Thursday, 19 September 2024

 

 

 

दिल्ली  । सोशल मीडिया पर  ट्रेंड कर रहा है। ट्विटरबाज के साथ लिख रहे हैं कि इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट को बैन किया जाए। तो आइए बताते हैं कि आखिर क्यों सोशल मीडिया पर अमेजन को बैन करने की मांग की जा रही है।
असल में अमेजन पर हिंदू की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर फुटमैच और टॉयलेट सीट बेच रहे हैं, जिसपर हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर लगी हुई है। सोशल मीडिया पर लोग इन्ही तस्वीरों को शेयर कर इस बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
अमेजन की इस हरकत की खबर जैसे ही यूजर्स को लगी भारत में उसका जमकर विरोध किया जा रहा है। लोग अमेजन से खरीदी गई चीजें लौटा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर लोगों को ये भी कहा जा रहा है कि आप अमेजन की अमेजन प्राइम वीडियो के ऐप को भी मत डाउनलोड कीजिए ।

दिल्ली । लोकसभा चुनाव में आखिरी दौर का मतदान रविवार को होना है. 23 मई को चुनाव के नतीजे आने हैं, लेकिन इससे पहले ही सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है ।  खबर है कि यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने थर्ड फ्रंट के नेताओं को चि्टठी लिखी है ।

नई दिल्ली । रेल विकास निगम लिमिटेड ने जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड को आने वाली रेल विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 89042 टन रेल आपूर्ति करने का कांट्रेक्ट दिया है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने इस आशय का आर्डर 8 मई 2019 को जारी किया है। इसकी कीमत लगभग 665 करोड़ रुपये आंकलित की जा रही है।  इस कांट्रैक्ट के हासिल होने पर जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक नौशाद अख्तर अंसारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में कंपनी के रेल बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बताया है। 

  इससे पहले, जुलाई 2018 में, जेएसपीएल ने भारतीय रेलवे को रेल की आपूर्ति के लिए पहली बार वैश्विक निविदा हासिल की। भारतीय रेलवे द्वारा मंगाई गई रेल की आपूर्ति के लिए पहले वैश्विक निविदा में 8 अग्रणी कंपनियों द्वारा बोली लगाई गई थी, जिसमें दुनिया के 7 शीर्ष निर्माता थे। वैश्विक निविदा के अनुसार, जेएसपीएल को लगभग एक लाख टन लंबी रेल की आपूर्ति करनी थी, जिसकी कीमत 568 करोड़ रुपये थी। यह आपूर्ति एक वर्ष की अवधि में भारतीय रेलवे को करनी थी। जेएसपीएल ने समय के साथ 4 महीने पहले ही रिकॉर्ड समय में डिलीवरी पूरी कर ली थी। इस वैश्विक निविदा के तहत 30000 टन रेल की आपूर्ति करने के लिए जेएसपीएल ने एक अतिरिक्त आॅर्डर हासिल किया। जेएसपीएल ने भारत में रेल के उत्पादन के लिए सेल के बाद दूसरा खिलाड़ी बनने के लिए 2003 में अपने रायगढ़ संयंत्र में भारत की सबसे आधुनिक रेल मिल स्थापित की थी।  
    ज्ञात हो कि, जेएसपीएल की रेल सबसे लंबी रेल में से एक है, जो प्लांट परिसर के भीतर किए गए फ्लैश बट वेल्डिंग के माध्यम से 480 मीटर रेल पैनल तक जा सकती है। जेएसपीएल में प्रति माह 50,000 से अधिक मीटरिक टन रेल की आपूर्ति करने की क्षमता है। कंपनी पहले ही ईरान, बांग्लादेश और कुछ अन्य जैसे देशों को रेल की आपूर्ति कर चुकी है। भारत में, जेएसपीएल ने भारतीय रेलवे और इसकी महत्वाकांक्षी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर परियोजनाओं की आपूर्ति की थी। जेएसपीएल हेड हार्डेन्ड रेल्स का पहला और एकमात्र निर्माता भी है।

 

v

दिल्ली ।  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि अगर मोदी ने ‘तपस्या’ की होती तो नफरत भरी टिप्पणी नहीं करते ।
अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “अगर उन्होंने (मोदी) 50 घंटों की भी तपस्या की होती तो वह इस तरह की नफरत भरी टिप्पणी नहीं करते.” वह मोदी के एक साक्षात्कार के दौरान आई टिप्पणी पर किए गए सवाल का जवाब दे रही थीं ।
मोदी ने अपने साक्षात्कार में कहा था कि यह 45 सालों की तपस्या है, जिसने उनकी यह छवि बनाई है, और इसमें खान मार्केट गैंग या लुटियन क्लब का योगदान नहीं है. कांग्रेस महासचिव ने यह भी दावा किया कि इस बार भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी. प्रियंका ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ मध्य दिल्ली के लोधी एस्टेट इलाके में स्थित मतदान केंद्र (विद्या भवन महाविद्यालय) में अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता, विशेषकर उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से खुश नहीं है ।

  • Samvad A
  • - RO No 12879/161 - "
  • RO No 12822/ 137 "
  • RO No 12879/161 "

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed