Monday, 02 December 2024

 
वेबडेस्क। जॉनी आज उस शख्स का जन्मदिन है, जिनके डायलॉग बोलने के स्टाइल के आज भी दीवाने हैं, उनका नाम है राज कुमार। आज भी राजकुमार की फिल्म टीवी पर आती है तो शख्स उनके डायलॉग सुनने के लिए रुक जाता है और उनका डायलॉग जरूर सुनता है। वे ‘जॉनी’ शब्द के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि उन्हें जॉनी शब्द से काफी लगाव था। उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कई खास बातें
राजकुमार का परिवार भी देश के बंटवारे से पहले पाकिस्तान वाले हिस्से में रहता था और वो विभाजन के बाद भारत में आकर बसे। उनका जन्म बलोचिस्तान में आज ही के दिन 1926 में हुआ था और बचपन में उनका नाम कुलभूषण पंडित था। पहले उन्हें मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिल गई और पुलिस की नौकरी में ही उन्हें एक्टिंग के लिए ऑफर मिला।बताया जाता है कि एक बार पुलिस स्टेशन में फ़िल्ममेकर बलदेव दुबे आए थे और वो राजकुमार के अंदाज से खुश हुए और उन्हें फिल्म ‘शाही बाजार’ के लिए ऑफर दे दिया। उसके बाद राजकुमार ने अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ दी और फिल्मों में काम करने के लिए चल दिए। फिल्मी पर्दे पर राजकुमार की इमेज रफ एंड टफ अभिनेता की रही और उन्होंने कई ऐसी फिल्में दीं, जिन्हें आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।
उनकी पहली फिल्म शाही बाजार को बनने में वक्त भी लगा और वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इस दौरान राजकुमार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन्हें फिल्मों के अनूकुल नहीं बताया गया। इस बीच उन्होंने फिल्मों में छोटे छोटे किरदार के रुप में काम किया। साल 1957 में आई फिल्म फिल्म मदर इंडिया काफी फेमस हुई और इस फिल्म में राज कुमार एक किसान के रुप में दिखाई दिए और उन्होंने इस फिल्म से पहचान मिलना शुरू हुई।
उसके बाद उन्होंने पंचायत, पैगाम, गोदान, फूल बने अंगारे, हीर रांझा, लाल पत्थर, तिरंगा, धर्म कांटा, मरते दम तक, मुकद्दर का फैसला, सौदागर, इंसानियत के देवता जैसी फिल्मों में काम किया। उनके सौदागर, तिरंगा, मरते दम तक फिल्म के डायलॉग काफी फेमस हुए। वहीं 3 जुलाई 1996 को महज 69 साल में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 1995 तक फिल्मों में काम किया था।

 
 वेबडेस्क – सैफ अली खान अपनी अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘लाल कप्तान’ में अपनी भूमिका से दर्शकों को चौंकाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्टर को एक नागा साधु के अवतार में देखा जाएगा, जो बदले की यात्रा पर निकला है।मेकर्स और आर्टिस्ट फिलहाल प्रमोशनल मोड़ पर हैं। यह फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले, मेकर्स ने आज सैफ के नागा अवतार का एक नया पोस्टर कहानी के रावण के रूप में रिलीज किया। पोस्टर को शेयर करते हुए, फिल्ममेकर आनंद एल राय ने लिखा, “हर राम का अपना रावण होता है और हर राम का अपना दशहरा”मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को तीन हिस्सों में बांटा है। इंडियन हिस्ट्री के एक शानदार युग में ट्रेलर हमें फिल्म में सैफ अली खान के जबरदस्त अवतार की झलक देता है। फिल्म में वह अपने दुश्मनों से बदला लेता है। सैफ के अलावा, फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, दीपक डोबरियाल, जोया हुसैन, माही विज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 अक्टूबर को स्क्रीन पर हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 
बिहार के सनोज राज ने केबीसी 11 पर इतिहास रच दिया है। सनोज इस सीजन के पहले करोड़पति बन गए हैं। शुक्रवार को सनोज ने 15 सही सवालों का जवाब देकर उन्होंने एक करोड़ रुपये जीते हैं। बता दें कि जब सनोज से 1 करोड़ का सवाल पूछा गया था तब उन्होंने जवाब पता होते हुए भी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था। बिग बी ने जब उनसे पूछा कि जवाब जानने के बाद भी उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल क्यों किया तो सनोज ने बताया क्योंकि वो 7 करोड़ के सवाल में कोई लाइफलाइन नहीं यूज कर सकते इसलिए उन्होंने 1 करोड़ के सवाल के लिए लाइफलाइन यूज की ताकि वो अपने जवाब को कंफर्म भी कर सकें। 1 करोड़ जीतने के बाद सनोज के पास फिर 7 करोड़ का सवाल आया, लेकिन सनोज इस सवाल का जनाब नहीं जानते थे और उन्होंने गेम क्विट कर दिया।
  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200
  • RO no 13028/200
  • " A

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed