Thursday, 06 February 2025

नई दिल्ली। देश आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। भारत में इस बार गणतंत्र दिवस पर दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मुख्य अतिथि होंगे। रामफोसा परिवार सहित दिल्ली पहुंच चुके हैं।
बता दें कि ये दूसरी बार है जब गणतंत्र दिवस में किसी अफ्रीकी नेता को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया जा रहा है।इससे पहले साल 1995 के गणतंत्र दिवस समाहोर में अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया था।
राजपथ पर सुबह 9.50 से परेड की शुरुआत हुई। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उनके पीछे तीनों सेनाओं के प्रमुख खड़े हैं।
कैप्टन देवांश भूटानी के नेतृत्व में के-9 वज्र टैंक का दस्ता
लांस नायक शहीद नजीर अहमद वानी को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। उनकी मां और पत्नी मंच पर पहुंचीं
आकाश से लेकर जमीन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐंटी एयरक्राफ्ट गन, स्वाट महिला कमांडो सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में दिल्ली पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, एनएसजी और आर्मी के 50 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है।

कसान। मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की अवैध कोयला खदान में 19 दिनों से फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए साल के अंतिम दिन सोमवार को युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू किया गया। इसके लिए करीब 200 से भी ज्यादा कुशल अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया है। इनमें नौसेना के 14, ओडिशा दमकल विभाग के 21, कोल इंडिया के 35, एनडीआरएफ के 72 और मेघालय एसडीआरएफ के जवान शामिल हैं।
खदान से पानी निकालने के लिए उच्च क्षमता वाले आठ सबमर्सिबल पंप लगाए गए हैं। एक पंप 500 गैलन पानी प्रति मिनट की दर से बाहर फेंक रहा है। 370 फीट गहरी अवैध खदान में 15 श्रमिक 19 दिनों से फंसे हुए हैं। बचाव अभियान के प्रवक्ता के अनुसार, 'नौसेना के गोताखोर सोमवार को रिमोट से पानी के भीतर चलने वाले वाहन के जरिये तहलटी का सर्वे करने मेन शाफ्ट में उतरे।
पूर्वी जयंतिया हिल्स जिला प्रशासन से 30 मीटर की गहराई तक पानी निकालने में मदद करने की मांग की गई है, ताकि गोताखोर अपना काम सही से कर सकें।' कोल इंडिया (पूर्वोत्तर कोलफील्ड) के महाप्रबंधक ने बताया कि अभी दो और उच्च क्षमता वाले सबमर्सिबल पंप सहायक पाइप व अन्य सामग्र्री के साथ मंगलवार को पहुंच जाएंगे।
वर्ष 1989 में पश्चिम बंगाल की खदान में आई बाढ़ में फंसे 64 लोगों को बचाने वाले अवार्ड विजेता खनन विशेषज्ञ जसवंत सिंह गिल ने बचाव कार्य की धीमी गति पर चिंता जताई। उन्होंने बचाव कार्य में राज्य और केंद्र सरकार के बीच समन्वय का अभाव बताया।
महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन मेघालय की राजधानी शिलांग में राज्य महिला कांग्रेस ने अध्यक्ष जोप्लिन स्कॉट शायला के नेतृत्व में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने श्रमिकों को बचाने के लिए शुरू किए गए कार्य की गति को धीमी बताते हुए मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की।

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed