Wednesday, 16 July 2025

अक्षय कुमार बचपन में पढ़ाई के मामले में बेहद कमज़ोर थे। अक्षय ने यह राज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो देखने के बाद खोला। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने परीक्षा से पहले बच्चों के लिए एक संदेश देने वाले एक कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चा' को संबोधित किया था, जिसमें एग्ज़ाम को लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया था। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे अक्षय कुमार ने शेयर किया और कहा- ''यह मुझसे भी संबंधित है... मैं पढ़ाई में कभी अच्छा नहीं था, लेकिन भगवान की कृपा, माता-पिता के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत से, मुझे लगता है मैं ठीक कर पाया हूं। परीक्षाएं आने वाली हैं, मैं विद्यार्थियों और माता-पिताओं से यही कहना चाहूंगा, जीवन में परीक्षाओं के अलावा भी बहुत कुछ है।''
अक्षय शायद यह संदेश देना चाहते हैं कि परीक्षाओं में असफल होने या कमतर प्रदर्शन से निराश नहीं होना चाहिए। जीवन में इसके अलावा भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। बिल्कुल उनकी तरह। फ़िल्मों में अक्षय ने जो कुछ पाया है, वो कड़ी मेहनत का फल है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। फ़िल्मों में आने से पहले अक्षय ने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग और शेफ का काम भी किया था। मगर, एक मॉडलिंग एसाइनमेंट ने उनकी ज़िंदगी बदल दी थी, जिसके लिए अक्षय को महज़ 5 हज़ार रुपए मिले थे।
अक्षय की पहली फ़िल्म सौगंध थी और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपनी लगन और अनुशासन के दम पर वो लगातार आगे बढ़ते रहे। अक्षय की इस साल 5 फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनमें रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी भी है। इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और रोहित क्रू के साथ गोवा रवाना हो चुके हैं। अक्षय जल्द उन्हें ज्वाइन करेंगे। इस फ़िल्म में अक्षय एटीएस के चीफ वीर सूर्यवंशी के किरदार में हैं।
इसके अलावा अक्षय की केसरी, हाउसफुल4, मिशन मंगल और गुड न्यूज़ 2019 में रिलीज़ के लिए निर्धारित हैं। पृथ्वीराज चौहान पर आधारित फ़िल्म में भी वो लीड रोल निभा रहे हैं, वहीं 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग भी अब जल्द शुरू हो सकती है, जिसे इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। अक्षय इस वक़्त बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद सितारों में शामिल हैं, जिनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता की गारंटी मानी जाती हैं।

कपिल के शो में भी सलमान ने अपनी शादी की बात को लेकर नई बात बताई और बचपन से जुड़ी यादों से जुड़े कई राज भी खोले। इसी शो के दौरान सलमान, सोहेल और अरबाज ने एक और दिलचस्प बात शेयर की। सोहेल ने बताया कि कैसे एक बार सलमान खान और उनकी घर के बाहर ही खूब धुनाई हुई थी। पहले सोहेल ने बातचीत का सिलसिला शुरू किया, वाकया सुनाते हुए कहा कि वह बैंड स्टैंड से घूम-फिर कर आ रहे थे तो उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एक फैन खड़ा होकर सलमान को किसी कारण से अपशब्द कहते जा रहा था। सोहेल को गुस्सा आया तो उन्होंने उसे एक थप्पड़ लगाया। सोहेल इस बात से अनजान थे कि वह अकेला नहीं है उसके साथ पूरी गैंग है और उस गैंग ने सोहेल की जमकर धुनाई की थी। बाद में सलमान जब दौड़े-दौड़े आए तो उन्होंने भी लड़ाई शुरू की। दोनों भाइयों ने भी जमकर मारपीट कर उनको वहां से भगाया। लेकिन सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो के दौरान स्पष्ट एक्ट कर दिखाया कि जब उस गैंग के एक व्यक्ति ने उन्हें डंडे मारे थे तो उनकी पीठ की हालत क्या हुई थी और किस तरह वह दर्द से बेहद कराहे थे।
कपिल शर्मा के शो में उन्होंने कई और दिलचस्प किस्से सुनाए। इसी क्रम में उन्होंने संजू बाबा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हुए कहा कि एक बार कैसे संजय दत्त ने उन्हें शादी के लिए कनविंस करने की कोशिश की थी। सलमान बताते हैं की संजू उनसे कह रहे थे कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। और संजू के फोन की घंटी बार बार बज रही थी और वह बाहर चले जा रहे थे। शायद वह कॉल संजय दत्त की पत्नी का था। सलमान ने कहा कि तभी वह समझ गए कि शादी क्यों नहीं करना है।
बता दें कि कपिल शर्मा के आगामी एपिसोड में तीनों भाइयों के साथ सलीम खान भी आने वाले हैं और उन्होंने तीनों भाइयों के और भी कई सारे राज खोले हैं।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B
  • RO No 13259/132 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed