Sunday, 31 August 2025

 
 
पब्लिकयूवाच - नई दिल्ली । कोविड-19 पर मंत्रियों के समूह ने 15 मई तक सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखने और लोगों की सहभागिता वाली सभी धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाने की सिफारिश की है, चाहे सरकार 21 दिनों के लॉकडाउन को आगे बढ़ाए या नहीं ।
  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले इस बैठक में ने यह तय किया कि धार्मिक केंद्रों, शापिंग मॉल और शौक्षणिक संस्थानों को 14 अप्रैल के बाद कम से कम चार सप्ताह तक सामान्य गतिविधि शुरू करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. 14 अप्रैल वर्तमान लॉकडाउन की अंतिम तारीख है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आदि शामिल हुए ।
सूत्रों ने बताया कि इसमें चिकित्सा प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस की जांच सुविधाओं को और बढ़ाने के बारे में भी चर्चा की गई. इससे पहले, सूत्रों ने बताया कि कुछ राज्य सरकारों और विशेषज्ञों द्वारा कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल के बाद बढ़ाए जाने के लिए दिए गए सुझाव पर केंद्र सरकार विचार कर रही है. हालांकि सूत्रों ने यह नहीं बताया कि इस बारे में अंतिम फैसला हुआ है या नहीं ।
इसके अलावा आने वाले दिनों में रोजाना एक लाख टेस्ट कराने की तैयारी है.  बुधवार से देशभर के हॉटस्पॉट पर रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट शुरू होंगे. इसके लिए 7 लाख टेस्टिंग किट पहुंच चुकी हैं. सरकार का मानना है कि रैपिड टेस्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि संक्रमण सामुदायिक स्तर पर फैल चुका है या नहीं ।

 
 
पब्लिकयूवाच - नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश और अपने दोस्त मोदी को धमकी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अगर भारत कोरोना वायरस से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण दवा का निर्यात नहीं करता है तो उसे अमेरिका का बदला झेलना पड़ेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब इस घातक वायरस से यूएस में 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी का वैक्सीन बनाने के लिए दुनियाभर के देश जुटे हुए हैं लेकिन अब तक इसमें सफलता नहीं मिल सकी है।
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार सुबह इस मुद्दे पर बात की थी. अगर वे दवा की सप्लाई को अनुमति देते है तो हम उनके इस कदम की सराहना करेंगे. अगर वे सहयोग नहीं करते तो कोई बात नहीं. वे भी हमसे इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद रखे।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अब तक कोई वैक्सीन नहीं बना है, हालांकि मलेरिया के इलाज के लिए दी जाने वाली दवा हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके कुछ बेहतर परिणाम सामने आए हैं. हालांकि इस दवा की भारत में हो रही कमी के बाद भारत सरकार द्वारा इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

 
पब्लिकयूवाच - नई दिल्ली । पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने में तबलीगी जमात धीरे-धीरे सामने आ रहा है. निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात के लोगों की वजह से पूरे देश में ये संक्रमण और तेजी से फैलने लगा है. जो आंकड़े सामने आ रहे है वो बेहद चौकाने वाले है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक तबलीगी जमात के लोगों की संख्या 650 के करीब जो कोरोना पॉजीटिव है ।
 स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, दो दिनों में कोरोना वायरस के 647 पॉजिटिव मामले तबलीगी जमात के लोगों से सामने आए. ये मामले देश के 14 राज्यों में पाए गए ।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर देश में जारी लॉक डाउन के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन स्थ‍ित तब्लीगी जमात के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में देश और दुनियाभर के अन्य देशों से हजारों लोग शामिल हुए थे. इसके बाद इस जमात के सैकड़ों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते हुए देशभर के कई इलाकों की यात्रा की ।

 
नई दिल्ली । कोरोना वायरस के चलते देश भर में लागू लॉकडाउन 14 अप्रेल के बाद समाप्त हो सकता है. 21 दिनों के लॉकडाउन खत्म होने के दिख रहे आसार के बीच रेल्वे और विमानन कंपनियों ने टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनियों ने बुकिंग इसलिए शुरू की है क्योंकि बीते दिनों कैबिनेट सचिव राजीव गौबा कहा था कि 21 दिनों की लॉकडाउन अवधि को बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है. लिहाजा इसके बाद से ही निजी एयरलाइंस कंपनियों और भारतीय रेलवे नें 14 अप्रेल के बाद से टिकटें बेचनी शुरू कर दी है । 
5 अप्रैल से टिकट उपलब्ध
भारतीय रेल्वे का जो मोबाइल एप और वेबसाइट है उसमें 15 अप्रेल के बाद की टिकट उपलब्ध है. इसी तरह घरेलू विमानन कंपनियों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत कर दी है. हालांकि आधिकारिक तौर कहीं से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है । 
आपको बता दें कि कोरोना वारयस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार ने 24 अप्रेल की रात 12 बजे से ही सभी आपताकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है. इसमें भारतीय रेल औव विमान सेवा भी शामिल है. यह पाबंदी 14 अप्रेल तक है. हालांकि अभी यह ऐलान होनी बाकी है कि 14 अप्रेल के बाद की स्थिति क्या रहेगी ? लेकिन आसार लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के नहीं दिख रहे हैं । 
R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed