Thursday, 06 February 2025

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी अपनी गाथा गाए बिना पांच मिनट भी नहीं रह सकते हैं.
राहुल ने कहा कि पुलवामा में हमले के बाद मैंने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा था कि इस वक़्त एकता दिखानी है और हमें सरकार की आलोचना नहीं करनी है
राहुल ने कहा कि इसके बाद सरकार की ज़िम्मेदारी थी कि संकट की घड़ी में एकजुटता को आगे बढ़ाए.
राहुल ने कहा, ''भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद राजनीतिक हमले हो सकते थे लेकिन प्रधानमंत्री के पास इतना सब्र कहां था. मोदी वॉर मेमोरियल की उद्घाटन के मौक़े पर कांग्रेस को निशाने पर लेने लगे. इस देश के प्रधानमंत्री अपने प्रचार के बिना पांच मिनट भी नहीं रह सकते. यही उनमें और कांग्रेस में फ़र्क़ है.

नई दिल्ली। पुलवामा में हमले के बाद आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद सेना और सुरक्षा बलों पर और हमले करने की फिराक में है। खुफिया एजेंसियों ने आतंकी संगठन के संदेश को डीकोड किया है। इसमें पता चला है कि पुलवामा की तर्ज पर जैश सुरक्षाबलों के काफिले पर और आतंकी हलमे करने की योजना बना रहा है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि जो मैसेज डीकोड किया गया है, उसमें कहा गया है कि पहले 200 किलो का खिलौना इस्तेमाल किया गया था। इस बार 500 किलो का खिलौना इस्तेमाल होगा। बताते चलें कि पुलवामा हलमे के लिए 200 किलो आरडीएक्स को स्कॉर्पियों में रखकर सीआरपीएफ के काफिले में चल रहे ट्रक से भिड़ा दिया गया था।
इसके साथ ही हरे रंग की स्कॉर्पियो के इस्तेमाल की बात भी सामने आ रही है। इस खबर के बाद सेना को अलर्ट पर रख दिया गया है। खुफिया एजेंसियों ने जैश के एक सोशल मीडिया ग्रुप की चैट में इस संदेश को डीकोड किया है।
इसमें पता चला है कि चौकीबल और तंगडार के रास्ते पर आईईडी से हमला किया जाएगा और एक तंजीम ने हरी स्कॉर्पियो इसके लिए तैयार कर ली है। बताया जा रहा है कि यह भी आत्मघाती हमला होगा। संदेश में कहा गया है कि सुरक्षा बलों को कश्मीरियों को टारगेट करना बंद करना चाहिए। इसके साथ ही और हमलों की चेतावनी भी दी गई है।
संदेश में आगे कहा गया है- युद्ध हमारे और तुम्हारे बीच में है। आओ और लड़ो, हम तैयार हैं। यह तो महज शुरुआत है। खुफिया इनपुट के अनुसार, 5-6 आतंकियों का ग्रुप घुसपैठ के लिए तैयार है वह गुरेज पर क्लियरेंस का इंतजार कर रहा है।
बताते चलें कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने इसका बदला लेने की शपथ ली है। हमले के बाद धमाके के मास्टरमाइंड सहित जैश के तीन आंतकियों को ढेर किया जा चुका है। बताते चलें कि पाकिस्तान इस हमले में अपना हाथ होने की बात से इंकार करता रहा है।

नई दिल्ली । जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं। इसके बाद पूरे देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ रोष है और हर हिंदुस्तानी शहीदों का बदला लेना चाहता है। भारत सरकार भी इस बार पाकिस्तान को छोड़ने के मूड में नहीं है। पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि शहीदों के खून की एक-एक बूंद का हिसाब लिया जाएगा।
भारत पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घेर रहा है। इसी कूटनीति के तहत पहले भारत ने पाकिस्तान को दिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया और अब पाकिस्तान से आने वाले सामान पर 200 फीसद टैक्स लगा दिया है। पहले से आर्थिक कंगाली झेल रहे पाकिस्तान की कमर भारत के इस कदम से और टूट जाएगी। अरबों रुपए का छुआरा बॉर्डर से वापिस लौट रहा है।
छुआरे से लदे सैंकड़ों ट्रक भारत पाक सीमा पर खड़े हैं। करोड़ों रुपए की चीनी के ट्रक भी वापस हो रहे हैं। अनुमान है कि इससे पाकिस्तान को रोजाना करीब 50 करोड़ का नुकसान हो रहा है। भारत के इस फैसले से व्यापारियों में हाहाकार मच गया है।
बहुत ही सफल रणनीति। अगर सीमेंट और ताजा फलों (अनानास, अमरूद) के सैकडों ट्रकों के नुकसान को जोड़ लें, तो पाकिस्तान को रोजाना होने वाला यह नुकसान करीब 70 से 80 करोड़ का है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल में इस संबंध में खबरें चल रही हैं कि भारत के इस कदम से व्यापारियों और पाकिस्तान को कितना नुकसान हो रहा है। एक व्यापारी ने चैनल को बताया कि मान लीजिए कि एक ट्रक में 15 लाख रुपए का छुआरा है, तो अब उस पर 30 लाख रुपए टैक्स देना पड़ेगा।
व्यापारी इतना पैसा चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। लिहाजा सैंकड़ो ट्रक बॉर्डर पर खड़े हैं और कई ट्रकों को बीच रास्ते से वापस बुलाया जा रहा है। बता दें कि तीन रास्तों के जरिये भारत में प्रतिदिन लगभग 400- 450 ट्रक माल पाकिस्तान से भारत में आता है, जो 200 फीसद टैक्स बढोतरी की वजह से वापस लौट रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भारत के इस कदम से 15 दिन में पहले से टूट चुके पाकिस्तान में त्राहि-त्राहि मच सकती है। लगभग 8000 व्यापारी बर्बाद हो सकते हैं। व्यापार विनिमय नीति के तहत, कुछ खान पान की आवश्यक वस्तुएं भारत भी पाकिस्तान को भेजता है, जो अब पूरी तरह से बन्द हैं। इनमें नमक, पानी, आटा, टमाटर और रिफाइंड मुख्य रूप से शामिल हैं। भारत को इस व्यापार को लेकर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मगर, पाकिस्तान के व्यापारी बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिक सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहे हैं। गुरुवार को पुंछ सेक्टर में फिर से पाक रेंजर्स ने सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी है। अभी भी गोलीबारी जारी है। सेना के जवान भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। दो दिन पहले भी पूंछ में सीजफायर का उल्लंघन हुआ था। फिलहाल, अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed