Saturday, 15 March 2025

प्रदेश के इन बच्चों ने दिखाई वीरता, अब मिलेगा शौर्य पदक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बच्चों ने देशभर में अपनी वीरता का परचम लहराया है। डूबते दोस्तों और पराए लोगों के लिए सहारा बने ये बच्चे किसान-मजदूर के बेटे हैं। इन्हें 26 जनवरी को राजपथ पर शौर्य का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। राज्य से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों में नगरी ब्लाक के ग्राम भुरसीडोंगरी धमतरी निवासी श्रीकांत गंजीर (10 वर्ष) कक्षा छठवीं, पूर्व माध्यमिक शाला विवेकानंद नगर रायपुर के कक्षा आठवीं के दो छात्र रितिक साहू (उम्र 11) और झगेन्द्र साहू (उम्र 13) शामिल हैं।

ये सभी दिल्ली पहुंच चुके हैं। इन्हें गणतंत्र दिवस के पहले शौर्य प्रदर्शन में शामिल करने के लिए अभ्यास कराया जा रहा है। 26 जनवरी 2019 को राज्य के तीन बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवाजेंगे। इन्हें मेडल, प्रशस्ति पत्र और 20 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे।
1- रितिक साहू उम्र 11 चश्मा रितिक
पिता- जनक साहू
पता-आदर्श नगर, पचपेड़ी नाका रायपुर
स्कूल- पूर्व माध्यमिक शाला विवेकानंद नगर रायपुर।
घटना दिनांक- 29 जुलाई 2017
घटना- भाठागांव के पास खारुन नदी एनीकट के भंवर में फंसे अपने एक दोस्त की जान बचाई ।
2- झगेन्द्र साहू, उम्र 13
पिता- पिता स्व. सम्मनलाल साहू
पता- पेंशनबाड़ा रायपुर
स्कूल- पूर्व माध्यमिक शाला विवेकानंद नगर रायपुर।
घटना दिनांक- 29 जुलाई 2017
घटना- भाठागांव के पास खारुन नदी एनीकट के भंवर में फंसे अपने एक दोस्त की जान बचाई ।
3-श्रीकांत गंजीर
पिता – बिटेश्वर गंजीर
पता- नगरी ब्लाक के ग्राम भुरसीडोंगरी
घटना दिनांक- 23 दिसम्बर 2017
घटना- मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूब रहे दोस्त की जान बचाई।
  • RO No 13073/127 " A
  • R.O.NO.13073/127 "
  • R.O.NO.13129/146 " C
  • R.O.NO.13073/127 " D
  • RO No 13073/127 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed