Thursday, 19 September 2024

 
 
दिल्ली । छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने नितिन गडकरी से की मुलाकात। ट्वीट कर लिखा- आपके राजनैतिक अनुभव से नागपुर उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर होगा व आपके जनसेवा के ज़ज़्बे से देश को नई दिशा मिलेगी। मैं कामना करता हूँ कि आप इसी प्रकार जनता को समर्पित होकर कार्यरत रहें।

 
नई दिल्ली । अनिल अंबानी ने अखबार नेशनल हेराल्ड के खिलाफ की गई मानहानि के केस को वापस ले लिया है. राफेल मामले में नेशनल हेराल्ड ने एक लेख छापा था. जिसके कारण अनिल अंबानी ने अखबार के खिलाफ 5000 करोड़ के मानहानि का दावा किया था. दरअसल नेशनल हेराल्ड पर गांधी परिवार का मालिकाना हक है. लोकसभा चुनाव परिणाम के पहले केस वापस लेना चर्चा का विषय बन गया है।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान अनिल अंबानी पर तीखा हमला बोला था. राहुल गांधी ने कई रैलियों में चोर कहा था. उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी पर 30000 करोड़ की चोरी का आरोप लगाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों का पैसा छीनकर अंबानी को दे दिया ।
राहलु गांधी के इन आरोपों के बाद भी अनिल अंबानी की तरफ के कोई बयान नहीं आया था. उनकी कंपनी ने इतना जरूर कहा था कि यूपीए शासनकाल में उन्हें 1 लाख करोड़ से ज्यादा का प्रोजेक्ट मिला. अनिल अंबानी ने राफ़ेल मामले में कई मीडिया वेबसाइट के ख़िलाफ़ मानहानि का केस किया था ।

नई दिल्ली- सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. मोदी ने हमारे सवालों का जवाब नहीं दे सके. साथ ही राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और मीडिया के पक्षपात पूर्ण रवैये पर दुख जताया. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका पूछपात पूर्ण रहा है. नरेंद्र मोदी जो बोलना चाहता है उसे बोल देते हैं, लेकिन उसी बात को अगर कोई बोलता है तो उसे रोक दिया जाता है ।
ये पूरा चुनाव का जो शेड्यूल है, नरेंद्र मोदी की प्रचार के लिए बनाया गया है. ये बात पूरी तरह सामने है, इसे देशवासी भी समझ चुके हैं. हम सिर्फ चुनाव आयोग पर भरोसा कर सकते हैं. उससे ज्यादा हम कुछ नहीं कर सकते हैं ।
मीडिया पक्षपात, मुझसे न्याय और मोदी से बालाकोट के बारे में सवाल
नरेंद्र मोदी ने बताया कि आम कैसे खाते हैं. शर्ट कैसे फाडते हैं. मीडिया से सवाल है कि मुझसे कठिन सवाल करते हैं, लेकिन मोदी से सरल. मुझसे पूछते है कि न्याय योजना में पैसे कहा से आएंगे, लेकिन मोदी से पूछते हैं साहब
आप आम कैसे खाते है. कपड़े कैसे पहनते हैं. ये हाफ शर्ट का आईडिया कहा से आया. नरेंद्र मोदी से पूछा कि बालाकोट के बारे में बताइए. जवाब में मोदी ने कहा कि मैंने एयरफोर्स के जवानों से कहा मौसम खराब है, बादल रडार पर हवाई जहाज नहीं दिखेगा ।
मोदी का दर्शन हिंसा
प्रधानमंत्री आपने रफाल पर जवाब क्यों नहीं दिया. आपने रफाल पर मुझसे डिबेट क्यों नहीं किया. अनल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए हिन्दूस्तान के एयरफोर्स का पैसा क्यों दिया. साध्वी प्रज्ञा सिंह के सवाल पर कहा कि मैंने ट्वीट कर अपनी बात रख दी है. इसके बाद उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का दर्शन हिंसा का है. महात्मा गांधी का दर्शन नहीं है ।
बीजेपी के पास अकूत धन, हम जनता के मुद्दे उठाए
हमारी रणनीति रही है कि हम जनता के मुद्दे को उठाए, हमने असरदार तरीके से मुद्दे को उठाया. बेरोजगारी, किसानों का हाल, रफाल मुद्दे, इकोनॉमी की हालत, गब्बर सिंह टैक्स, नरेंद्र मोदी इन बातों का जवाब नहीं दिया ।
बीजेपी के पास, नरेंद्र मोदी के पास हमारे से बहुता ज्यादा पैसा है. इसमें कोई शक की बात नहीं है. उनके पास अनलिमिटेड मार्केटिंग, अनलिमिटेड पैसा, अनलिमिटेड टीवी विज्ञापन था, हमारे पास जनता के मुद्दे थे ।

 
 
दिल्ली । साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गोडसे को देशभक्त कहने के बाद से न सिर्फ विपक्षी दलों और आमलोगों के निशाने पर हैं, बल्कि अब उन्हें अपनी पार्टी भाजपा की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी भी महात्मा गांधी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर प्रज्ञा पर भड़के हुए हैं. वे अपनी पार्टी की प्रत्याशी साध्वी से बेहद नाराज हो गए हैं. उन्होंने यहाँ तक कहा दिया है कि वे प्रज्ञा ठाकुर कभी माफ नहीं करेंगे. क्योंकि उन्होंने जो बातें कही है वो भयंकर ही खराब है ।
पीएम मोदी के इस बयान को भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है. इस ट्वीट में आगे पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि PM मोदी ने दो टूक कहा कि ये बातें पूरी तरह से घृणा के लायक हैं, सभ्य समाज के अंदर इस प्रकार की बातें नहीं चलती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भले ही इस मामले में उन्होंने (साध्वी प्रज्ञा, अनंत हेगड़े) माफी मांग ली हो, लेकिन मैं अपने मन से उन्हें कभी भी माफ नहीं कर पाऊंगा ।
आपको बता दे कि साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था. साध्वी के इस बयान के बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है ।
  • Samvad A
  • - RO No 12879/161 - "
  • RO No 12822/ 137 "
  • RO No 12879/161 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed