Saturday, 15 March 2025

K.W.N.S.- रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने पास मौजूद उन विभागों की समीक्षा करेंगे जिनमें हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है. ये विभाग है जनसंपर्क, खनिज और सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और वित्त। ये सभी विभाग भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पास थे। अब यही सारे विभाग मुख्यमंत्री बघेल के पास हैं।
कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इन सभी विभागों में जमकर घोटाला हुआ है। किसी विभाग सैकड़ों करोड़ का तो किसी में हजारों करोड़ का। कैग रिपोर्ट में खुलासे के बाद मुख्यमंत्री सूचना-प्रौद्योगिकी और जनसंपर्क में हुए घोटाले की जांच के लिए आदेश ईओडब्लू को दे दिए हैं।
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब इन विभागों की समीक्षा करेंगे तो जाहिर तौर पर कैग रिपोर्ट सामने आई गड़बड़िया भी सामने होंगी। बघेल सबसे पहले जनसंपर्क विभाग की समीक्षा करेंगे और देखेंगे कि इस विभाग का काम-काज अब तक कैसा रहा है। इसके बाद फिर खनिज, आईटी, वित्त और ऊर्जा विभाग की समीक्षा करेंगे।

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। डॉ. रमन ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू द्वारा भाजपा को किसानों से माफी मांगने की बात पर कहा अभी इनके ज्ञान चक्षु खुलने लगे हैं। अभी ऐसे बयान आते रहेंगे। डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा है।
डॉ. रमन ने कहा कि हर बड़े मामले की जांच ईओडब्लू से कराना इनका शौक है। बजट से कोई उम्मीद नही हैं। मुझे नहीं लगता हमने जो विकास का बजट बनाया था, वो इस बजट में दिखेगा। वो सोच और वो विजन तो होना चाहिए, वो इनके पास नहीं है। छत्तीसगढ़ के आने वाले 15 साल के लिए जनता के सामने प्रस्तुत करें, तो लगेगा कि कुछ विकास हो सकता है। अभी तो सिर्फ और सिर्फ वाह-वाही लेने का काम हो रहा है। बजट में पता चल जाएगा कि इनकी सोच क्या है। अधिकारियों के कम्पलसरी रिटायरमेंट के मामले को लेकर डॉ. रमन ने कहा- हर सरकार की अपनी पॉलिसी होती है। नई सरकार आई है, तो उसने एक नीति। बनाई है। इसमें क्या दिक्कत है।

  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed