
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश को 31 तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक अपने-अपने घरों मे कैद हो गए हैं। हालांकि वे सोशल मीडिया के माध्यम से फैन्स से जुड़े रहते हैं और पोस्ट शेयर उनका मनोरंजन करते रहते हैं। इस बीच एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने एक फनी मीम शेयर किया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस मजेदार मीम को शेयर किया है। दरअसल, यह फिल्म मुगल ए आजम का एक सीन है, जिसमें अनारकली लेटी हुई हैं और हाथ पकड़े हुए सलीम उनके पास बैठ हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा, 'थैंक गॉड, तुम यहां हो अनारकली। मलाइका अरोड़ा तो कह रही थी कि तुम डिस्को चली।'
मलाइका के इस पोस्ट को बहुत पसंद किया जा रहा है। मालूम हो कि फिल्म हाउसफुल 2 में मलाइका ने आइटम नंबर अनारकली डिस्को चली पर धमाकेदार डांस किया था। गाने पर उनके परफॉर्मेंस को बहुत पसंद किया गया और यह गाना भी काफी पॉप्युलर हुआ था।
इससे पहले मलाइका ने एक फोटो शेयर कर बताया था कि वह इन दिनों लॉकडाउन में किन्हें बहुत मिस कर रही हैं। इस दौरान मलाइका ने अर्जुन की नहीं बल्कि अपनी मम्मी, पापा और बहन अमृता की फोटो शेयर की। मलाइका ने तीनों की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 50 दिन और अभी भी जारी। आप लोगों को बहुत मिस कर रही हूं।