Sunday, 31 August 2025

 
दिल्ली। आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर ऐसी टिप्पणी की है जिसको लेकर बवाल मचना तय है।
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा की हिंदुत्व हर भारतीय का विचार है। इसलिए कभी भी बापू को अपने हिंदू होने पर शर्म का एहसास नहीं हुआ। भागवत ने आगे कहा कि गांधी जी ने कई बार कहा था कि मैं कट्टर सनातनी हिंदू हूं और कट्टर सनातनी हिंदू  होने के नाते मैं पूजा पाठ के अलग अलग तरीकों के भेद को मैं नहीं मानता हूं।
मोहन भागवत ने एनसीईआरटी के पूर्व चेयरमैन और शिक्षाविद जगमोहन सिंह राजपूत की लिखित पुस्तक ‘गांधी को समझने का यही समय’ के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही। ऐसा माना जा रहा है कि भागवत के इस बयान के बाद बवाल मचना तय है।

 
दिल्ली। बहुचर्चित निर्भया रेपकांड के दोषियों का डेथ वारंट टलने के बाद आज दिल्ली की अदालत फांसी पर दोषियों को लटकाने के लिए नयी तारीख का ऐलान कर सकती है।
गौरतलब है निर्भया के दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी करने की इजाजत सुप्रीम कोर्ट ने दे दी है। इस आदेेश के बाद निर्भया के माता-पिता ने मंगलवार को ही पटियाला हाउस कोर्ट में नया डेथ वारंट जारी करने के लिए आवेदन दायर किया है। जिस पर आज फैसला आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
एडिशनल सेशन जज धर्मेंद्र राणा ने आवेदन पर चारों दोषियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस याचिका पर आज सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि कोई गंभीर कानूनी अड़चन नहीं आई तो जज आज डेथ वारंट के लिए नयी तारीख की घोषणा कर सकते हैं।

दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत स्थिति में है। इसको लेकर किसी को फिक्र करने की जरूरत नहीं है।
वित्त मंत्री ने चेन्नई में उद्योग जगत से जुड़े लोगों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे मजबूत स्तर पर है और देश की मैक्रो इकॉनॉमिक्स अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार और एफडीआई निवेश अपने अधिकतम स्तर पर हैं। इसलिए देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
सीतारमण ने जानकारी देते हुए कहा कि एमएसएमई उद्यमियों तक पहुंचने के लिए कई योजनाओं को लाया जा रहा है। सरकार उद्योग जगत को राहत देने के लिए कई बेहतर योजनाएं लांच करने वाली है ।

 
ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो के 15वें एडिशन का आगाज़ 5 फरवरी से हो गया है. दुनिया भर से कार निर्माता नई से नई ऑटो टेक्नॉलोजी और खूबसूरत कारें लेकर आए हैं. कारों के इस जमावड़े के बीच रिलायंस जियो ने ‘कनेक्टेड व्हीकल इको सिस्टम’ पेश किया है. 4G कनेक्टिविटी पर आधारित इस इको सिस्टम में डिवाइसेज और प्लेटफॉर्म के साथ डेटा एनालिटिक्स की भी तकनीक प्रदर्शित की गई है ।
आपकी ड्राइविंग अच्छी है या खराब यह अब कनेक्टेड कार आपको बताएगी. डेशकैम के डाटा का विश्लेषण कर, ड्राइवर को कार ड्राइव करने में मदद भी करेगी. साथ ही जियो तकनीक से कनेक्टेड कार सड़क पर आने वाले खतरों से भी ड्राइवर को आगाह करेगी ताकी कीमती जिंदगिया बचाई जा सकें. जियो ने इस तकनीक को ‘एडवांस ड्राइवर असिसटेंट सिस्टम’ का नाम दिया है ।
रिलायंस जियो ने ‘ऑनबोर्ड डायग्नॉस्टिक कार कनेक्ट’ नाम का एक डिवाइस भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया है. यह कार के ऑन बोर्ड पोर्ट में आसानी से फिट हो जाता है. सिम से लैस यह डिवाइस कार को वाई-फाई जोन में बदल देगा. जिससे 8 मोबाइल या अन्य डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं ।
इसके अलावा कार के मल्टीपल सेंसर्स को भी इस डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. तो अब आप कार की हर एक हरकत को और उसके रखरखाव के बारे में इन्फॉर्मेशन को अपने मोबाइल पर देख सकेंगे ।
कार में कितना ईंधन बचा है या फिर कार का कोई दरवाजा तो नही खुला इसकी भी जानकारी आप तक आपकी कनेक्टेड कार पहुंचा देगी. कार को ट्रेक करना भी अब आसाना हो जाएगा. वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ इन्फोटेनमेंट तो मिलेगा ही.
रिलायंस जियो की यह तकनीक जियो की 4जी वोल्टी तकनीक पर चलेगी. ट्राई के मुताबिक जियो के 4जी तकनीक की कवरेज देश में सबसे अधिक है. कार मालिकों के अलावा इसका फायदा किराए की कारों का बड़ा कारोबार चलाने वाले व्यापारियों को भी होगा. जिन्हें कार की ट्रेकिंग के अलावा उसकी स्पीड, माइलेज का भी ध्यान रखना पड़ता है ।
 
R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed