Wednesday, 02 July 2025

 
 
नई दिल्ली । कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और टीएस सिंहदेव ने मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश के राजनीतिक हालात की जानकारी देने के साथ छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया. तीनों नेता अब एआईसीसी के दफ्तर में पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के निगमों और मंडलों में नियुक्ति को लेकर इन दिनों चर्चा गर्म है. सोशल मीडिया में अलग-अलग नाम चर्चा में चल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के चारों नेता मंडलों और निगमों में होने वाली नियुक्ति को लेकर ही चर्चा करने के लिए दिल्ली गए हैं, जहां पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद औपचारिक घोषणा की जाएगी.

 
 
नई दिल्ली ।  पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (67) का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेता परिवार से मिलकर भावुक हो गए। सुषमा की पार्थिव देह भाजपा मुख्यालय में भी अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। यहां से सुषमा स्वराज का आखिरी सफर शुरू होगा और दोपहर बाद लोधी रोड स्थित विश्राम घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिल्ली और हरियाणा सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा को उनके जंतर-मंतर स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, बाबा रामदेव, भाजपा सांसद हेमा मालिनी, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, दिल्ली के ले.गवर्नर अनिल बैजल, बसपा प्रमुख मायावती, कैलाश सत्यार्थी समेत कई हस्तियां उनके आवास पर पहुंचीं।
देश सुषमा की सेवाओं को हमेशा याद रखेगा: शाह
अमित शाह ने कहा, ‘‘आज उनके जाने से बड़ी विपदा भारत के राजनीतिक क्षेत्र में आ खड़ी हुई है, जो लंबे समय तक भर नहीं पाएगी। हम सभी अत्यंत दुख के साथ सुषमा जी को विदाई देने के लिए अपना मन तैयार कर रहे हैं। भगवान उनके परिवार को इस अघात को सहने की शक्ति दे। सुषमा जी की आत्मा को भगवान चिर शांति दें। देश उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा।

 
 अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में गठित मध्यस्थता पैनल कल सीलबंद कवर में के सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगा। भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच इस मामले की सुनवाई 3 अगस्त को करेगी।

 नई दिल्ली/रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मंगलवार बीती रात करीब 11 बजे उनके सीने में दर्द उठा और बेचैनी महसूस होने की शिकायत मिली, परिजनों ने उन्हें तत्काल दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया है । 
गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश पुरी की देख रेख में रमन सिंह का इलाज चल रहा है. उनको मेदांता अस्पताल में एक अलग से रूम में भर्ती किया गया है. जहां इलाज जारी है. हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है उनकी तबियत ठीक है. प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने फोन कर उनका हालचाल भी जाना है ।
बता दें कि डॉ. रमन सिंह पिछले दो दिन दिल्ली में ही है. उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की थी. जल्द ही स्वास्थ्य होकर वो छत्तीसगढ़ लौट आएंगे । 
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B
  • RO No 13259/132 "
R.O.NO. 13259/132

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed