Sunday, 19 October 2025

प्रधानमंत्री मोदी की बात सुन अक्षय कुमार बोले 'मैं भी पढ़ाई में अच्छा नहीं था'

अक्षय कुमार बचपन में पढ़ाई के मामले में बेहद कमज़ोर थे। अक्षय ने यह राज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो देखने के बाद खोला। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने परीक्षा से पहले बच्चों के लिए एक संदेश देने वाले एक कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चा' को संबोधित किया था, जिसमें एग्ज़ाम को लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया था। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे अक्षय कुमार ने शेयर किया और कहा- ''यह मुझसे भी संबंधित है... मैं पढ़ाई में कभी अच्छा नहीं था, लेकिन भगवान की कृपा, माता-पिता के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत से, मुझे लगता है मैं ठीक कर पाया हूं। परीक्षाएं आने वाली हैं, मैं विद्यार्थियों और माता-पिताओं से यही कहना चाहूंगा, जीवन में परीक्षाओं के अलावा भी बहुत कुछ है।''
अक्षय शायद यह संदेश देना चाहते हैं कि परीक्षाओं में असफल होने या कमतर प्रदर्शन से निराश नहीं होना चाहिए। जीवन में इसके अलावा भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। बिल्कुल उनकी तरह। फ़िल्मों में अक्षय ने जो कुछ पाया है, वो कड़ी मेहनत का फल है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। फ़िल्मों में आने से पहले अक्षय ने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग और शेफ का काम भी किया था। मगर, एक मॉडलिंग एसाइनमेंट ने उनकी ज़िंदगी बदल दी थी, जिसके लिए अक्षय को महज़ 5 हज़ार रुपए मिले थे।
अक्षय की पहली फ़िल्म सौगंध थी और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपनी लगन और अनुशासन के दम पर वो लगातार आगे बढ़ते रहे। अक्षय की इस साल 5 फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनमें रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी भी है। इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और रोहित क्रू के साथ गोवा रवाना हो चुके हैं। अक्षय जल्द उन्हें ज्वाइन करेंगे। इस फ़िल्म में अक्षय एटीएस के चीफ वीर सूर्यवंशी के किरदार में हैं।
इसके अलावा अक्षय की केसरी, हाउसफुल4, मिशन मंगल और गुड न्यूज़ 2019 में रिलीज़ के लिए निर्धारित हैं। पृथ्वीराज चौहान पर आधारित फ़िल्म में भी वो लीड रोल निभा रहे हैं, वहीं 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग भी अब जल्द शुरू हो सकती है, जिसे इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। अक्षय इस वक़्त बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद सितारों में शामिल हैं, जिनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता की गारंटी मानी जाती हैं।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed