Sunday, 31 August 2025

 
बॉलीवुड ।  बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान  हालिया घोषित फिल्म ‘राधे’  में एकबार फिर से एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म ‘वांटेड’ के बाद सलमान इस नई फिल्म के साथ निर्देशक प्रभुदेवा के साथ वापसी करने जा रहे हैं, फिल्म में सलमान एक खुफिया पुलिस अधिकारी की भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. सलमान खान  का कहना है कि ‘राधे’ इस शैली में बनी फिल्मों का बाप होगा मुंबई में बुधवार को अपनी अगली फिल्म ‘दबंग 3’  के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान खान  ने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा, “राधे ‘तेरे नाम’  में मेरे किरदार का नाम था और हमने ‘वांटेड’  में अपने किरदार के लिए दोबारा इस नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन यह  एक बिल्कुल अलग फिल्म है. इसका ‘वांटेड’ के साथ कोई लेना-देना नहीं है सलमान खान ने आगे कहा, “अगर आप उस शैली या प्रारूप की बात करते हैं तो यह (‘राधे’) ‘वांटेड’ का बाप होगा.” ‘राधे’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. अभी कुछ दिनों पहले सलमान ने सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की. फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए सलमान ने लिखा, “आपने पूछा था ‘दबंग 3’ के बाद क्या? क्या और कब? ये लो जवाब हैशटैगईदराधेकी सोहेल खान द्वारा निर्मित ‘राधे’ के साथ सलमान और प्रभु देवा तीसरी बार साथ काम करने जा रहे हैं. प्रभु देवा ने साल 2009 में आई फिल्म ‘वांटेड’ को निर्देशित किया था और आगामी ‘दबंग 3’ के निर्देशक भी वह हैं ।

 
वेबडेस्क । खूबसूरत दिलकश सदाबहार और रहस्यमयी इन सभी नामों से जानी जाती हैं बॉलीवुड की वो सुपरस्टार एक्ट्रेस जो आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. वो 65 साल की जरूर हो गई हैं लेकिन आज भी वो उतनी ही खूबसूरत हैं, जितनी वो दशकों पहले नजर आती थीं. अगर आप अब तक नहीं समझे तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री रेखा  की. रेखा ने सालों तक बॉलीवुड पर राज किया. आज भी रेखा के सामने बड़ी-बड़ी हीरोइनें फीकी लगती हैं. रेखा फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं. आज रेखा के जन्मदिन पर जानिए उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें.रेखा के पिता तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे, उनकी मां तमिल सिनेमा की हीरोइन थीं. कहा जाता है रेखा का जन्म हुआ था, तब उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी. रेखा के पिता ने चार शादियां की थीं लेकिन उनकी मां से कभी शादी नहीं की. यहां तक कि वो रेखा को अपना खून भी नहीं मानते थे. कहा ये भी जाता है कि रेखा को अपने पिता से इतनी नफरत थी कि वो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं गईं । 
एक्ट्रेस बनने से पहले रेखा की जिंदगी काफी मुश्किल थी. रेखा की मां पर इतना कर्ज था कि छोटी सी उम्र में ही उनको काम करना पड़ा. रेखा ने 12 साल की उम्र में तमिल फिल्म में काम करना शुरू कर दिया था. रेखा जब छोटी सी उम्र में काम करके थक जाती थीं और काम पर जाने से मना करती थीं तो भाई उनको मारते थे. वहीं पैसे की तंगी की वजह से रेखा को सी ग्रेड की फिल्में तक करनी पड़ीं. बतौर हीरोइन रेखा की पहली तेलुगु फिल्म आई 1968 में. बॉलीवुड में रेखा को 1970 में फिल्म ‘सावन भादो’ में पहला ब्रेक मिला, ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. रेखा को बॉलीवुड में शुरुआती दौर में काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं. यासीर उस्मान ने अपनी किताब ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी.’ में एक फिल्म की शूटिंग का जिक्र किया गया है. किताब में लिखा है कि फिल्म ‘अनजाना सफर’ के डायरेक्टर राजा नवाठे और फिल्म के हीरो बिश्ववजीत ने रेखा को तंग करने के लिए फिल्म का सीन शूट करने का प्लान बनाया, जिसके बारे में रेखा को नहीं बताया गया । 
15 साल की रेखा रोमांटिक गाने के शूट के लिए सेट पर पहुंचीं और जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला बिश्ववजीत ने रेखा को बांहों में भरा और उन्हें किस करने लगे. रेखा को इसकी जानकारी पहले से बिल्कुल नहीं थी. बिश्ववजीत 5 मिनट तक रेखा को किस करते रहे. यूनिट के लोग चीयर कर रहे थे, लेकिन रेखा की आंखों में आंसू बहने लगे.रेखा मुमताज और जिंतेंद्र की दीवानी थीं. जितेंद्र की शूटिंग देखने के लिए पुलिस के डंडे भी खाए. 1973 में रेखा की विनोद मेहरा के साथ अफेयर की खबरें भी खूब चलीं. बताया जाता है कि रेखा का अफेयर करीब 3 साल तक चला. जिसके बाद 1976 में फिल्म ‘दो अनजाने’ में पहली बार रेखा और अमिताभ ने एक साथ काम किया.कहा जाता है कि फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के बाद से ही अमिताभ-रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ के सेट पर अमिताभ ने रेखा को परेशान करने वाले एक शख्स की पिटाई कर दी थी. 1982 में नीतू और ऋषि की शादी में पहली बार सिंदूर में दिखीं, उन्हें देखकर चर्चा होने लगी कि रेखा ने शादी किससे की है । 
खूबसूरत रेखा की जिंदगी से जुड़ी कई बातें सामने आती हैं लेकिन रेखा ने इन सब बातों को लेकर कभी बात नहीं की है और ना ही ऐसा दावा करने वाले लोग इसका कोई प्रमाण दे पाए हैं. शायद रेखा की यही रहस्यमयी बातें उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं.  कहा जाता है कि फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के बाद से ही अमिताभ-रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ के सेट पर अमिताभ ने रेखा को परेशान करने वाले एक शख्स की पिटाई कर दी थी. 1982 में नीतू और ऋषि की शादी में पहली बार सिंदूर में दिखीं, उन्हें देखकर चर्चा होने लगी कि रेखा ने शादी किससे की है । 

 
 धर्मेंद्र की तबियत इन दिनों नासाज है. धर्मेंद्र को डेंगू हो गया था. डेंगू के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र की तबियत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है.मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक,धर्मेंद्र को तीन दिन के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. अब जब उनकी तबियत में थोड़ा सुधार नजर आया तो डॉक्टर्स ने सोमवार शाम को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. वो अपने बड़े बेटे सनी देओल के साथ थे.वहीं ऐसी खबरें थीं कि धर्मेंद्र अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सीधे लोनावाला स्थित अपने फार्महाउस जाएंगे. धर्मेंद्र अपने फार्महाउस पर जाना पसंद करते हैं और वहां काफी समय बिताते हैं. हालांकि, सोर्स के मुताबिक, वो घर पर आराम करेंगे और अब तक फार्महाउस में नहीं जाएंगे. जब तक वो ठीक नहीं हो जाते.वर्क फ्रंट पर धर्मेंद्र ने अपना करियर 1960 में रिलीज फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से किया था. अपने 50 साल के करियर में उन्होंने 200 फिल्में की हैं. धर्मेंद्र ने शोले, चुपके-चुपके. धरमवीर, प्रतिज्ञा, यादों की बारात जैसे कई हिट फिल्में दी हैं. धर्मेंद्र आखिरी बार मूवी यमला पगला दीवाना: फिर से में नजर आए थे. इस फिल्म में सनी देओल और बॉबी देओल भी थे. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी.बता दें कि हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने पोते करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास के प्रमोशन किया था. वो पल पल दिल के पास की स्क्रीनिंग में भी नजर आए थे । 

 
वेबडेस्क। जॉनी आज उस शख्स का जन्मदिन है, जिनके डायलॉग बोलने के स्टाइल के आज भी दीवाने हैं, उनका नाम है राज कुमार। आज भी राजकुमार की फिल्म टीवी पर आती है तो शख्स उनके डायलॉग सुनने के लिए रुक जाता है और उनका डायलॉग जरूर सुनता है। वे ‘जॉनी’ शब्द के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि उन्हें जॉनी शब्द से काफी लगाव था। उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कई खास बातें
राजकुमार का परिवार भी देश के बंटवारे से पहले पाकिस्तान वाले हिस्से में रहता था और वो विभाजन के बाद भारत में आकर बसे। उनका जन्म बलोचिस्तान में आज ही के दिन 1926 में हुआ था और बचपन में उनका नाम कुलभूषण पंडित था। पहले उन्हें मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिल गई और पुलिस की नौकरी में ही उन्हें एक्टिंग के लिए ऑफर मिला।बताया जाता है कि एक बार पुलिस स्टेशन में फ़िल्ममेकर बलदेव दुबे आए थे और वो राजकुमार के अंदाज से खुश हुए और उन्हें फिल्म ‘शाही बाजार’ के लिए ऑफर दे दिया। उसके बाद राजकुमार ने अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ दी और फिल्मों में काम करने के लिए चल दिए। फिल्मी पर्दे पर राजकुमार की इमेज रफ एंड टफ अभिनेता की रही और उन्होंने कई ऐसी फिल्में दीं, जिन्हें आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।
उनकी पहली फिल्म शाही बाजार को बनने में वक्त भी लगा और वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इस दौरान राजकुमार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन्हें फिल्मों के अनूकुल नहीं बताया गया। इस बीच उन्होंने फिल्मों में छोटे छोटे किरदार के रुप में काम किया। साल 1957 में आई फिल्म फिल्म मदर इंडिया काफी फेमस हुई और इस फिल्म में राज कुमार एक किसान के रुप में दिखाई दिए और उन्होंने इस फिल्म से पहचान मिलना शुरू हुई।
उसके बाद उन्होंने पंचायत, पैगाम, गोदान, फूल बने अंगारे, हीर रांझा, लाल पत्थर, तिरंगा, धर्म कांटा, मरते दम तक, मुकद्दर का फैसला, सौदागर, इंसानियत के देवता जैसी फिल्मों में काम किया। उनके सौदागर, तिरंगा, मरते दम तक फिल्म के डायलॉग काफी फेमस हुए। वहीं 3 जुलाई 1996 को महज 69 साल में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 1995 तक फिल्मों में काम किया था।
R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed