैं, लेकिन असलियत में क्या होगा यह अगले साल ईद पर ही पता चालेगा। 

  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200
  • RO no 13028/200
  • " A

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed