Monday, 01 September 2025

करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान ने मां बबिता के साथ बिताए कुछ खूबसूरत पल

करिश्मा कपूर और उनकी बहन करीना कपूर खान एक दूसरे के काफी करीबी माने जाते हैं और दोनों बहनें अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती करती हुई देखी जाती हैं. इसके अलावा दोनों बहनें भी बी टाउन के सबसे प्यारे भाई-बहनों में से हैं. दोनों बहनें एक-दूसरे के साथ बहुत समय बिताती हैं और अक्सर कई कार्यक्रमों और अवसरों जैसे बॉलीवुड पार्टियों या डिनर आउटिंग पर एक साथ स्पॉट की जाती हैं. ऐसा ही कुछ बीते सोमवार को देखने को मिला जब दोनों बहनों ने सोमवार को फिर से साथ में कुछ क्वालिटी टाइम बिताया, लेकिन यह समय और भी खास तब बना जब उनकी मां बबीता भी उनके साथ नजर आईं.करिश्मा कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बहन करीना कपूर खान और मां बबीता के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की. जैसा कि फोटो में देखा जा सकता है तीनों ने एक साथ फोटो खिंचवाईं और उनमें से तीन बेहत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. जहां करिश्मा ने एक लंबी नीली ड्रेस पहनने नजर आ रही थी, वहीं बेबो ने घुटने तक की एक शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है, जिससे वह बेहद शानदार लग रही थीं. साथ ही उनकी मां बबीता भी सफेद कैजुअल शर्ट और मैचिंग ब्लू डेनिम जींस में कमाल की लग रही थीं । 
वहीं अगर काम की बात की जाए तो करीना कपूर खान जल्द ही अगली अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म को अक्षय कुमार और करण जौहर द्वारा निर्मित और राज मेहता द्वारा निर्देशित किया गया है. ये फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.बता दें कि ये फिल्म एक ऐसे कपल पर आधारित है जो मां-बाप बनना चाहते हैं, लेकिन बन नहीं पाते, जिसमें दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी उनकी मदद करते हैं. इसके साथ ही करीना कपूर खान इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में भी नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों राजस्थान के उदयपुर में चल रही है. वहीं बताया जा रहा है कि 15 मई से करीना कपूर खान इस फिल्म की शूटिंग को मुंबई में जॉइन करेंगी । 
R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed