Wednesday, 19 November 2025

नईदिल्ली। कंप्लीट लॉकआउट की स्थिति के कारण AICC के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने 34 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित शासकीय निवास की सफाई कर समय का सदुपयोग किया।
उल्लेखनीय है कि पीएल पुनिया को झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया था । पीएल पुनिया राज्यसभा चुनाव के मतदान की पूर्व तैयारियों के लिए और विधायकों से संपर्क करने के एआईसीसी द्वारा 100 पर गए दायित्व का निर्वहन करते हुए कल तक रांची में ही थे ।
कोरोना वायरस महामारी के कारण राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिए गये और कल शाम को पुनिया दिल्ली पंहुचे। आज सुबह पूनिया जी को अपने परिवार के साथ बाराबंकी जाना था. रात 8 बजे देश में घोषित किए गये 21 दिनों के complete lockdown के कारण पुलिया अब सपरिवार दिल्ली में ही रहेंगे।

 
 
नई दिल्ली– एक ओर जहां भारत सरकार और राज्य सरकारें कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के तमाम उपाय कर रहीं हैं और लोगों को एहतियात बरतने के सुझाव दे रहीं हैं, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ शिव डहरिया एक डॉक्टर होने के बाद भी  लापरवाही बरत रहें हैं. डॉ शिव डहरिया ने 19 मार्च को लंदन से लौटी अपनी बेटी को दिल्ली सरकार द्वारा बनाये गये क्वेरेंटाइन सेंटर में रखने के बजाय छत्तीसगढ़ सदन में ठहराया है.इस बात की जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ सदन में काम करने वाले कर्मचारी घबराये हुए हैं । 
मिली जानकारी के मुताबिक नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिव डहरिया की बेटी लंदन से लॉ की पढ़ाई कर रही है.कोरोना के बढ़ते संक्रमण से चिंतित परिजनों ने उसे लंदन से वापस बुलाया. वह लंदन से लौटकर 19 मार्च को नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची,जहां उन्हें रिसीव करने खुद मंत्री शिव डहरिया पहुंचे थे.एयरपोर्ट में स्वास्थ्य जांच संबंधी तमाम औपचारिकता पूरी हुई,जिसमें सब कुछ सामान्य पाया गया. लेकिन भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक विदेश से भारत लौटे किसी भी नागरिक को 14 दिन के लिये क्वेरेंटाइन सेंटर या होम आइसोलेशन में रखा जाना चाहिये और उसके बाद ही यह माना जायेगा कि वह सामान्य है. गाइडलाइन के मुताबिक डॉ शिव डहरिया को यह सावधानी बरतनी थी,लेकिन उन्होंने एयरपोर्ट में हुई जांच को ही पर्याप्त मानते हुए अपनी बेटी को छत्तीसगढ़ सदन में ठहरा दिया.इस बात को लेकर छत्तीसगढ़ सदन में काम करने वाले कर्मचारियों में कानाफूसी शुरु हो गई कि एक जिम्मेदार मंत्री होकर डॉ डहरिया ये लापरवाही कैसे कर रहें हैं. लेकिन मंत्री जी के खौफ से कोई कुछ नहीं कह पा रहा है,मिली जानकारी के मुताबिक आज डॉ शिव डहरिया अपनी बेटी को लेकर विस्तारा के विमान से आज रात रायपुर लौटने वाले हैं । 
आश्चर्यजनक बात ये है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का जो पहला मामला आया है,उसका संबंध भी लंदन से ही है. लंदन से रायपुर लौटने वाली छात्रा में ही कोरोना वायरस के पाजीटिव लक्षण मिले हैं. इस बात की जानकारी होने के बाद भी मंत्री जी ने सावधानी क्यों नहीं बरती,इस बात पर जानकार हैरान हैं.क्या वह एक जिम्मेदार मंत्री होने के नाते रायपुर में आकर अपने और अपनी बेटी को होम आइसोलेशन में रखेंगे । 

नई दिल्ली  ।  मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में राहुल गांधी ने अपनी और कांग्रेस पार्टी की फजीहत करा दी. दरअसल सेना में महिलाओं को स्थाई कमीशन देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश थी. दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने 2010 में ही भारतीय सेना महिलाओं को स्थाई कमीशन देने का निर्देश दिया था, लेकिन तत्कालीन यूपीए सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई थी. आज जब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा तो राहुल गांधी को यह केंद्र सरकार को घेरने का अच्छा मौका लगा, लेकिन वह भूल गए कि उनकी ही पार्टी की सरकार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी । 
 सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह दलील देकर देश की हर महिला का अपमान किया है कि महिला सैन्य अधिकारी कमांड पोस्ट में नियुक्ति पाने या स्थाई सेवा की हकदार नहीं हैं, क्योंकि वे पुरुषों के मुकाबले कमतर होती हैं. मैं भाजपा सरकार को गलत साबित करने और उनके खिलाफ खड़े होने के लिए भारत की महिलाओं को बधाई देता हूं । 

 
दिल्ली। आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर ऐसी टिप्पणी की है जिसको लेकर बवाल मचना तय है।
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा की हिंदुत्व हर भारतीय का विचार है। इसलिए कभी भी बापू को अपने हिंदू होने पर शर्म का एहसास नहीं हुआ। भागवत ने आगे कहा कि गांधी जी ने कई बार कहा था कि मैं कट्टर सनातनी हिंदू हूं और कट्टर सनातनी हिंदू  होने के नाते मैं पूजा पाठ के अलग अलग तरीकों के भेद को मैं नहीं मानता हूं।
मोहन भागवत ने एनसीईआरटी के पूर्व चेयरमैन और शिक्षाविद जगमोहन सिंह राजपूत की लिखित पुस्तक ‘गांधी को समझने का यही समय’ के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही। ऐसा माना जा रहा है कि भागवत के इस बयान के बाद बवाल मचना तय है।
R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed