Sunday, 31 August 2025

 

v

दिल्ली ।  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि अगर मोदी ने ‘तपस्या’ की होती तो नफरत भरी टिप्पणी नहीं करते ।
अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “अगर उन्होंने (मोदी) 50 घंटों की भी तपस्या की होती तो वह इस तरह की नफरत भरी टिप्पणी नहीं करते.” वह मोदी के एक साक्षात्कार के दौरान आई टिप्पणी पर किए गए सवाल का जवाब दे रही थीं ।
मोदी ने अपने साक्षात्कार में कहा था कि यह 45 सालों की तपस्या है, जिसने उनकी यह छवि बनाई है, और इसमें खान मार्केट गैंग या लुटियन क्लब का योगदान नहीं है. कांग्रेस महासचिव ने यह भी दावा किया कि इस बार भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी. प्रियंका ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ मध्य दिल्ली के लोधी एस्टेट इलाके में स्थित मतदान केंद्र (विद्या भवन महाविद्यालय) में अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता, विशेषकर उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से खुश नहीं है ।

 
 
नई दिल्ली  । डीकेएस अस्पताल में फर्जीवाड़ा केस में अभियुक्त बनाये गये पुनीत गुप्ता को दिए गए अंतरिम बेल के विरुद्ध आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान आज न्यायाधीश आनंद भूषण एवम् न्यायधीश थॉमस की डबल बेंच में शासन के तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पैरवी की, जिसके दौरान न्यायलय ने यह माना कि बेल किसी ठोस कारण के बिना दिया गया है जबकि मामला ६४ करोड़ के गबन संबंधित है. इसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर अभियुक्त को यह पूछा है कि अंतरिम  बेल को क्यो न निरस्त किया जाए । 
राज्य शासन के अतिरिक्त महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार द्वारा किये गये अपील पर आज सुनवाई शुरु हुई और सुप्रीम कोर्ट ने बहस के बाद माना कि पुनीत गुप्ता को बिना किसी ठोस कारण के अग्रिम जमानत दी गई है. वर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पुनीत गुप्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और कहा है कि क्यों न आपको दी गई अग्रिम जमानत को निरस्त कर दिया जाये. अतिरिक्त महाधिवक्ता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई जुलाई माह में होगी । 
गौरतलब है कि डीकेएस हॉस्पिटल में 64 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में तात्कालीन अस्पताल अधीक्षक डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद ही पुनीत गुप्ता फरार चल रहे थे और उन्होंने बिलासपुर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी. हाईकोर्ट ने इस याचिका पर पुनीत गुप्ता को राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी थी,जिसके खिलाफ राज्य शासन ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी । 

 
 
 
नई दिल्ली ।  लोकसभा चुनाव मतदान के चरण जैसे-जैसे बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं की जबान तल्ख होती जा रही है. कहीं पर नेता मंचों के जरिए विरोधियों पर हमला कर रहे हैं, तो कहीं पर नेता सोशल मीडिया के जरिए विरोधियों पर हमले कर रहे हैं । 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने भाषणों में बिना नाम लिए गांधी परिवार को निशाना बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर हमला किया है. सीएम बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी दी किसी को नामपंथी, किसी को नाकामपंथी और किसी को दमनपंथई कहते घूम रहे हैं. उनके पांच साल के कार्यकाल पर एक नजर डाले लें तो पता चलेगा कि अपने जनविरोधी और विकास विरोधी कामकाज की वजह से वे विनाशपंथी के अलावा कुछ नहीं है । 
 नरेंद्र मोदी जी किसी को नामपंथी, किसी को नाकामपंथी और किसी को दमनपंथी कहते घूम रहे हैं।
उनके पांच साल के कार्यकाल पर एक नज़र डाल लें तो पता चलेगा कि अपने जनविरोधी और विकास विरोधी कामकाज की वजह से वे विनाशपंथी के अलावा कुछ नहीं हैं।
वहीं दूसरे ट्वीट में सीएम बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सवाल पूछने पर नाराज़ हो जाते हैं. उन्हें सवालों से डर भी लगता है इसीलिए पांच साल में एक भी पत्रवार्ता नहीं की है. लेकिन हम तो सवाल पूछेंगे साहब, अगर सवाल पूछना अपराध है तो हम अपराधी सही।

 
नई दिल्ली ।  मोदी सरकार के दौरान ऊर्जा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह दूरदर्शन और आकाशवाणी पर पेश करेंगे. चुनावी प्रचार के लिए दूरदर्शन और आकाशवाणी में बीजेपी को दिए गए स्लाट की इस कड़ी में डाक्टर रमन सिंह को बीजेपी केंद्रीय संगठन ने यह जिम्मेदारी दी है । आज शाम रात 8 बजे दूरदर्शन पर साढ़े आठ बजे से लेकर 8. 40 बजे तक और आकाशवाणी पर रात 10 बजे से 10 बजकर 10 मिनट तक यह प्रसारित किया जाएगा. 15 अलग-अलग भाषाओं में यह प्रसारित किया जाएगा ।
बात दें कि डाक्टर रमन सिंह छत्तीसगढ़ में बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए 15 सालों तक ऊर्जा विभाग संभालते रहे हैं. छत्तीसगढ़ जीरो पावर कट राज्य के रूप में पहचान बनाने में सफल रहा है. केंद्र में मोदी सरकार के काबिज होने के बाद दावा किया गया था कि देश के शत-प्रतिशत गांवों को ऊर्जीकृत किया गया है ।
R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed