सुपर 30' का ट्रेलर दो दिन पहले रिलीज हुआ। यूट्यूब पर रिलीज होने के कुछ घंटों के भीतर ही #1 पर ट्रेंड कर रहा है। खबर लिखे जाने तक इसे 2.84 करोड़ बार देखा जा चुका है। इसे अलग-अलग वजहों से लोग देख रहे हैं। बता दें कि रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही इस पर मीम्स भी बन गए थे। फिल्म 'सुपर 30' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर एक प्रभावशाली ओपनिंग नोट पर शुरू होता है जो इस तथ्य को साबित करता है कि भारत एक महाशक्ति है। इसमें रितिक, भारतीय गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं जो बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा आईआईटी जेईई के लिए तैयार करते हैं।
दो दिन पहले यानी मंगलवार को आए इस ट्रेलर में रितिक को अनदेखे अंदाज में पाएंगे। साफतौर नजर आता है कि रितिक ने अपने लुक्स को दरकिनार कर, केवल एक्टिंग टैलेंट दिखाने के लिए इस फिल्म को चुना है। ऐसे ही कुछ सीन की झलक य ट्रेलर दिखा रहा है। रितिक ही हैं जो इस पूरी फिल्म को पार लगाने वाले हैं, यह बात ट्रेलर साफ कर देता है। इस ट्रेलर में कोई और खास किरदार नहीं दिखता है, ना ही हीरोइन।
निर्देशक विकास बहल का नाम इसमें नजर आ रहा है। पहले खबर थी कि 'सुपर 30' बिना किसी डायरेक्टर क्रेडिट के रिलीज़ होगी। यानी इस पर किसी भी निर्देशक नाम नहीं होगा l फिल्म जब शुरू हुई थी तो विकास बहल फिल्म के निर्देशक थे l उन पर मी टू अभियान के तहत यौन शोषण के आरोप लगे तो उन्हें इस प्रोजेक्ट से हटा दिया गया l अब ट्रेलर में भी विकास का नाम प्रमुखता से नजर आ रहा है क्योंकि उन्हें मी टू मामले में क्लीन चिट मिल गई है।
फैंटम फिल्म्स' ने इस फिल्म को शुरू किया था, फिर यह बैनर बंद हो गया। अनुराग कश्यप ने बाद में इस फिल्म को एडिट करवाया है l 'सुपर 30' को 12 जुलाई को रिलीज़ होगी l फिल्म में रितिक रोशन के साथ मृणाल कुलकर्णी हैं l जल्दी ही इसके गाने भी जारी हो सकते हैं।