Monday, 02 December 2024

 
 
 
 पब्लिकयूवाच - बॉलीवुड । बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला इन दिनों फिल्मों से दूर अपने फॉर्म हाउस पर समय बीता रही हैं हालांकि वो सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के बीच हमेशा एक्टिव रहती हैं उन्होंने फिर से कुछ फोटो शेयर की हैं, जो लोगों का ध्यान खींच रही है दरअसल, जूही चावला अपने खेतों में इन टमाटर की खेती में व्यस्त हैं साथ ही वो मेथी भी उगाने में लगी हुई हैं जूही चावला ने अपने खेत की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है फैन्स इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं ।
जूही चावला (Juhi Chawla) ने खेत की फोटो शेयर कर लिखा: “ये देखो…मेरा नया काम, मेथी, कोठमीर और टमाटर उगा रही हूं. अभी देखते हैं क्या होता है.” जूही चावला की वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे एक्ट्रेस खुद ही अपने खेतों में काम कर रही हैं. जूही चावला ने बीते दिनों एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने बिजनेसमैन पति जय मेहता (Jay Mehta) के साथ अपनी चुपचाप हुई शादी को लेकर खुलकर बात की है ।
जूही चावला (Juhi Chawla) ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि आखिर उन्होंने जय मेहता के साथ छुपकर शादी क्यों की और इस बारे में किसी को क्यों नहीं बताया. जूही चावाला ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका करियर खत्म न हो जाए, इस वजह से खामोश रही थीं. बता दें जूही चावला ने 1986 में ‘सल्तनत’ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उसके बाद फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ने उन्हें मशहूर कर दिया. साल 1984 में जूही चावला ने मिस इंडिया का खिताब जीता था ।

 
 
पब्लिकयूवाच - बॉलीवुड ।  शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में अंजलि का रोल निभान वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सना सईद इन दिनों शोक में हैं। कोरोना वायरस की वजह से जब पूरी दुनिया लॉकडाउन है और सना यूएस में हैं, इस बीच उन्होंने अपने पिता अब्दुल अहद सईद को हमेशा के लिए खो दिया है। सना के पिता का निधन 22 मार्च को हुआ था जिस दिन भारत में जनता कर्फ्यू था। लेकिन इस दिन सना यूएस में थीं और वहां लॉकडाउन होने की वजह से वो भारत नहीं आ पाईं और अपने पिता को आखिरी बार देख तक नहीं पाईं।
पिता के निधन के बाद सना ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत की है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो वक्त उनके लिए कितना मुश्किल था। सना ने बताया, ‘मेरे पिता को डायबिटीज थी इस वजह से उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे। जब मुझे ये खबर मिली मैं लॉस एंजेलिस में थी, सुबह 7 बजे मुझे बताया कि पापा नहीं रहे। उस वक्त मैं अपने घर आकर मां और बहन को गले लगाना चाहती थी लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी। जिन परिस्थितियों में मैंने अपने पिता को खोया, वो बहुत दर्दनाक है। लेकिन मैं अपने दिल में ये जानती हूं कि वो बहुत दर्द में थे और अब वो यकीनन एक बेहतर जगह पर होंगे’।
एक्ट्रेस ने बताया, ‘जिस दिन पापा गुज़रे उस दिन भारत में जनता कर्फ्यू था इसलिए मेरे परिवार ने पापा को उसी दिन दफनाना ठीक समझा। जनता कर्फ्यू की वजह ये सब करने के लिए उनके पास बस तीन घंटे थे। उनको दफनाने के लिए ले जाते वक्त पुलिस ने मेरे परिवार को रोका भी, लेकिन फिर जब घरवालों मे पुलिस को डेथ सर्टिफिकेट दिखाया तो उन्होंने जाने की इजाजत दे दी’। आपको बता दें कि सना एक इवेंट के चलते लॉस एंजेलिस गई थीं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वहां लॉकडाउन हो गया और वो वहीं फंस गईं।

 
 
बॉलीवुड ।  बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सूर्यवंशी ‘ का इंतजार लंबे समय से उनके फैंस को है लेकिन अब इस फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है फैंस की बेसब्री को देखते हुए अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज डेट से 3 दिन पहले ही आ जाएगी बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है ये फिल्म पहले 27 मार्च को रिलीज होने वाली थी ।
अक्षय कुमार ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार के साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन भी फिल्म की नई रिलीज डेट को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब ये फिल्म 24 मार्च, 2020 को रिलीज होगी उन्होंने लिखा, ‘अपराध के लिए अब वक्त नहीं है क्योंकि आ रही है पुलिस फिल्म सूर्यवंशी अब वर्ल्डवाइड 24 मार्च को रिलीज हो रही है ।
फिल्म की रिलीज डेट चेंज होने की वजह 25 मार्च की छुट्टी भी मानी जा रही है दरअसल, 25 मार्च को गुड़ी पड़वा है इसके साथ ही मुंबई में 24 मार्च की शाम से सिनेमाघर 24 घंटे खुले रहेंगे इसलिए अब किसी भी समय फिल्म देखी जा सकेगी. इसलिए अगर फिल्म 24 मार्च को रिलीज होती है तो इसका सीधा-सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर होगा. मंगलवार शाम 6 बजे पहला शो शुरू होगा ।
पहले यह फिल्म ईद 2020 पर रिलीज होने वाली थी लेकिन सलमान खान की फिल्म के साथ क्लैश से बचने के लिए इसे दो महीने पहले 27 मार्च को शिफ्ट कर दिया गया था रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म उनके कॉप जॉनर की नई प्रस्तुति है ‘सिंघम’ में अजय देवगन और ‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह को पुलिस ऑफिसर के रोल में पेश करने के बाद उन्होंने अब अक्षय कुमार पर दांव खेला है ।
 

 
भारतीय फिल्म अभिनेता व पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लाहौर में एक शादी समारोह में हिस्सा लिया. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि विवाह समारोह में मौजूद लोग उस वक्त चौंक गए जब उन्होंने अपने बीच सिन्हा को पाया. दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच, सिन्हा की मौजूदगी से उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ । 
समारोह में शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तानी अदाकारा रीमा खान के साथ दिखे. इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह वीडियो एक पाकिस्तानी वेबसाइट आलपाकड्रामाआफीशियल द्वारा साझा किया गया. इसमें लिखा गया, “दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता व राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा लाहौर में एक शादी समारोह में दिखे. फिल्म स्टार रीमा खान भी वहां मौजूद थीं । 
  • RO no 13028/200 "
  • RO no 13028/200
  • RO no 13028/200
  • " A

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed