Thursday, 19 September 2024

 
Related image
 
नई दिल्ली । अगर आपकी भी गाड़ी का इंश्योरेंस रीन्यू करवाना बाकि है और अगले कुछ दिनों में इसकी तारीख है तो तय समय पर यह काम निपटा लें क्योंकि ज्यादा दिन नहीं है जब थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की प्रीमियम बढ़ जाएगी। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDA) ने 16 जून से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम को बढ़ाने की तैयारी कर ली है। 2019-20 के लिए IRDA ने यह फैसला लिया है।
IRDA द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बीमा नियामक ने 1000 सीसी तक की कारों के लिए प्रीमियम 1850 रुपए से बढ़ाकर 2072 रुपए करने का प्रस्ताव किया है वहीं 1,000-1,500 सीसी वाली कारों के लिए प्रीमियम को 2,863 रुपये से बढ़ाकर 3,300 रुपये किए जाने का प्रस्ताव रखा है। लक्जरी कारों (1,500 सीसी से अधिक की इंजन क्षमता वाली कार) के प्रीमियम में बदलाव का प्रस्ताव नहीं है।
मोटर साइकिल के लिए ये हैं प्रावधान
जो प्रस्ताव सामने आया है उसके अनुसार 75 सीसी इंजन क्षमता से कम क्षमता वाली बाइक हेतु टीपी प्रीमियम की दर को 427 रुपये बढ़ाकर 482 रुपये करने का प्रस्ताव है। वहीं 75 सीसी से 150 सीसी के भीतर आने वाली बाइक्स की प्रीमियम 720 से बढ़ाकर 752 रुपए कर दी गई है। 150 सीसी से 350 सीसी तक की बाईक्स के लिए यह 985 से 1193 रुपए करने का प्रस्ताव है। यह बात भी सामने आई है कि 350 सीसी इंजन क्षमता वाली बाइक के लिए प्रीमियम की दर अधिक हो जाएगी। 350 सीसी से अधिक क्षमता वाली सुपरबाइक की दर में बढ़ोतरी नहीं की गई है और यह पहले की तरह 2323 रुपए रहेगी।

राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी. सरोज पाण्डेय ने ट्वीट कर लिखा- सरगुजा ,छत्तीसगढ़ से सांसद श्रीमती रेणुका सिंह जी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं।

नई दिल्ली । मध्यप्रदेश के सांसद प्रहलाद पटेल को केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने पर दिल्ली में उन्हें बधाई देने प्रदेश के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और प्रेम प्रकाश पांडे पहुंचे। इस अवसर पर श्री अग्रवाल और श्री पांडे ने सांसद प्रहलाद पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिलने पर शुभकामना दी और गुलदस्ता भेंट किया ।

 
नई दिल्ली । बॉलीवुड के फेमस एक्शन डॉयरेक्टर अजय देवगन के पिता वीरु देवगन इस दुनिया में नहीं रहें। कुछ घंटे पहले उन्होंने आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्डिक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार चल रहें थे और मुंबई के सांताक्रूज हॉस्पिटल में एडमिट थे। हाल ही में अजय देवगन पिता वीरू देवगन की तबीयत खराब होने की वजह से ही फिल्म 'दे दे प्यार दे' के प्रमोशनल इवेंट भी कैंसिल कर चुके हैं। वीरु देवगन को एक्शन फिल्मों के लिए पूरा बॉलीवुड जानता है उनकी फेमस फिल्मों में से है 1994 दिलवाले, हिम्मतवाला 1983, 1988 शहंशाह । 
80'S की फिल्मों में वीरू देवगन ने एक्शन और फाइट की सीन को भी कॉरियोग्राफ किया था। वीरू देवगन का जन्म 1974 अमृतसर में हुआ था। इनकी पत्नी का नाम वीणा देवगन है। वीरू देवगन के दो बेटे हैं अजय देवगन और अनिल देवगन।
अजय देवगन जो कि बॉलीवुड के जानेमाने स्टार हैं वहीं वीरू देवगन की बहू काजोल भी अपने जमाने की हिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं। वहीं वीरू देवगन के दूसरे बेटे अनिल देवगन भी फिल्म डायरेक्शन के क्षेत्र में है। अनिल ने राजू चाचा और ब्लैकमेल जैसे फिल्मों का डॉयरेक्शन किया है।
  • Samvad A
  • - RO No 12879/161 - "
  • RO No 12822/ 137 "
  • RO No 12879/161 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed