- एंटरटेनमेंट
- Posted On
‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म को हुए 33 साल पूरे, अनिल कपूर ने याद किया मजेदार किस्सा…

पब्लिकयूवाच - बॉलीवुड । बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपने शानदार करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. अनिल कपूर की खासियत है कि वह किसी भी रोल में ढल जाते हैं. अनिल ने कॉमेडी फिल्मों से लेकर एक्शन तक सभी में काम किया है और अनिल कपूर के करियर में फिल्म मिस्टर इंडिया मील का पत्थर साबित हुई है।
मिस्टर इंडिया 25 मई 1987 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ एक नई तरीके की फिल्मों की भी शुरुआत की थी क्योंकि मिस्टर इंडिया की कहानी बिल्कुल अलग थी. आज अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया को रिलीज हुए 34 साल हो चुके हैं. इस खास मौके पर अनिल कपूर ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. ये किस्सा सिंगर किशोर कुमार और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का है।
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मिस्टर इंडिया के 34 साल. मिस्टर इंडिया मेरे लिए बहुत जरूरी फिल्म थी. मुझे याद है जब 34 साल पहले हमने इस सफर की शुरुआत की थी और मैं चीज की जानकारी के लिए जुनूनी थी. जब मैंने ‘जिंदगी की ही रीत है’ गाने की धुन सुनी थी तो मैं सिर्फ इसमें किशोर दा की आवाज इमेजिन कर रहा था. तब किशोर कुमार और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल साथ काम करना नहीं चाहते थे. किशोर दा के संपर्क में आने में भी महीनों लग गए।
अनिल कपूर ने आगे बताया, ‘जब मेरी उनसे बात हुई तो मैं किशोर कुमार के घर गया और दोनों की बात कराई. इसका परिणाम है ये शानदार मेलोडी जो आज के मुश्किल समय में भी याद की जा सकती है।