
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस के लिए खुशखबरी है। नवाजुद्दीन ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था। राहत की बात ये है कि एक्टर का टेस्ट नेगेटिव निकला है। नवाजुद्दीन की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद से उनके परिवारवालों ने राहत की सांस ली है।
दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी लॉकडाउन के बीच मुंबई से अनुमति लेकर अपने होमटाउन गए थे। वे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुढाना कस्बे स्थित अपने घर पर होम क्वारनटीन हुए थे। इसके बाद नवाजुद्दीन ने कोरोना टेस्ट करवाया। गनीमत ये रही कि नवाजुद्दीन का टेस्ट नेगेटिव निकला। इस खबर के सामने आने के बाद नवाजुद्दीन के फैंस और उनके परिवारवालों ने चैन की सांस ली है। नवाजुद्दीन पिछले 4 दिनों से होम क्वारनटीन में थे।
बता दें, लॉकडाउन की वजह से देशभर में शूटिंग बंद है। शूटिंग बंद होने की वजह से फिल्म-टीवी इंडस्ट्री का काम ठप पड़ा है। सभी सितारे अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में नवाजुद्दीन ने फैसला किया कि वे मुंबई में रहने की बजाय अपने घर लौट जाएं। घर पर जाकर उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन किया। फिर कोरोना टेस्ट कराया। उम्मीद है अब लॉकडाउन खुलने के बाद ही नवाजुद्दीन मुंबई वापस लौटेंगे।
बता दें, नवाजुद्दीन बॉलीवुड के बड़े सितारों में से एक हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। नवाजुद्दीन की फिल्म घूमकेतु जल्द OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। जी5 पर इसे रिलीज करने का फैसला किया गया है। घूमकेतु में नवाजुद्दीन संग अनुराग कश्यप, ईला अरुण, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना ने काम किया है। ये 22 मई को रिलीज होगी।