Sunday, 31 August 2025

दिल्ली । गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत पर किसी किस्म का हमला हुआ तो भारत दस गुना ताकत से उसका जवाब देगा ।
महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि हमने पूरी दुनिया को बता दिया है कि अगर हमारा एक जवान शहीद होगा तो दुश्मन के 10 जवान मारे जाएंगे ।
शाह ने कहा कि हम वोट बैंक की राजनीति में भरोसा करने वाले लोग नहीं हैं. हमारे लिए देश का हित सबसे ऊपर है. जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि इससे खूनी संग्राम होगा, लेकिन आज कश्मीर में शांति है ।

 
 दिल्ली  ।भारतीय वायुसेना लड़ाकू विमान राफेल मिलने के बाद से साउथ एशिया में वायुसेना में देश की ताकत में खासा इजाफा हुआ है. अब राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से पाकिस्तान भी टेंशन में आ गया है ।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश भारत के साथ हथियारों की रेस में शामिल नहीं होगा. हमारा फोकस शिक्षा, विकास और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में है. इसलिए हम इन्ही मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे ।
राफेल पर खीज निकालते हुए पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपनी रक्षा कर सकते हैं. चाहे हमारे सामने राफेल हो या कई हो. दरअसल राफेल के मुद्दे पर जैसे ही पत्रकारों ने सवाल पूछा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारी अपनी खीझ मिटाते नजर आए ।

 
 
नई दिल्ली । कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और टीएस सिंहदेव ने मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश के राजनीतिक हालात की जानकारी देने के साथ छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया. तीनों नेता अब एआईसीसी के दफ्तर में पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के निगमों और मंडलों में नियुक्ति को लेकर इन दिनों चर्चा गर्म है. सोशल मीडिया में अलग-अलग नाम चर्चा में चल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के चारों नेता मंडलों और निगमों में होने वाली नियुक्ति को लेकर ही चर्चा करने के लिए दिल्ली गए हैं, जहां पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद औपचारिक घोषणा की जाएगी.

 
 
नई दिल्ली ।  पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (67) का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेता परिवार से मिलकर भावुक हो गए। सुषमा की पार्थिव देह भाजपा मुख्यालय में भी अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। यहां से सुषमा स्वराज का आखिरी सफर शुरू होगा और दोपहर बाद लोधी रोड स्थित विश्राम घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिल्ली और हरियाणा सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा को उनके जंतर-मंतर स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, बाबा रामदेव, भाजपा सांसद हेमा मालिनी, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, दिल्ली के ले.गवर्नर अनिल बैजल, बसपा प्रमुख मायावती, कैलाश सत्यार्थी समेत कई हस्तियां उनके आवास पर पहुंचीं।
देश सुषमा की सेवाओं को हमेशा याद रखेगा: शाह
अमित शाह ने कहा, ‘‘आज उनके जाने से बड़ी विपदा भारत के राजनीतिक क्षेत्र में आ खड़ी हुई है, जो लंबे समय तक भर नहीं पाएगी। हम सभी अत्यंत दुख के साथ सुषमा जी को विदाई देने के लिए अपना मन तैयार कर रहे हैं। भगवान उनके परिवार को इस अघात को सहने की शक्ति दे। सुषमा जी की आत्मा को भगवान चिर शांति दें। देश उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा।
R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed