डिजिटल बूम के दौर में जैकी श्रॉफ अपने आपको प्रासंगिक बनाने में कामयाब रहे हैं. वे वेबसीरीज़ तो कर ही रहे हैं साथ ही फिल्मों में भी काम कर रहे हैं जिनमें कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. उनकी फिल्म भारत अपनी रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही. जैकी अब प्रभास की फिल्म साहो में नज़र आने वाले हैं.जैकी ने बताया कि वे जब शूट पर नहीं होते हैं तो खेती करते हैं. जैकी जानते हैं कि देश और दुनिया में ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते काफी दिक्कतें हैं, ऐसे में वे पर्यावरण की रखवाली करने की कोशिश करते हैं. जैकी अपनी कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट कर चुके हैं. वे कुछ समय से एक किताब पढ़ रहे हैं जो पौधौं के बारे में ही है और इस किताब को उनकी फ्रेंड डिंपल कपाड़िया ने गिफ्ट किया है. इसके अलावा उनके एक और अजीज़ दोस्त डैनी उन्हें संतरे और केले के बीज डायरेक्ट सिक्किम से भेजते हैं जैकी बता चुके हैं कि वे टाइगर की कुछ फिल्में देखने के अलावा ज्यादा फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं. इसकी बजाए वे जापान की खेती की तकनीक से जुड़ी डॉक्यूमेंट्रीज़ देखते हैं और इसके अलावा पौधों से जुड़ी मेडिसिनल वैल्यूज़ पर ध्यान देने की कोशिश भी करते हैं. जैकी इस बारे में कहते हैं कि इससे मुझे काफी खुशी मिलती है. ये मेरी जिंदगी है. पौधे मुझे बेहद अच्छा महसूस कराते हैं.गौरतलब है कि जैकी सलमान की फिल्म भारत के बाद एक्टर प्रभास के साथ फिल्म साहो में नज़र आने वाले हैं. जैकी इससे पहले जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो, अकबर, वॉल्टर में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं.