बोले- यही है हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट...

नई दिल्ली। इन दिनों सभी सेलेब्स लॉकडाउन की वजह से घर में बंद हैं। कोरोना वायरस की वजह से सभी अपना काम छोड़कर घर में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हालांकि इस बीच वह कई मजेदार वीडियोज बना रहे हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। अब रितेश देशमुख का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह पत्नी जेनेलिया डिसूजा के पैर दबा रहे हैं।
रितेश और जेनेलिया के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही फैन्स दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। अभी हाल ही में रितेश ने एक और फनी वीडियो शेयर किया था जिसमें फैन्स कहते हैं कि एक जोक सुनाओ ना। तो रितेश कहते हैं, मैं एक सेलिब्रिटी हूं। रितेश के इतना कहते ही फैन्स हंसने लग जाते हैं।