Thursday, 26 December 2024

दे दे प्यार दे' कमाल कर रही है। बुधवार को भी इस फिल्म ने 5.74 की भारी रकम कमाई है। मंगलवार के मुकाबले इसे सिर्फ 34 लाख रुपए कम मिले हैं। यह फिल्म की मजबूती दिखाने वाले आंकड़े हैं। बुधवार की कमाई से इसकी जेब में 56.57 करोड़ रुपए हो गए हैं। इसने मंगलवार को भी चौंकाया था। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अमूमन एक से डेढ़ करोड़ की गिरावट आ ही जाती है लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं हुआ। मंगलवार को 9 लाख रुपए इसने कम कमाए। सोमवार को इसे 6.19 करोड़ रुपए मिले थे, जबकि मंगलवार को 6.10 करोड़ की कमाई हुई।
छह दिन की कमाई के बाद यह फिल्म लागत वसूलने के करीब पहुंच चुकी है। इसकी लागत 60 करोड़ बताई जा रही है। यह फिल्म पहले वीकेंड में अच्छा करने के बाद, सोमवार को भी खुद को साबित करने में सफल हुई थी। ज्यादा धंधा दिल्ली-एनसीआर के मल्टीप्लेक्सेस से आ रहा है। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू स्टारर ने पहले दिन 10.41 करोड़ कमा लिए थे। शनिवार को 13.39 करोड़ जेब में आए। संडे को देश के कई इलाकों में लोकसभा चुनाव के लिए वोट पड़े, फिर भी इसे 14.74 करोड़ रुपए मिले। वीकेंड की कुल कमाई 38.54 करोड़ रुपए रही।
इसे तीन से चार स्टार रेटिंग समीक्षाओं में मिली है। समीक्षकों को यह पसंद आई, दर्शक भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। यह हर तरह के दर्शकों के लिए है। नौजवानों को भी पसंद आएगी और उम्रदराजों को भी। ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया था और इसने जबरदस्त माहौल बनाया। करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के हिट नहीं होने के कारण इसके पेड प्रिव्यू शो गुरुवार को ही शुरू हो गए थे। यह 100 करोड़ नहीं कमा पाएगी क्योंकि कल अर्जुन कपूर की 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' रिलीज हो रही है। 'दे दे प्यार दे' की दौड़ 80 करोड़ तक जाना चाहिए। सफर दो-तीन हफ्ते का हो सकता है।
3100 स्क्रीन्स पर भारत में इसे रिलीज किया गया, विदेश में 650 स्क्रीन्स पर जगह मिली। गाने पसंद किए जा रहे हैं। रकुल की काफी तारीफ है। निर्माता लव रंजन ने इस फिल्म को लिखा है। लव ने ही 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का निर्देशन किया था, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर करीब एक महीने पहले रिलीज हुआ था। तभी से इस फिल्म का लोगों को इंतजार था। ट्रेलर मजेदार है।
अजय की फिल्म 'दे दे प्यार दे' को अकीव अली ने डायरेक्ट किया है। इसमें जिम्मी शेरगिल हैं और कुमुद मिश्रा भी।

करिश्मा कपूर और उनकी बहन करीना कपूर खान एक दूसरे के काफी करीबी माने जाते हैं और दोनों बहनें अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती करती हुई देखी जाती हैं. इसके अलावा दोनों बहनें भी बी टाउन के सबसे प्यारे भाई-बहनों में से हैं. दोनों बहनें एक-दूसरे के साथ बहुत समय बिताती हैं और अक्सर कई कार्यक्रमों और अवसरों जैसे बॉलीवुड पार्टियों या डिनर आउटिंग पर एक साथ स्पॉट की जाती हैं. ऐसा ही कुछ बीते सोमवार को देखने को मिला जब दोनों बहनों ने सोमवार को फिर से साथ में कुछ क्वालिटी टाइम बिताया, लेकिन यह समय और भी खास तब बना जब उनकी मां बबीता भी उनके साथ नजर आईं.करिश्मा कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बहन करीना कपूर खान और मां बबीता के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की. जैसा कि फोटो में देखा जा सकता है तीनों ने एक साथ फोटो खिंचवाईं और उनमें से तीन बेहत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. जहां करिश्मा ने एक लंबी नीली ड्रेस पहनने नजर आ रही थी, वहीं बेबो ने घुटने तक की एक शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है, जिससे वह बेहद शानदार लग रही थीं. साथ ही उनकी मां बबीता भी सफेद कैजुअल शर्ट और मैचिंग ब्लू डेनिम जींस में कमाल की लग रही थीं । 
वहीं अगर काम की बात की जाए तो करीना कपूर खान जल्द ही अगली अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म को अक्षय कुमार और करण जौहर द्वारा निर्मित और राज मेहता द्वारा निर्देशित किया गया है. ये फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.बता दें कि ये फिल्म एक ऐसे कपल पर आधारित है जो मां-बाप बनना चाहते हैं, लेकिन बन नहीं पाते, जिसमें दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी उनकी मदद करते हैं. इसके साथ ही करीना कपूर खान इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में भी नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों राजस्थान के उदयपुर में चल रही है. वहीं बताया जा रहा है कि 15 मई से करीना कपूर खान इस फिल्म की शूटिंग को मुंबई में जॉइन करेंगी । 

फिल्म सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है की सफलता के बाद निर्देशक अली अब्बास ज़फर सलमान खान के साथ तीसरी बार भरत के साथ ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक पूरी करने की उम्मीद कर रहे हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. भारत फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, तब्बू, सोनाली कुलकर्णी और शशांक अरोड़ा नजर आएंगे. सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होगी.इस फिल्म का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इस दिनों फिल्म के प्रचार में व्यस्त फिल्ममेकर अली अब्बास जफर ने बताया कि सलमान खान के साथ यह उनकी तीसरी फिल्म है, सुपरस्टार के साथ काम करने के बारे में एक अच्छी बात और एक बुरी बात.अली अब्बास जफर ने खुलासा किया कि अच्छी बात यह है कि सलमान खान जब फिल्म सेट पर मौजूद होते हैं तो वह हर सीन को बड़ी गंभीरता और संजिदगी से करते हैं और उनके साथ काम करने में खुशी महसूस होती है. वहीं उनके साथ काम करने की बुरी बात यह है कि वह समय के पाबंद नहीं हैं और अक्सर उनका इंतजार करना पड़ता है.उनके साथ काम करने में बस यही बुराई है कि आपको उनका इंतजार करना पड़ता है. लेकिन, मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है. जो स्टारडम के साथ आता है. शूटिंग के दौरान, मैं शाम को उनके पास जाऊंगा और वह आत्मविश्वास से कहेगा, सर, मैं आपसे पहले वहां पहुंचूंगा.

दिल्ली ।   साल 2018-19 के लिए अमिताभ बच्चन ने 70 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में जमा किए। उनके प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, “मिस्टर बच्चन ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 70 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में अदा किए।” मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये बॉलीवुड में किसी भी कलाकार की तरफ से इस पीरियड में भरा गया सबसे अधिक टैक्स है।
हाल के समय में, बिग बी ने बिहार के मुजफ्फरपुर के 2,084 किसानों का ऋण भी अदा किया है।उन्होंने इसके अलावा 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी 10-10 लाख रुपये सहायता राशि दी थी।
वह ‘बदला’ फिल्म में दिखे थे और जल्द ही वह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखेंगे. फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन मुख्य भुमिकाओं में हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. वहीं, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जल्द रूमी जाफरी निर्देशित साइकोलॉजिकल थ्रिलर में एक साथ नजर आएंगे।

  • RO No 13047/100
  • RO No 13047/100
  • RO no 13028/200
  • RO No 13047/100

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed