Sunday, 31 August 2025

नई दिल्ली । हिंदुस्तानवासियों के लिए आज की सुबह भी आम दिनों की तरह ही थी। ऑफिस जाने की तैयारियों के बीच अचानक करीब 11.25 पर एक मैसेज से लोग चौंक गए। यह मैसेज था प्रधानमंत्री मोदी का। उन्होंने ट्वीट किया था कि वह 11.45 से 12 के बीच एक अहम संदेश लेकर आ रहे हैं। लोगों के दिमाग में नोटबंदी से लेकर एयर स्ट्राइक तक की अचानक मिली खबरें कौंध उठी। लोग तुरंत गूगल पर सर्च मोड में आ गए और तमाम तरह की पीएम से जुड़ी घोषणाओं को खोजने लगे।
लोकसभा के मतदान में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, ऐसे में पीएम मोदी के ट्विट ने भारतवासियों में एक सनसनी पैदा करदी। हर किसी के जेहन में यही सवाल उठ रहा था कि आखिर पीएम के मन में क्या चल रहा है? क्योंकि पिछले पांच साल में पीएम मोदी ने जब भी देश के नाम संबोधन दिया है। मामला देश की सुरक्षा से ही जुड़ा रहा है। लोग सोंचने लगे की नोटबंदी और एयर स्ट्राइक के बाद अब आगे क्या। लोग कयास लगा रहे थे कि चुनाव के नजदीक होने की वजह से यह घोषणा राजनीति से जुड़ी नहीं हो सकती है।
इस दौरान लोगों ने गूगल पर नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और यहां तक की दाउद की भी खोज-खबर ली। एक यूजर ने ट्वीट किया कि मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि पीएम मोदी दाउद को भारत ले आएं।
ठीक 12 बजकर 25 मिनट पर पीएम ने अपने वादे के मुताबिक बेलना शुरू किया और कहा कि भारत ने अब अंतरिक्ष में लड़ने में भी महारत हासिल कर ली है। उसके बाद उन्होंने भारत को मिली सफलता का जिक्र किया।

दिल्ली । दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पाकिस्तान से निपटने में असमर्थ हैं तो उनसे दिल्ली पुलिस को संभालने की उम्मीद कैसे की जा सकती है। केजरीवाल ने कहा कि यदि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाये तो पुलिस अधिकारी विधायकों और आम लोगों की बातें सुनेंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री से मुझे दिल्ली पुलिस का प्रभार देने के लिए कहा है लेकिन वह (प्रधानमंत्री) कहते हैं कि वह इसका ध्यान रखेंगे।'
केजरीवाल ने बुराड़ी में विकास कार्यों के लिए आयोजित एक उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, पाकिस्तान से निपटने में असमर्थ हैं, तो उनसे दिल्ली पुलिस को संभालने की उम्मीद कैसे की जा सकती है।' उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए केन्द्र पर बाधाएं उत्पन्न करने का आरोप लगाया।
उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार से मंजूरी पाने के लिए उन्हें कई चरणों में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दिल्ली के लोग 1.5 लाख करोड़ रुपये आयकर देते हैं और केन्द्र से केवल 325 करोड़ रुपये प्राप्त होते हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘पहले तो अंग्रेजों ने हमें लूटा और अब केन्द्र सरकार हमें लूट रही है।'
उन्होंने मांग की कि कॉलेजों में दाखिले के लिए और नौकरियों में भी दिल्ली के लोगों को विशेष प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

नई दिल्ली । देश में जहां पाकिस्तान के खिलाफ वायुसेना की एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है वहीं वायुसेना ने कहा है कि उसने मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर कुछ नहीं कहा है।
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने एयर स्ट्राइक से जुड़े कईं सवालों का जवाब देते हुए साफ कहा कि वायुसेना यह गिनती है कि उसने दुश्मन के कितने ठिकानों को निशाना बनाया, मारे गए आतंकियों के शव नहीं।
वहीं विपक्षी दलों और पाकिस्तान द्वारा एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए जाने और यह दावा किए जाने कि वायुसेना के ऑपरेशन में आतंकियों की बजाय पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। एयरफोर्स चीफ ने कहा कि अगर जंगल में बम गिरे होते तो पाकिस्तान जवाब नहीं देता। हमारा हमला सही निशाने पर लगा और इसी का नतीजा है कि पाकिस्तान का जवाब आया। निशाने तबाह हुए तभी तो पाकिस्तान बौखलाया।
पाकिस्तान से लौटे विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर उन्होंने कहा कि उनका फिलहाल इलाज जारी है। वो फिर से उड़ेंगे या नहीं यह उनकी रिपोर्ट्स पर निर्भर है। एजेक्ट के बाद शरीर को बड़ा झटका लगता है इसलिए उनके टेस्ट जारी हैं। रिपोर्ट्स अगर ठीक आती हैं तो वो अभिनंदन जल्द ही उड़ान भरने के लिए लौटेंगे।

नई दिल्‍ली । पाकिस्‍तान में स्‍थानीय लोगों के हमले से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को चोट जब वह गुलाम कश्‍मीर में विमान से उतरे थे। इस दौरान उनकी पसली में चोट आई। वह इस समय दिल्ली छावनी में अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में जांच और उपचार से गुजर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक एमआरआई स्कैन में कोई बग नहीं मिला है, लेकिन रीढ़ के निचले हिस्से में चोट है। माना जा रहा है कि यह चोट उन्हें मिग-21 से अलग होकर पैराशूट से जमीन पर उतरने के दौरान लगी होगी।
सूत्रों के मुताबिक पैराशूट से नीचे उतरने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया था। इस दौरान उनकी पसली में चोट लग गई थी।
फिलहाल अस्पताल में उनके कुछ और चेकअप और उपचार होने बाकी हैं। बता दें कि पीओके में उतरने के बाद स्थानीय लोगों ने विंग कमांडर को घेर लिया था और कुछ लोगों ने उनसे हाथापाई की थी। इस दौरान उनको पसली में चोट लगने की बात सामने आई है।
पीओके में गिरे पर हौसला नहीं खोया
पुलवामा में 14 फरवरी को 40 जवानों के शहीद होने का बदला लेने के लिए वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश का आतंकी अड्डा तबाह किया था।
उसके जवाब में पाक वायुसेना ने 27 फरवरी को एफ-16 लड़ाकू विमान से जम्मू-कश्मीर में भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया था।
तभी विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों को खदेड़ा और एक एफ-16 को मार गिराया था। इस दौरान अपना मिग-21 क्रैश होने के कारण वह विमान से कूद गए थे।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed