Thursday, 06 February 2025

नई दिल्ली। भारतीय खुफिया एजेंसियों को कुछ ऐसे सूत्र हाथ लगे हैं जिससे इस बात के सबूत मिले हैं कि पुलवामा आतंकी हमले के पीछे पाक सेना के अधिकारी का हाथ है। खुफिया सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक पाक सेना के अधिकारी मूसा ने साजिश को रचा था।
सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों का मानना है कि पुलवामा आतंकी हमले की योजना 31 अक्टूबर 2018 को त्राल में आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के भतीजे उस्मान हैदर की हत्या के बाद बनाई गई थी। खुफिया सूत्रों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भतीजा उस्मान हैदर कश्मीर के स्थानीय आतंकवादियों के साथ मिलकर जम्मू में भी फिदाईन हमला करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन खुफिया एजेंसियों ने पिछले साल 30 अक्टूबर को उसे एक अन्य आतंकवादी के साथ त्राल के चंकीतार इलाके में मार गिराया था।
पाक आर्मी के पूर्व अफसर की भूमिका
खुफिया सूत्रों के मुताबिक जैश ए मोहम्मद का एक विदेशी आतंकी खुबैब, पाकिस्तानी आर्मी का पूर्व अधिकारी मूसा और चार अन्य आतंकवादी पिछले साल दिसंबर में उत्तरी कश्मीर से दक्षिणी कश्मीर गए थे। ये सब आतंकवादी यहां त्राल अवंतीपुरा के लाम इलाके में आदिल अहमद से मिले थे उस मुलाकात के दौरान आदिल अहमद ने ही खुबैब और उसके साथियों को पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले अली अहमद डार से मिलवाया था।
सूत्रों के मुताबिक विदेशी आतंकवादी खुबैब को जैश ए मोहम्मद के आतंकी यासिर के साथ त्राल के अरीपाल इलाके में देखा गया था। खुबैब लगातार एक जगह से दूसरे जगह मूव कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक दोनों त्राल के मिदूरा के रहने वाले स्थानीय आतंकवादी मुदस्सर खान के साथ घूम रहे थे।
लगातार मूव कर रहे थे आतंकी
सूत्रों के मुताबिक मसूद अजहर के भतीजे और जैश ए मोहम्मद के विदेशी आतंकवादी उस्मान हैदर को खुबैब और जहूर ही उत्तरी कश्मीर से दक्षिणी कश्मीर लेकर गया था। खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस वक्त खुबैब शोपियां या पुलवामा इलाके में छिपा हुआ है। खुबैब जम्मू में एक और फिदाईन अटैक करने की तैयारी में है, लेकिन मौसम खराब होने और लगातार भूस्खलन की वजह से हाईवे बंद होने के कारण वो उसे अंजाम नहीं दे पा रहा है।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक जम्मू में फिदाईन हमले की जिम्मेदारी तीन-तीन आतंकवादियो वाली दो अलग-अलग टीमों को दी गई है। एक टीम में जैश ए मोहम्मद के स्थानीय आतंकवादी मुदस्सिर खान और दो अन्य स्थानीय आतंकवादी हैं। मुदस्सिर खान मिदुरा इलाके का रहने वाला है।
वॉट्सऐप नंबर की जानकारी मिली
खुफिया एजेंसियों को मुदस्सिर खान का वॉट्सऐप नंबर का पता चला है। मुदस्सिर इसी वॉट्सऐप नंबर पर सक्रिय है। खुफिया एजेंसियां इस नंबर के संपर्क में रहने वाले लोगों की छानबीन कर रही हैं।

नई दिल्ली। रियल इस्टेट कंपनियों का संगठन क्रेडाई पुलवामा हमले में मारे गए सभी सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को टू-बीएचके का फ्लैट देगा। वहीं स्टेट बैंक आफ इंडिया ने उन सभी 23 जवानों के बकाया लोन को तत्काल प्रभाव से माफ करने का एलान किया है, जिन्होंने उसके यहां से कर्ज लिया था।
रियल इस्टेट की शीर्ष संस्था द कन्फेडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) के अध्यक्ष जैक्स शाह ने सोमवार को एक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा, "हमले में मारे गए जवानों के दुखी परिवारों की सहायता के तौर पर क्रेडाई उनके राज्य के शहर या कस्बे में एक टू-बीएचके का फ्लैट देने का प्रस्ताव करता है।"
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सभी 12,500 सदस्य दुख की इस घड़ी और असमय हुए नुकसान के लिए प्रार्थना करते हैं। बता दें कि क्रेडाई भारत में निजी रियल इस्टेट डेवलपर्स की शीर्ष संस्था है। 23 राज्यों और 203 चैप्टरों के माध्यम से यह 12,000 से अधिक डेवलपर्स का प्रतिनिधित्व करता है।
जल्द मिलेगी 30 लाख रुपये बीमे की राशि
स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "23 सीआरपीएफ जवानों ने हमारे यहां से लोन लिया था। बैंक ने तत्काल प्रभाव से उनके सभी बकाया माफ करने का फैसला किया है।" बयान में कहा गया है कि रक्षा वेतन पैकेज के तहत सभी सीआरपीएफ जवानों का वेतन बैंक में आता था इसलिए बैंक प्रत्येक जवान को 30 लाख रुपये का बीमा प्रदान करता है।
बैंक ने कहा कि शहीदों के परिजनों को बीमे की राशि जल्द मिल सके, इसके लिए भी वह कदम उठा रहा है। बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, "हमले में मारे गए शहीदों के परिजनों के लिए यह अपूरणीय क्षति है। उम्मीद है कि बैंक द्वारा की गई इस पहल से उन्हें राहत मिलेगी।" बैंक ने "भारत के वीर" नामक एक यूपीआइ बनाया है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद दे सकता है।

दिल्ली | पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। लेह में एक सभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार, 'सबका साथ- सबका विकास' के मूल मंत्र पर काम कर रही है। देश का कोई भी व्यक्ति, कोई भी कोना विकास से अछूता ना रहे इसके लिए पिछले साढ़े चार साल से हम लगातार काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल एक्ट (Ladakh Autonomous Hill Development Council Act) में बदलाव किया गया है और काउंसिल को खर्च से जुड़े मामलों में अब ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। अब क्षेत्र के विकास के लिए आने वाले पैसे यहां की ऑटोनॉमस काउंसिल ही जारी करती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' का लाभ लेह-लद्दाख के अनेक किसान परिवारों को भी होने वाला है। सरकार ने फैसला लिया है कि जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम ज़मीन है, उनके बैंक खाते में सीधे 6 हज़ार रुपए हर वर्ष केंद्र सरकार ट्रांसफर करेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि बजट में ST वेलफेयर के लिए लगभग 30% की बढ़ोतरी की गई है और दलितों के विकास के लिए लगभग 35% अधिक बजट का आवंटन इस बार किया गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में विकास की पंचधारा, यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, सुनिश्चित करने में जुटी हुई है। लेह-लद्दाख और कारगिल में भी इन सभी सुविधाओं को मजबूत करने का प्रयास चल रहा है।

फीरोजाबाद । इस साल हज पर जाने वाले भारतीय यात्रियों का छाता ही उनकी राष्ट्रीयता की पहचान कराएगा। धूप से बचाने को सऊदी सरकार द्वारा उन्हें मीना (सऊदी अरब का पवित्र शहर) में छाता दिया जाएगा, जो भारतीय ध्वज तिरंगा के रंगों वाला होगा। हज यात्रा पांच जुलाई से शुरू होगी। उप्र से 30,836 लोगों ने हज के लिए आवेदन किया है।
मुंबई में सोमवार से हज कमेटी ऑफ इंडिया की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई है। फीरोजाबाद निवासी मौलाना याकूबी हज सेवा समिति के प्रदेश महासचिव हैं और वह प्रदेश के चीफ मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्यशाला में शामिल होने गए हैं। मौलाना याकूबी ने 'जागरण' को बताया कि हज के लिए सऊदी अरब में दुनियाभर से यात्री पहुंचते हैं।
ऐसे में भारतीय यात्रियों की पहचान मुश्किल हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए सऊदी सरकार ने तय किया है कि मीना पहुंचने वाले सभी भारतीय यात्रियों को तिरंगे झंडे के रंगों वाला छाता दिया जाएगा। बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने कुछ दिन पूर्व निर्देश जारी किए थे कि प्रत्येक हज यात्री को अब एक्स-रे और खून की जांच करानी होगी, लेकिन विरोध के कारण इसकी अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। अब एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण पत्र भी मान्य होगा।

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed