Monday, 02 December 2024

डिजिटल बूम के दौर में जैकी श्रॉफ अपने आपको प्रासंगिक बनाने में कामयाब रहे हैं. वे वेबसीरीज़ तो कर ही रहे हैं साथ ही फिल्मों में भी काम कर रहे हैं जिनमें कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. उनकी फिल्म भारत अपनी रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही. जैकी अब प्रभास की फिल्म साहो में नज़र आने वाले हैं.जैकी ने बताया कि वे जब शूट पर नहीं होते हैं तो खेती करते हैं. जैकी जानते हैं कि देश और दुनिया में ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते काफी दिक्कतें हैं, ऐसे में वे पर्यावरण की रखवाली करने की कोशिश करते हैं. जैकी अपनी कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट कर चुके हैं. वे कुछ समय से एक किताब पढ़ रहे हैं जो पौधौं के बारे में ही है और इस किताब को उनकी फ्रेंड डिंपल कपाड़िया ने गिफ्ट किया है. इसके अलावा उनके एक और अजीज़ दोस्त डैनी उन्हें संतरे और केले के बीज डायरेक्ट सिक्किम से भेजते हैं जैकी बता चुके हैं कि वे टाइगर की कुछ फिल्में देखने के अलावा ज्यादा फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं. इसकी बजाए वे जापान की खेती की तकनीक से जुड़ी डॉक्यूमेंट्रीज़ देखते हैं और इसके अलावा पौधों से जुड़ी मेडिसिनल वैल्यूज़ पर ध्यान देने की कोशिश भी करते हैं. जैकी इस बारे में कहते हैं कि इससे मुझे काफी खुशी मिलती है. ये मेरी जिंदगी है. पौधे मुझे बेहद अच्छा महसूस कराते हैं.गौरतलब है कि जैकी सलमान की फिल्म भारत के बाद एक्टर प्रभास के साथ फिल्म साहो में नज़र आने वाले हैं. जैकी इससे पहले जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो, अकबर, वॉल्टर में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं.

 
Image result for सलमान खान की भारत’ ने कमाएसलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज हुई और पहले दिन सर्वाधनिक कमाई करने में कामयाब रही. यह फिल्म ना केवल साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी, बल्‍कि सलमान खान के करियर की भी बड़ी ओपनर फिल्म रही. इस फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ की कमाई की. यह कमाई सलमान खानी की फिल्म प्रेम रतन धन पायो (40.35 करोड़), सुल्‍तान (36.54 करोड़) और टाइगर जिंदा है (34.10 करोड़)की पहले दिन की कमाई से कहीं ज्‍यादा है. वहीं इस कमाई से भारत ने कलंक की पहले दिन की कमाई को भी पीछे कर दिया. कलंक ने पहले दिन 21.60 करोड़ रुपये कमाए थे ।    
अब इस फिल्म ने दूसरे दिन भी रिकॉर्ड कमाई की है. दूसरे दिन इस फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस हिसाब से भारत की अब तक की कुल कमाई 73.30 करोड़ रुपये हो गई है. खुद सलमान खान भारत फिल्म की इस सफलता से बेहद खुश हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर इस प्‍यार के लिए फैंस का शुक्र‍िया कहा. सलमान ने ट्वीट किया- बिग थैंक यू सबको, आपने मेरे करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है. मैं बहुत खुश हूं ।     
सलमान की भारत को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म में सलमान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आई हैं. ये एक हिट जोड़ी है. इनके अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी फिल्म में अहम रोल में हैं. फिल्म में 1947 से 2010 तक की कहानी दिखाई गई है, जिसमें सलमान के 5 अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे. इसमें सलमान ने उम्रदराज शख्स का किरदार भी निभाया है ।     

 
 
Related image
सुपर 30' का ट्रेलर दो दिन पहले रिलीज हुआ। यूट्यूब पर रिलीज होने के कुछ घंटों के भीतर ही #1 पर ट्रेंड कर रहा है। खबर लिखे जाने तक इसे 2.84 करोड़ बार देखा जा चुका है। इसे अलग-अलग वजहों से लोग देख रहे हैं। बता दें कि रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही इस पर मीम्स भी बन गए थे। फिल्म 'सुपर 30' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर एक प्रभावशाली ओपनिंग नोट पर शुरू होता है जो इस तथ्य को साबित करता है कि भारत एक महाशक्ति है। इसमें रितिक, भारतीय गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं जो बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा आईआईटी जेईई के लिए तैयार करते हैं।
दो दिन पहले यानी मंगलवार को आए इस ट्रेलर में रितिक को अनदेखे अंदाज में पाएंगे। साफतौर नजर आता है कि रितिक ने अपने लुक्स को दरकिनार कर, केवल एक्टिंग टैलेंट दिखाने के लिए इस फिल्म को चुना है। ऐसे ही कुछ सीन की झलक य ट्रेलर दिखा रहा है। रितिक ही हैं जो इस पूरी फिल्म को पार लगाने वाले हैं, यह बात ट्रेलर साफ कर देता है। इस ट्रेलर में कोई और खास किरदार नहीं दिखता है, ना ही हीरोइन।
निर्देशक विकास बहल का नाम इसमें नजर आ रहा है। पहले खबर थी कि 'सुपर 30' बिना किसी डायरेक्टर क्रेडिट के रिलीज़ होगी। यानी इस पर किसी भी निर्देशक नाम नहीं होगा l फिल्म जब शुरू हुई थी तो विकास बहल फिल्म के निर्देशक थे l उन पर मी टू अभियान के तहत यौन शोषण के आरोप लगे तो उन्हें इस प्रोजेक्ट से हटा दिया गया l अब ट्रेलर में भी विकास का नाम प्रमुखता से नजर आ रहा है क्योंकि उन्हें मी टू मामले में क्लीन चिट मिल गई है।
फैंटम फिल्म्स' ने इस फिल्म को शुरू किया था, फिर यह बैनर बंद हो गया। अनुराग कश्यप ने बाद में इस फिल्म को एडिट करवाया है l 'सुपर 30' को 12 जुलाई को रिलीज़ होगी l फिल्म में रितिक रोशन के साथ मृणाल कुलकर्णी हैं l जल्दी ही इसके गाने भी जारी हो सकते हैं।

 
Image result for सलमान की ईद रिलीज bharat
इस ईद सलमान खान ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा लंबे समय तक रहेगी। उनकी 'भारत' पहले ही दिन इतना धन कमा लाई, जितना सलमान की किसी फिल्म ने कभी भी पहले दिन नहीं कमाया। 'भारत' को पहले दिन 42.30 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। यह इस साल की भी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। एक नजर इस लिस्ट पर जो बताती है कि ईद पर सलमान खान की फिल्में कितना कमाती रही हैं...
2010 - दबंग ₹ 14.50 cr
2011 - बॉडीगार्ड ₹ 21.60 cr
2012 - एक था टाइगर ₹ 32.93 cr
2014 - किक ₹ 26.40 cr
2015 - बजरंगी भाईजान ₹ 27.25 cr
2016 - सुलतान ₹ 36.54 cr
2017- ट्यूबलाइट ₹ 21.15 cr
2018 - रेस 3 ₹ 29.17 cr
बता दें कि सलमान का ईद पर राज 2009 में शुरू हुआ था। 2009 में सलमान खान की 'वॉन्टेड' ईद पर रिलीज होकर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म ने ही सलमान खान के डूबते करिअर को पार लगाया था। ना केवल सलमान खान, बोनी कपूर भी 'वॉन्टेड' के ही भरोसे थे। यह फिल्म नहीं चलती तो बोनी का बरबाद होना भी लगभग तय था।
अब एक निगाह 2009 से पहले ईद पर रिलीज हुई फिल्मों पर भी...
किडनैप और द्रोण(2008)
भूल भुलैया और लागा चुनरी में दाग(2007)
डॉन और जानेमन (2006)
गरम मसाला और क्योंकि (2005)
वीर-जारा (2004)
कल हो ना हो (2003)
रिश्ते (2002)
कभी खुशी कभी गम (2001)
साफ जाहिर है कि सलमान खान से पहले शाहरुख खान ने ईद पर राज किया था और आठा साल में चार हिट फिल्में दी थीं। सलमान ने 2009 के बाद छह हिट फिल्में ईद पर दी हैं।
  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200
  • RO no 13028/200
  • " A

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed